सैनिक सम्मान यात्रा के ऋषिकेश पहुंचने पर शहीदों के घरों से मिट्टी एकत्र की गई

सैन्य धाम निर्माण के लिए शहीद सैनिक परिजनों को घर से मिट्टी एकत्रित करने के लिए ऋषिकेश पहुंची सैनिक सम्मान यात्रा के अवसर पर श्यामपुर गोविंदपुरम में शहीद शार्दुल सिंह नेगी के घर पर पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद के घर से यात्रा कलश में मिट्टी डाली।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि देव भूमि उत्तराखंड ने देश की आन बान और शान के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। प्रथम विश्व युद्ध से लेकर स्वतन्त्रता संग्राम, भारत-पाकिस्तान युद्ध, कारगिल युद्ध एवं देश की सीमाओं की रक्षा के लिए इस प्रदेश के अनेक सैनिकों ने अपनी शहादत दी है, ऐसे सभी सैनिकों और उनके परिजनों के त्याग के बल पर आज यह देश सुरक्षित है।
इस अवसर पर विस अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड को वीरभूमि भी कहा जाता है। शहीद हुए सैनिकों की शहादत को स्मृति के रूप में संजोने के लिए उत्तराखंड में सैनिक धाम बनाने का निर्णय लिया गया है। इस सैनिक धाम के निर्माण के लिए शहीदों के आंगन से मिटटी एकत्रित कर सैनिक धाम के निर्माण के उपयोग में लायी जायेगी, जो भावनात्मक रूप से बहुत ही सराहनीय निर्णय है।
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश के अनेक वीर सैनिकों ने देश की सीमाओं की सुरक्षा हेतु अपने प्राणों की आहूति दी है, इसलिए उन सभी सैनिकों के आंगन की मिटटी उपयोग में लायी जायेगी ताकि हमारे वीर शहीद सैनिकों स्मृति हमेशा हमेशा बनी रहे.। इस अवसर पर शहीद सम्मान यात्रा ने ऋषिकेश के विभिन्न सैनिकों के घर जाकर मिट्टी एकत्रित की।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, जिला मीडिया प्रभारी राजेश जुगलान, जिला मीडिया सह प्रभारी नीलम चमोली काला, कर्नल सीएस बिष्ट, कैप्टन भगवान सिंह राणा, कैप्टन बांकेलाल पांडे मेजर विनोद कुमार मेजर सूबेदार आनंद सिंह नेगी वीरेंद्र सिंह रावत, लेफ्टिनेंट सुधीर कुमार शाही, कलम सिंह सजवान, हरि सिंह खत्री, हवलदार पूरन सिंह कैंतूरा, नायब सूबेदार भगीरथ सती, हवलदार कुमार सिंह पाल आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

जन संवाद कार्यक्रम में विस अध्यक्ष ने विकास कार्यों को साझा किया

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खदरी खड़कमाफ में रविवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जनता से संवाद कार्यक्रम के दौरान खदरी खड़कमाफ ग्राम पंचायत के लिए विधायक निधि से आंतरिक मोटर मार्गों के लिए आठ लाख रुपए की घोषणा की है।
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि खदरी खड़क माफ में 12 करोड रुपए की लागत से जल संस्थान द्वारा खड़कमाफ पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है। 13 लाख रुपए की लागत से खदरी खडकमाफ पाइप लाइन का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा है कि शिक्षा विभाग द्वारा 15 लाख रुपए की लागत से राजकीय इंटर कॉलेज खदरी मे सभागार एवं कक्ष का निर्माण किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सिंचाई विभाग के माध्यम से राजकीय पॉलिटेक्निक खदरी के पास सुरक्षा दीवार का कार्य 20 लाख रुपए की लागत से पूर्ण किया गया। विधायक निधि से 80 लाख रुपए की लागत से ग्राम सभा के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में आंतरिक सीसी रोड निर्माण, विद्यालय में रसोईघर, दुर्गा मंदिर में निर्माण कार्य, जबकि 250 से अधिक एलईडी स्ट्रीट लाइट लगवाई गई है जिससे क्षेत्र में रात्रि के समय लोगों को आवागमन में सुविधा हो रही है। उन्होंने कहा है कि विद्यालय कंप्यूटर सेट, फर्नीचर, विद्यालय कक्ष आदि कार्य करवाए गए है।
उन्होंने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 300 से अधिक लोगों को 15 लाख से अधिक की धनराशि केवल खड़क माफ खदरी ग्राम पंचायत के जरूरतमंदों को दी गई है। क्षेत्र का विकास अनवरत चलने वाली प्रक्रिया और जो निरंतर चलती रहेगी। अग्रवाल ने कहा है कि कार्य की गुणवत्ता के लिए हमेशा अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है साथ ही स्थानीय जनमानस भी सजग प्रहरी की तरह अपनी भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय जनता ने विकास कार्यों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का सम्मान भी किया जबकि अनेक समस्याओं का श्री अग्रवाल ने मौके पर ही निस्तारण भी किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के श्यामपुर के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, पूर्व प्रधान स्वरूप सिंह पुंडीर, राम रतन रतुडी, मानवेंद्र कंडारी, राजेंद्र चौहान, मुन्ना रावत, गौतम राणा, आशा पंवार, सरोज भटट, कृष्णा बिष्ट, ज्योति राणा आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

