कांग्रेस 4 से 5 विधानसभाओं के बदल सकती है प्रत्याशी

उत्तराखंड कांग्रेस से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है कि सोमवार को कांग्रेस ने जिन 11 विधानसभाओं में अपने प्रत्याशी घोषित किये थे उनमें 4 से 5 सीटों में बदलाव किये जाने के संकेत मिल रहे है। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है कि लगभग 4 से 5 सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी को बदल सकती है। सूत्र बताते हैं कि इनमें लालकुआं, कालाढूंगी, ऋषिकेश और डोईवाला विधानसभा में प्रत्याशियों के नामों में बड़ा बदलाव हो सकता है। वहीं, हरीश रावत की भी सीट भी बदले जाने की चर्चा है। इसके पीछे रणजीत रावत का चुनाव लड़ने का अडिग इरादा बताया जा रहा है। हालांकि कांग्रेस से जुड़े सूत्र बतातें है कि अगर हरीश रावत की सीट बदली गई तो चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा, जिसका सही संदेश नही जायेगा।

कांग्रेस प्रत्याशी चयन समिति पहुंची देहरादून, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस प्रत्याशी चयन समिति के अध्यक्ष अविनाश पांडेय, सदस्य डॉ. अजोय कुमार व सदस्य विरेंद्र राठौर सहित प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, सह प्रभारी दीपिका पांडेय व राजेश धर्माणी का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया।
एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस चुनावी समर में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं उसी परिपेक्ष में आज विधानसभा चुनाव 2022 के प्रत्याशी चयन समिति उत्तराखंड पहुंची है। आज चुनाव कोर कमेटी कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्षों प्रकोष्ठों व अनुसांगिक संगठनों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर विचार विमर्श करेगी।
रमोला ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर है आमजन भाजपा के कुशासन से परेशान है और कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है परन्तु भाजपा आज भी अपने आप में उलझी पड़ी है। इससे स्पष्ट है कि भाजपा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है इसीलिय चुनाव के चंद महीने बचे होने के बाद भी प्रत्याशी चयन प्रक्रिया में पिछड़ गये हैं।
स्वागत कार्यक्रम में विधायक काजी निज़ामुद्दीन, प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, आईटी विभाग के प्रदेश महासचिव दीपक जाटव, सतपाल ब्रह्मचारी, दीप शर्मा, गौरव चौधरी, मोहित शर्मा, अनिल भास्कर, हिमांशु बहुगुणा, हिमांशु जाटव, आदित्य झा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।