ऋषिकेश बार एसोसिएशन ने सदस्यों को वार्षिक शुल्क माफ किया

बार एसोसिएशन ऋषिकेश की एक बैठक अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला की उपस्थिति में संपन्न हुई। जिसका संचालन महासचिव सुनील नवानी ने किया। बैठक में वार्षिक लेखा जोखा सदन में प्रस्तुत किया गया तथा सचिव द्वारा बताया गया कोरोना काल मे बार एसोसिएशन के सदस्यों को 6,50,000/- रुपये की सहायता दी गयी। इसके अतिरिक्त सदस्यों का वार्षिक शुल्क सर्वसम्मति से माफ किया गया और नये सदस्य बनाये गए। सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि बार एसोसिएशन ऋषिकेश मे अधिवक्तागणों के हित के लिए पांच लाख रूपये की एफडी बनाई गई। इसके अतिरिक्त बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन पैन्यूली को मुख्य चुनाव अधिकारी और सीवी हटवाल को सहायक चुनाव अधिकारी बनाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

पालिकाध्यक्ष मुनिकीरेती को ज्ञापन सौंप ‘‘आप’’ नेता ने की हाउस टैक्स माफ की मांग

आम आदमी पार्टी के नेता व बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट सूरत सिंह रौतेला ने पालिका अध्यक्ष मुनी की रेती को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए उन्होंने कोरोना का काल के दौरान जनता की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर क्षेत्र में हाउस टैक्स माफ करने की मांग की।

आज रौतेला ने अपने साथियों के साथ पालिकाध्यक्ष मुनी की रेती रोशन रतूड़ी को ज्ञापन दिया। बताया कि वर्ष 2020 मार्च माह से कोविड-19 कोरोनावायरस के फैल जाने से तथा संपूर्ण देश में लाॅकडाउन होने के कारण सभी लोग आर्थिक रूप से जूझ रहे हैं। इसी क्रम में नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के समस्त प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए घर का खर्च भी उठाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने ज्ञापन के जरिए पालिका अध्यक्ष से यह मांग की, कि वर्ष 2020-21 का हाउस टैक्स माफ किया जाए। ज्ञापन देने वालों निर्मल सिंह, राजेंद्र कलूड़ा, हरि प्रकाश गैरोला, लाल सिंह मटेला, सुमन, सपना, तेजू आदि मौजूद थे।