जिला योजना समिति के सदस्य निर्वाचित होने पर पार्षदों का अभिनन्दन

जिला योजना समिति देहरादून के सदस्य के रूप में नगर निगम ऋषिकेश से पार्षद विकास तेवतिया एवं लव कांबोज के निर्वाचित होने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दोनों पार्षदों को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी। साथ ही दोनों ही सदस्यों ने विस अध्यक्ष अग्रवाल का आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्र में विकास के कार्य को गति देने का आश्वासन दिया।
बैराज स्थित कैंप कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष सहित उपस्थित कई अन्य पार्षदों ने खुशी जताते हुए विकास तेवतिया एवं लव कांबोज को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिला योजना समिति के सदस्यों के समर्थन व सहयोग से जिले के विकास में अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचित हुए नगर निगम पार्षद कि अभी तक केवल अपने क्षेत्र के विकास की भूमिका थी परंतु अब जिले के विकास से संबंधित योजनाओं को लेकर भी इनकी जिम्मेदारी और भी अधिक बढ़ गई है। विधानसभा अध्यक्ष ने आशा जताई है कि दोनों पार्षद जिला योजना समिति के सदस्य के रूप में अपने कर्तव्य एवं जिम्मेदारी का ईमानदारी एवं परिश्रम से निर्वहन करेंगे।
इस अवसर पर विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा है कि जिला योजना में सदस्य निर्वाचित होने पर निश्चित रूप से ऋषिकेश विधानसभा में ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले विकास के कार्यों को गति मिलेगी। अग्रवाल ने कहा है कि दोनों ही नगर निगम के अनुभवी पार्षद है और कार्य का अच्छा अनुभव है। उन्होंने दोनों ही निर्वाचित सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि उनकी ओर से विकास के कार्यों के लिए हमेशा सहयोग रहा है और आगे भी मिलता रहेगा
इस अवसर पर ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, नगर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम, प्रदीप कोहली, तनु तेवतिया, राजेश दिवाकर, शारदा सिंह, मंडल महामंत्री सुमित पंवार, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र रावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

कृषि कानून रद्द होने पर आम आदमी पार्टी ने हर्ष जताया

केंद्र के तीन नए विवादित कृषि कानून रद्द होने पर आम आदमी पार्टी ने हर्ष जताया है। इस खुशी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोगीवाला माफी स्थित गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद मिठाईयां वितरित कर जश्न मनाया।
इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने कहा कि देश के किसानों की मांगों एवं लंबे आंदोलन के आगे आखिरकार केंद्र की मोदी सरकार को झुकना ही पड़ा। केंद्र सरकार का बैक फुट पर आकर कृषि कानून को वापस लेने का निर्णय देश के किसानों की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरू से ही कृषि कानून के विरोध में थी। इसके लिए पार्टी की ओर से किसानों को हर संभव समर्थन भी दिया गया था।
पार्टी के विधानसभा प्रभारी नेगी ने कहा कि यदि केंद्र सरकार की आंखें इस और जल्दी खुल जाती तो 700 किसानों की जान बचाई जा सकती थी फिर भी, यह बड़ा कदम है। शायद भारत के इतिहास में पहली बार, सरकार एक आंदोलन के कारण तीन कानून वापस ले रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को उन तमाम किसान परिवारों से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने इस आंदोलन की वजह से अपनी जान गंवाई। सरकार का किसानों के साथ एक साल तक ऐसा व्यवहार करना गलत था। खुशी जताने वालों में संगठन मंत्री दिनेश असवाल, सह संगठन मंत्री दिनेश कुलियाल, किसान मोर्चा अध्यक्ष गुरुप्रीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष चंद्रमोहन भट्ट, सोशल मीडिया प्रभारी सुनील सेमवाल, अधिवक्ता लालमणि रतूड़ी, देवराज नेगी, अंग्रेज कुमाई, जय प्रकाश भट्ट, प्रभात झा, अश्वनी सिंह, सरदार कुलवीर सिंह, परमजीत सिंह, सरदार कर्म सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

