भाजपा प्रत्याशी के प्रचार ने पकड़ा जोर, डोर टू डोर किया प्रचार

ऋषिकेश से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने आज ऋषिकेश विधानसभा के हरिपुर कला क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है परिणामस्वरुप वह भारी अंतर से विधानसभा का चुनाव जीत रहे हैं। हरिपुर कला में जनसंपर्क के दौरान अग्रवाल ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, आश्रम और घरों में जाकर लोगों से क्षेत्र में हुए विकास कार्य के नाम पर वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा का ग्रामीण क्षेत्र भी शहरी क्षेत्र के तर्ज पर विकसित हुआ है विगत 5 वर्षों में अनवरत अभूतपूर्व विकास के कार्य हुए है। अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा से जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं उन्हें और मुझे एक तराजू में तोला जाए। जिस व्यक्ति ने लगातार जनता के सुख-दुख में खड़े होकर जनता के बीच में रहे हो विकास के कार्य करवाए हैं उसे जनता अपना वोट दें।
वहीं, इंदिरानगर, चंद्रेश्वर नगर, शिवाजी नगर, खदरी के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर स्थानीय लोगों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा है कि उन्होंने हमेशा जनता के साथ क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाया है। जनता को दिए वादे के अनुसार विकास के कार्यों को धरातल पर उतारा है और अब जनता का समर्थन व आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में मुझे प्राप्त होगा।

पहले दिन 9 नामांकन पत्र बिके, भरा एक भी नही

विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन ऋषिकेश विस सीट से किसी भी राजनैतिक दल के प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया। छह लोगों ने नौ नामांकन प्रपत्र तहसील से लिए हैं।
शुक्रवार को पहले दिन तहसील में कोई भी प्रत्याशी नामांकन के लिए नहीं पहुंचा। इस दौरान प्रशासन की ओर से नामांकन प्रक्रिया की तमाम व्यवस्थाएं अपनी ओर से पूरी रखी गई थी। पुलिस फोर्स भी मौके पर तैनात रहीं। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार डा. अमृता शर्मा ने बताया कि जिन छह लोगों ने नौ नामाकंन प्रपत्र लिए हैं। उनमें अकाली दल मान के जगजीत सिंह, उत्तराखंड जनता पार्टी से अनूप सिंह राणा, भूपेंद्र कुकरेती ने निर्दलीय, संजय श्रीवास्तव ने न्याय धर्म सभा, अमित कुमार वत्स ने बीजेपी, लालमणि रतूड़ी ने आप के प्रत्याशी के लिए नामांकन प्रपत्र लिया है। शुक्रवार को एक भी नामाकंन प्रपत्र नहीं भरा गया है।