पूर्व प्रधान ने भाजपा को कहा अलविदा, कांग्रेस की सदस्यता ली

ग्राम सभा वीरपुर खुर्द के पूर्व प्रधान गिरीश चंद्र ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला के समर्थन में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान उन्होंने बताया कि भाजपा से नाखुश होकर पूर्व प्रधान गिरीश चंद ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने पूर्व प्रधान गिरीश चंद और उनके समर्थकों को मालाएं पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई, कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि विधानसभा ऋषिकेश में परिवर्तन निश्चित है। रमोला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है सभी वर्गों सभी संगठनों के लोग उनसे जुड़ रहे हैं और कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की रीती नीतियों से प्रभावित होकर अन्य दलों के लोग कांग्रेस परिवार में शामिल हो रहे हैं।
पूर्व प्रधान गिरीश चंद ने कहा कि विधानसभा ऋषिकेश में भाजपा के कार्यकर्ताओं की स्थिति दयनीय है स्थानीय विधायक द्वारा कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं किया जाता, 15 साल से राज कर रहे हैं विधायक को सत्ता से बाहर फेंकने के लिए क्षेत्र की जनता तैयार है। ग्रामीण क्षेत्र खासकर वीरपुर खुर्द के साथ स्थानीय विधायक द्वारा सौतेला व्यवहार किया गया है। पूर्व प्रधान ने दर्जनों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल होना गर्व की बात कही है। उन्होंने अपने समर्थकों से आगामी विधानसभा चुनाव में जयेंद्र रमोला को जीतने के लिए कमर कस कर मेहनत करने के लिए आह्वान किया है।

रमोला दावा-परिवर्तन के नाम पर कांग्रेस को मिल रहा अपार समर्थन

कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला और कांग्रेस जनों ने नई बस्ती रायवाला, श्यामपुर, 20 बीघा, शिवाजी नगर, बनखंडी, शांति नगर वह अन्य विभिन्न क्षेत्रों में परिवर्तन का नारा देते डोर टू डोर जनसंपर्क कर आम जनमानस से आगामी 14 फरवरी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने दावा किया कि जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है प्रदेश में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। रमोला ने कहा कि ऋषिकेश के सभी क्षेत्रों वर्गों से कांग्रेस पार्टी को समर्थन मिल रहा है प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने पर ऋषिकेश का विकास करने की बात कही। रमोला ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक केंद्र की योजनाओं को अपनी योजनाएं बता कर लोगों से वोट मांग रहे हैं उन्हें भ्रमित करने का काम कर रहे हैं परंतु जनता जागरूक है वह विधायक से 15 साल में क्षेत्र के लिए किए गए कार्यों का लेखा-जोखा मांग रहे हैं जिसे बताने में वह नाकाम साबित हो रहे हैं, क्षेत्रीय विधायक ने ऋषिकेश की जनता को 15 सालों में विकास के नाम पर ठगने का काम किया है, इस बार ऋषिकेश की जनता उन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार है ऋषिकेश में कांग्रेस जीत की ओर अग्रसर है।
कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस को पूर्ण समर्थन मिल रहा है, आम जनता भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान है महंगाई बेरोजगारी चरम पर है उत्तराखंड में परिवर्तन की लहर है, उत्तराखंड की जनता प्रदेश में और ऋषिकेश में परिवर्तन कर कांग्रेस को सेवा करने का अवसर जरूर प्रदान करेगी। 15 साल से सत्ता का सुख भोग रहे स्थानीय विधायक को अब जनता नकार रही है जहां जहां जनसंपर्क के लिए जा रहे हैं लोग उन्हें वापस भगा रहे हैं।
जनसंपर्क के दौरान सविता शर्मा, देवेन्द्र रावत, मुकेश मनोड़ी, मुकेश पांडेय, जयपाल चौहान, विक्रम जेठूरी, दिनेश पंवार, पवन रावत, मनोज चौहान, सरोप सिंह पुंडीर, दीपक रायल, भारत लखेड़ा, संजय रावत, हरीश शर्मा, आलोक ध्यानी, नंदिता अशवल, नरेंद्र कोठारी, अल्का क्षेत्री, दीपा चमोली, निर्मल बेलवाल, वैष्णवी, लक्ष्मी कांत, सुरेंद्र सेमवाल आदि मौजूद रहे।