कांग्रेस बूथ कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर की तैयारियां जांची

ऋषिकेश में शनिवार को श्रीभरत मंदिर परिसर में कांग्रेस बूथ कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। जिसमें ऋषिकेश के 171 बूथों के कांग्रेस कार्यकर्ता प्रशिक्षण लेंगे।
शुक्रवार को श्री भरत मन्दिर परिसर झण्डा चौक में कांग्रेस पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। कांग्रेस के प्रदेश चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम के अध्यक्ष विजय सारस्वत ने कहा कि बूथ स्तर तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर उन्हें बूथ के कार्यों के बारे में प्रशिक्षण व जानकारियां दी जा रही है। कहा कि 20 नवंबर को श्रीभरत मंदिर परिसर में ऋषिकेश विधानसभा के बूथ प्रशिक्षण शिविर होगा। जिसमें ऋषिकेश के 171 बूथों के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण लेगें। प्रशिक्षण शिविर के संयोजक जयेन्द्र रमोला ने बताया कि तैयारियों को पूर्ण कर ली गयी हैं। मौक़े पर डा. केएस राणा, जय सिंह रावत, महंत विनय सारस्वत, पार्षद राकेश मिंया, वरूण शर्मा आदि उपस्थित थे।

नानक देव के प्रकाश पर्व पर गुरुदारों में आर्शीवाद लिया

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सिख धर्म के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व के अवसर पर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गुरुद्वारों (हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा, गुरुसिंह सभा गुरुद्वारा, नानक निवास, निर्मल आश्रम गुरुद्वारा, गुरुद्वारा सिंह सभा श्यामपुर, गुरुद्वारा सिंह सभा जोगीवाला माफ़ी छिद्दरवाला) पर माथा टेका और प्रातः 8 बजे प्रभात फेरी से लेकर दोपहर सेवा कर लंगर का प्रसाद ग्रहण तक विभिन्न कार्यक्रमों में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
खरोला ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने वहम, जात पात तथा भ्रम की भावना से ऊपर उठकर मानवता की सेवा करने को प्रेरित किया था। इसके साथ ही उन्होंने इंसानियत के धर्म की पालना करने का संदेश दिया था। जिस पर चलकर जीवन को कृतार्थ किया जा सकता है।
इस मौके पर सरदार जगजीत सिंह, सरदार मंगा सिंह, राजेन्द्र गैरोला, अभिषेक शर्मा, परवीन बिष्ट भी कार्यक्रमों में मौजूद रहे।

कांग्रेस का बूथ जीतने पर फोकस, चुनाव जीतने लिए कर रहे मेहनत

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश प्रभारी के दिशा निर्देशानुसार उत्तराखंड कांग्रेस के तत्वावधान में 20 नवम्बर को प्रदेश भर में आयोजित बूथ ट्रेनिग कार्यक्रम के तहत आज देहरादून रोड स्थित कार्यलय में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियो ने बूथ ट्रेनिंग कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की।
खरोला ने कहा कि बूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर के दौरान उन्हें कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुचाने के लिये और चुनाव के दौरान और बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत प्रबंधन के लिए पशिक्षण दिया जाएगा।
खरोला ने कहा कि कोई भी चुनाव बिना बूथ की मजबूती के नही जीता जा सकता है। अगर हमारा बूथ मजबूत होगा तो हम विजय जरूर होगे।
बूथ प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक विजय सारस्वत ने जानकारी देते हुए कहा कि 20 नवम्बर को प्रातः 10 बजे जय राम आश्रम में बूथ प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन किया जाएगा जिसमे ऋषिकेश विधानसभा के समस्त 171 बूथों के कांग्रेस जन मौजूद होंगे। सारस्वत ने कहा के दिल्ली से प्रशिक्षण देने आने वाली टीम में कुछ ऐसे प्रशिक्षित लोग होंगे जो पूरे भारतवर्ष में जाकर विशेष तरीके से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का कार्य कर रहे हैं जिसमें विशेष तौर पर ऋषिकेश के प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के सह प्रभारी दीपिका पांडे सिंह भी मौजूद रहेंगी।
बैठक में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, डॉ. केएस राणा, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, मनोज गुसाईं, लल्लन राजभर, विजयपाल रावत, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय सारस्वत, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, पार्षद नेता प्रतिपक्ष मनीष शर्मा, संजय गुप्ता, राकेश सिंह, देवेंद्र प्रजापति, सोनू पांडे आदि मौजूद रहे।

