राजकीय प्राथमिक विद्यालय भट्टोंवाला की प्रधानाचार्य द्वारा जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान को भट्टोंवाला विद्यालय की विभिन्न समस्या से अवगत कराया गया। जिसे देखते हुए जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने विद्यालय के सौंदर्यकरण व मरम्मत के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।
स्कूल का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत की। जिन बच्चों के पास गरम स्वेटर व जूते नहीं थे, उनके लिए उन्होंने व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
इस दौरान उनके साथ उप प्रधान आशु पोखरियाल, ग्राम पंचायत सदस्य संजय राणा, रविंद्र रमोला, विनीत रागढ़ पूर्व सैनिक, प्रीतम युवा मंगल दल अध्यक्ष व संगीता राणा महिला मंगल दल अध्यक्ष उपस्थित रहे।
Tag: District Panchayat Dehradun
जिला पंचायत सदस्य ने खुले मंच से विकास कार्यों को स्वीकृति दी
ग्राम सभा खदरी खड़कमाफ के विनोद विहार कॉलोनी में जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान द्वारा आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ, श्यामपुर में हुए कार्य एवं होने वाले कार्यों का विवरण रखा गया। उन्होंने खदरी खड़कमाफ में सड़क निर्माण कार्य 750000 रुपये, खदरी प्राकृतिक स्रोत का निर्माण व सौंदर्य करण 500000 रुपये, खदरी प्राथमिक विद्यालय व स्कूलों का सौंदर्य करण 650000 रुपये, खदरी साइन बोर्ड 200000 रुपये, राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ में बालिका शौचालय के लिए 500000 रुपये तथा इंटर कॉलेज की मरम्मत के लिए 500000 रुपये, ग्राम सभा श्यामपुर में 1100000 रुपये की विभिन्न मार्ग निर्माण कार्य, 200000 रुपये साइन बोर्ड के कार्यों की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में संजीव चौहान द्वारा गौ सेवा कर रहे नरेंद्र पुंडीर, लॉकडाउन के कारण घर आकर अपना होटल खोलने वाले प्रवीण चौहान, स्पोर्ट्स खेल रहे अंकित नेगी व टीम, फल सब्जी विक्रेता ममता देवी, नाई का काम कर रहे सोनू, कबाड़ी का काम कर रहे मोहन कुमार को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही लखनऊ में तीरंदाजी प्रतियोगिता में खदरी ग्राम सभा का नाम बढ़ाने वाले तथा गोल्ड मेडल पाने वाले अर्पित जेठूडी को भी सम्मानित किया गया। वहीं, गुमानीवाला कीर्तन मंडली टीम तथा भल्ला फार्म कीर्तन मंडली टीम को कीर्तन का सामान दिया गया।
कार्यक्रम में रसिक महाराज, प्रधान संगीता थपलियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली, लकी राम जोशी, कांता प्रसाद कंडवाल, लक्ष्मण सिंह चौहान, स्वरूप सिंह पुंडीर, नागेंद्र, कमला नेगी, कुसुम जोशी, मधु पोखरियाल, मधु भट्ट, मानवेंद्र कंडारी व सभी ग्राम पंचायत सदस्य, महिला मंगल दल अध्यक्ष, युवा मंगल दल अध्यक्ष उपस्थित रहे।।