जयेन्द्र रमोला को व्यापारियों ने दिया समर्थन

कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला को सभी वर्गों संगठनों का समर्थन मिलता जा रहा ह। इसी क्रम में विधानसभा ऋषिकेश के व्यापारियों ने भरत मंदिर झंडा चौक में जयेंद्र रमोला का समर्थन देने के लिए बैठक का आयोजन किया। जिसमें सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर एकमत में जयेंद्र रमोला का समर्थन देने का वादा किया।
व्यापारियों को संबोधित करते हुए जयेंद्र रमोला ने सभी व्यापारियों का समर्थन देने को आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि उनसे धन की अपेक्षा ना करते हुए उनसे आशीर्वाद रूपी तन और मन की अपेक्षा करता हूं। रमोला ने कहा कि कांग्रेस को सभी वर्गों का, सभी संगठनों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। रमोला ने बताया कि व्यापारी भाई जो कि भाजपा के जनविरोधी नीतियों से परेशान हैं वे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लाने को तैयार हैं। भाजपा सरकार ने व्यापारियों को प्रताड़ित करने का काम किया हैं कभी जीएसटी बढ़ा देना कभी कपड़े में भी जीएसटी लगा देना, सभी व्यापारी भाजपा सरकार से नाखुश हैं। कांग्रेसी सरकार ने हमेशा व्यापारियों के लिए सजग नीतियां बनाने में जोर दिया है। व्यापारियों का समर्थन पाकर जयेन्द्र रमोला ने सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया।
हर्ष वर्धन शर्मा ने कहा कि सभी प्रकार के धार्मिक सामाजिक आयोजन में व्यापारी समाज ने आर्थिक सहयोग किया एवं सरकार के राजस्व में सबसे बड़ा योगदान व्यापारियों का होता है एवं व्यापारी किसी भी सरकार की रीड की हड्डी माना जाता है इसके बावजूद भाजपा की सरकार में सबसे ज्यादा उपेक्षा व्यापारी समाज की जा रही है। 15 साल से स्थानीय विधायक द्वारा ऋषिकेश में पार्किंग की समस्या को दुरुस्त नहीं किया गया हर चुनाव में उनका एक ही घोषणा पत्र रहता है जिन्हें कभी पूरा नहीं करते इस बार व्यापारी एवं सभी प्रकार के संगठन आम जनता स्थानीय विधायक को हटाने को तैयार है।
बैठक में वरिष्ठ व्यापारी राजीव मोहन, सूरज गुलाटी, मनोज कालड़ा, महासंघ महामंत्री अखिलेश मित्तल, अजय गर्ग, राजकुमार तलवार, दीपक बंसल, मानव जौहर, निशांत मलिक, मदन नागपाल, विवेक वर्मा, मनोज पंवार, राकेश मिया, रमन अरोड़ा, संजय पंवार, राजीव पावा आदि सैकड़ों शहर के वरिष्ठ व्यापारी मौजूद रहे।

रमोला का आरोप-शुन्य विकास कार्य को विकास बता रहे विधायक

कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम सभा खैरी कला में जनसंपर्क कर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान खैरी कला में जयेन्द्र रमोलाा को समर्थन देने के लिए भारी भीड़ जुट पड़ी, ग्रामीण में जयेन्द्र रामोल के साथ जुड़कर जनसंपर्क करने लगे।
कांग्रेसी प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान आम जनमानस का कांग्रेस को भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है, ये निश्चित ही यह दर्शाता है कि प्रदेश में ओर विधानसभा ऋषिकेश में लोग परिवर्तन चाहते हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर उत्तराखंड में परिवर्तन लाना चाहते है।
15 साल से विधानसभा ऋषिकेश का विकास शून्य के बराबर हुआ है मुख्य तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय विधायक द्वारा क्षेत्र हित में कोई विकास कार्य नहीं किए हैं। रमोला ने कहा कि कांग्रेस को आशीर्वाद देकर जनता उन्हें सेवा करने का मौका जरूर देगी। क्योंकि जनता भाजपा सरकार द्वारा महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त हो चुकी है पिछले पिछले 15 सालों में ऋषिकेश की जनता ने बहुत सहा है परंतु अब और नहीं जनता भाजपा को सबक सिखा कर रहेगी।
कांग्रेस नेता दिनेश पंवार कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर है और यह परिवर्तन की लहर है, आम जनमानस का अपार स्नेह कांग्रेस को भरपूर मिल रहा है, विधानसभा ऋषिकेश में 15 सालों से सत्ता में राज कर रहे प्रोटोकॉल विधायक द्वारा क्षेत्र की जनता के साथ विकास के नाम पर खिलवाड़ हुआ है, अब ऋषिकेश की जनता निकम्मी भाजपा सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता से उखाड़ फेंकेगी।