रोडवेज की खस्ताहाल के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार-राजे नेगी

एक तरफ यात्री बसों के लिए परेशान हैं तो दूसरी ओर दर्जनों बसे गैराज में मरम्मत व सर्विसिंग की राह निहार रही हैं। मामला यहीं तक ही सीमित नही है कुछ बसों को रोड़वेज की इनकम बढाने के चक्कर में देहरादून के एक निजी कालेज में लगा दिया गया है। इस हाल में है अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश का रोड़वेज डिपो। कोरोनाकाल के शुरू होने के बाद से ऋषिकेश डिपो में बसो और कर्मचारियों का टोटा लगातार बना हुआ है। इसकी वजह से कई रूटों की सर्विस बुरी तरह प्रभावित हो रही है। खासतौर पर ऋषिकेश से सटे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग रोड़वेज की लचर सर्विस से बेहद परेशान हैं।
इस गंभीर मामले पर आम आदमी पार्टी ने आवाज बुलंद की है। पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने हरिद्वार रोड़ स्थित पार्टी कार्यालय से जारी बयान में कहा कि ऋषिकेश में जिम्मेदारों की उदासीनता से रोडवेज का सफर बेहद मुश्किल भरा होता जा रहा है। इन दिनों सुविधाओं को लेकर जहां रोडवेज बसों के लिए यात्री बस स्टैंड पर परेशान देखे जा सकते हैं। वहीं स्थिति यह है कि हर रोज परिवहन निगम की दर्जनों बसें कार्यशाला में खड़ी देखी जा रही हैं। संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद भी जिम्मेदारों की मनमानी और लापरवाही के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। कुछ बसों को देहरादून के निजी कालेजों में लगाया गया है जिसकी वजह से नेपाली फार्म से देहरादून रोजाना आवागमन करने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि रोड़वेज की गलत नीतियों की वजह से सुविधाओं और आय के मामले में ऋषिकेश डिपो विपरीत हालातों के दौर से गुजर रहा है। देहरादून सहित दिल्ली मार्ग पर भी बसों की किल्लत देखने को मिल रही है। आप के विधानसभा प्रभारी डॉ नेगी के अनुसार जल्द ही व्यवस्था मे सुधार न हुआ तो मजबूरन आम आदमी पार्टी को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री दिनेश असवाल, प्रभात झा, दिनेश कुलियाल, हिमांशु नेगी, अश्वनी सिंह, पंकज गुसाईं, अजय रावत, मनमोहन नेगी, चंद्रमोहन भट्ट उपस्थित थे।

