खुले में शौच को लेकर चलाया अभियान

ऋषिकेश।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पालिका ऋषिकेश ने चन्द्रभागा नगर में जागरुकता अभियान चलाया। पालिका की टीम न लोगों से खुले में शौच न करने की अपील की। इस दौरान सार्वजिक शौचालयों का उपयोग करने की सलाह दी गई। टीम ने सरकार द्वारा निजी शौचालयों का निर्माण कराने की जानकारी भी लोगों को दी। बताया कि इस ओर लाभार्थी पालिका में आवेदन कर सकता है। टीम में सुपरवाइजर नरेश खैरवाल, जितेन्द्र, विनोद आदि शामिल रहे।

नियमितिकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर है लाइनमैन

ऋषिकेश।
नगर पालिका ऋषिकेश में लाइनमैनों की हड़ताल का असर दिखने लगा है। हड़ताल के चलते स्ट्रीट लाईटें न जलने से कई मोहल्लों में अंधेरा छाने लगा है। नियमितिकरण की मांग को पालिका के लाइनमैन हड़ताल पर है।

105

नगर पालिका के लाइनमैन शंभू प्रसाद कोठारी, आशाराम भट्ट व शंभू प्रसाद भट्ट मंगलवार को भी हड़ताल पर रहे। इससे नगर पालिका में हररोज आने वाली शिकायतों का निदान नहीं हो पाया। खराब स्ट्रीट लाइटों के ठीक न होने से लोग परेशान है। मंगलवार को ढाई सौ से अधिक खराब स्ट्रीट लाइटें ठीक नहीं हो पाई। जिन्हें ठीक करने का जिम्मा तीनों लाइनमैन के कंधे पर है। तीनों लाइनमैन का कहना है कि वर्ष 1984 से पालिका में कार्यरत है। लेकिन अभीतक नियमितिकरण नहीं हो पाया है।