भालू की पित्त की थैली के साथ तस्कर गिरफ्तार

ऋषिकेश।
एसओजी और मुनिकीरेती पुलिस ने भालू की पित्त की थैली के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। दो सौ ग्राम पित्त की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 16 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर एक व्यक्ति को भालू की दो पित्त के साथ धर दबोचा। रविवार को थाना मुनिकीरेती में सीओ नरेन्द्रनगर गोविन्द बल्लभ पांडे ने पत्रकारों जानकारी दी। बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसओजी टिहरी और मुनिकीरेती पुलिस ने ब्रह्मानंद तिराहे के पास जाल बिछाया। मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर संदिग्ध दिख रहे व्यक्ति को पुलिस ने रोका तो वह भागने लगा। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की और थाने ले आयी। 103
पूछताछ में आरोपी की पहचान गैरसैंण निवासी हुकुम सिंह के रूप में हुई है। उसके पास भालू की दो पित्त की थैली बरामद हुई। इसका वजन 200 ग्राम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 16 लाख रुपये बताई जा रही है। अभियुक्त ने बताया कि देहरादून में किसी को पित्त की थैली की डिलीवरी देनी थी। टीम में कोतवाल रवि कुमार सैनी, एसओजी प्रभारी अबुल कलाम, एसआई मनोज शर्मा, योगेंद्र चौहान, मोहित सैलानी, भानु प्रकाश, उबेदउल्ला, प्रशांत, नरेश तोमर आदि शामिल थे।