महिला, बुजुर्ग और युवाओं को मिलकर करना होगा चुनाव में कार्य-रमोला

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रेश्वर नगर दुर्गा मंदिर स्थित लक्ष्य पैलेस में एआईसीसी के सदस्य जयेंद्र रमोला के उपस्तिथि में बूथ कमेटियों का गठन किया गया। जिसमें आगामी 2022 चुनाव के लिए महिलाओं और युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण बताई गई।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार से युवाओं को अवगत करते हुए बताया कि भाजपा की ये लुटेरी सरकार किस तरह लोगो को लूटने का काम कर रही है। इसके विरुद्ध युवाओं और महिलाओं को एक साथ एकजुट होकर कांग्रेस के हाथ के निशान के साथ मजबूती से खड़ा होना होगा और जो भाजपा की निकमी सरकार है इसे जड़ से उखाड़ फेंकने का काम युवाओं और महिलाओं को करना होगा। महिलाओं और युवाओं के साथ हुई बैठक में युवाओं और महिलाओं के सुझावों को बड़ी गंभीरता से सुनकर उन पर अमल करने का संकल्प लिया। इन्ही सुझावों की सूची में एक आपत्ति ऋषिकेश शहर के एक मात्र पीजी कॉलेज पर की गई घोषणाओं के विरोध में युवाओ द्वारा बताई और महिलाओं द्वारा रसोई गैस, खाद्यय तेल के बढ़ते दामों पर आपत्ति जताई गई कि किस तरह से भाजपा के नेताओं ने झूठी घोषणा कर आम जन मानस के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।
ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष परमेश्वर राजभर ने कहा कि अब वरिष्ठजनों के साथ-साथ युवाओं और महिलाओं को राजनीति में आगे आकर कार्य करने की आवश्यकता है और चुनाव के समय हर बूथ पर सबसे अधिक संख्या में युवाओं की और महिलाओं की भागीदारी रहनी चाहिये व बूथों पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हुजूम होना चाहिये ताकि सभी बूथों पर कांग्रेस चुनाव जीत कर आगे बढ़े और आज समाज में महिलाओं और युवाओं का प्रभुत्व ज्यादा है जो समाज को सार्थकता ओर सकारात्मकता की ओर ले जाने की शक्ति रखते है समस्त महिला शक्ति और युवाशक्ति से आह्वान किया है।
बैठक में तनीषा बिजल्वाण, लक्ष्मी देवी, कलावती, सुमन, आशा राजभर, पुष्पा शाह, राजेश शाह, मन्नू राजभर, ज्योति हलदर, सतीश राजभर, लक्ष्मण, अनिल कुमार, राजेश राजभर, शुभलाल, पिंटू प्रजापती, मोहित कुमार, सूंदर गौड़, हजरत अली, कार्तिक कुशवाहा, सुनील साहनी, नीरज सिंह, श्याम शर्मा, सुनील, मनोज राजभर, मुन्नीलाल आदि लोग मौजूद रहे।

शिवाजी नगर में 18 किलोमीटर पाइप लाइन योजना का विस अध्यक्ष ने किया शिलान्यास

विश्व बैंक पोषित पेरी अर्बन पेयजल योजना ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 44 करोड रुपए की लागत से उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा पेयजल योजना का कार्य किया जा रहा है जिसके अंतर्गत जोन नंबर पांच के अंतर्गत शिवाजी नगर पेयजल योजना के कार्य का शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज शिवाजी नगर में किया।
इस अवसर पर विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा है कि शिवाजी नगर पेयजल योजना बहुप्रतीक्षित योजनाएं है। शुद्ध पेयजल आपूर्ति पर्याप्त रूप से मिल सके इसलिए शिवाजी नगर मे एक विशाल नलकूप का निर्माण किया जाएगा, जबकि शिवाजी नगर के अंतर्गत 18 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जानी है। साथ ही यहां की आबादी को देखते हुए 8 लाख लीटर के जलाशय का निर्माण भी किया जाएगा।
विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा है कि योजना 30 वर्षों की कार्य योजना एवं जनसंख्या घनत्व की वृद्धि के अनुसार तैयार की गई है ताकि लोगों को लंबे समय से शुद्ध पेयजल आपूर्ति पर्याप्त रूप से प्राप्त हो सके।
पेयजल योजना के शिलान्यास अवसर पर उन्होंने कहा है कि पेयजल आपूर्ति के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी 44 करोड़ की योजना से ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति का कार्य गतिमान है। जिससे हर घर को नल और हर घर में पर्याप्त रूप से जल प्राप्त हो सके। उन्होंने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कराए जा रहे विभिन्न विकास के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा है कि प्रत्येक क्षेत्र में विकास की योजनाएं संचालित की जा रही है जिससे स्थानीय लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने पेयजल योजना का शिलान्यास करने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर साइट इंजीनियर मनोज डबराल, पार्षद जयेस राणा, रविंद्र राणा, मुन्नी राजपूत, लक्ष्मी चौहान, कुसुम रावत, लखपति देवी, सचिन अग्रवाल, किशन सिंह नेगी, विक्रम राय, रणजीत कुमार, त्रिलोक सिंह परमार, अजय कुमार, गोलू सिंह, नंदलाल आदि लोग मौजूद रहे।