अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से हो रही नशीले पदार्थों की तस्करी

पीएम मोदी को स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा पत्र
देहरादून।
प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, आयुष एवं आयुष शिक्षा, समाज कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग एवं अर्द्ध सैनिक कल्याण मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि वर्तमान में कुछ पड़ोसी देशों द्वारा मादक (स्मैक आदि) नशीले पदार्थों की तस्करी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से बड़ी मात्रा में की जा रही है, जिससे देश के अनेकों राज्य इन मादक नशीले पदार्थों की गिरफ्त में हैं और बड़ी तादात में देश का युवा इन नशीले पदार्थों के चंगुल में फंसता जा रहा है और भावी पीढ़ी को तेजी से कुप्रभावित कर रहा है, जिससे अनेकों परिवारों का आस्तित्व ही संकट में पड़ता जा रहा है।
नेगी ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि देश में मादक (स्मैक आदि) नशीले खतरनाक पदार्थों को अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर ही रोकने के प्रभावी एवं कारगर उपाय तत्काल किये जायें ताकि देश के भविष्य के कर्णधारों को नशे की लत से मुक्त रखा जा सके। साथ ही इस जहर को फैलाने वाले गिरोहों की धर-पकड़ कर कठोर से कठोर कार्यवाही करते हुए नशीले खतरनाक पदार्थों को देश के विभिन्न राज्यों के जड़ से समाप्त किया जा सके। गम्भीर विषय पर नेगी ने प्रधानमंत्री जी से तत्काल जनहित में कठोर निर्णय लेने की अपेक्षा की है। अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं को मादक (स्मैक आदि) खतरनाक नशीले पदार्थों आमद को रोकने के साथ ही इस नशे के करोबार में लिप्तों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करने का निर्णय भी लेने को कहा तथा इस संवेदनशील एवं गम्भीर विषय (मादक, स्मैक आदि खतरनाक नशीले पदार्थों) के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाये जाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर फौरी तौर पर पहल किये जाने की अपेक्षा की है।