चलती कार में आग लगने से हड़कंप

देहरादून।
सुबह दून से दिल्ली जा रही कार में अचानक आग लग गई। इसमें तीन लोग सवार थे। अचानक हुए हादसे से तीनों सकुशल तो बच निकले लेकिन घटना अभी भी उनके दिलो-दिमाग में है। जिससे वे घबराए हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह एक कार (एचपी 51 एजी 0028) में सवार होकर चालक मोहम्मद शोयब पुत्र मोहम्मद नबी निवासी ए-739, जीडी कॉलोनी मयूर विहार फेज तीन, दिल्ली अपने दो साथियों के साथ दिल्ली की ओर जा रहे थे। आशारोड़ी चेक पोस्ट के पास कार में अचानक धंुआ निकलने लगा। तीनों आनन-पफानन में बाहर आए। तभी गाड़ी को आग पकड़ गई। तीनों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग ने विकराल रुप लेकर धमाके के साथ पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि तीनों सुरक्षित बताये जा रहे हैं। हादसा कार में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

भाजपा विधायक पर अभ्रदता का आरोप, पुतलां फूंका

ऋषिकेश।
क्षेत्रीय विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल पर अभद्रता का आरोप लगाकर कांग्रेस बेघर प्रकोष्ठ ने प्रदर्शन कर पुतलां फूंका। रविवार को कांग्रेस गरीब बेघर जन प्रकोष्ठ का धरना 47वें दिन भी जारी रहा। प्रदेश संयोजक विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के कारण विधायक आंदोलन को समर्थन देने की मांग कर रहे हैं। आरोप लगाया कि विधायक ने धरना स्थल में समर्थन के बहाने आकर सार्वजनिक रूप से धमकाया है। आरोप लगाया कि विधायक आवास घेरे जाने की घटना से नाराज विधायक गुंडागर्दी पर उतारु हो गये है। इस मौके पर गीता यादव, राजकुमारी, कुसुमनाथ, अंजलि सैनी, मिथलेश, निर्मला, ललिता, लज्जू डंगवाल, पार्वती, रुकमणि, बलवंत मिश्रा, राहुल आदि मौजूद थे।

अखिलेश की फटकार से यूपी पुलिस की नींद टूटी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक परिवार को बंधक बना मां-बेटी के साथ गैंगरेप की घटना से शर्मशार करने वाली है। कार से नोएडा से शाहजहांपुर जा रहे एक परिवार को डकैतों ने बुलंदशहर कोतवाली देहात इलाके के पास रोक लिया। इसके बाद बदमाश परिवार को हाईवे से करीब 50 मीटर दूर खेतों में ले गए बदमाशों ने पहले परिवार के साथ लूटपाट की उसके बाद मां और उसकी बेटी के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया।
मामले में यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सख्ती के बाद पुलिस सक्रिय हुई और दावा किया गया है कि इस जघन्य कांड के मुख्य आरोपी की पहचान हो गई है। बुलंदशहर में मां-बेटी संग गैंगरेप पर यूपी के डीजीपी ने बुलंदशहर पुलिस को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाये।
सीएम अखिलेश यादव के फटकार के बाद पुलिस ने 15 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस इस मामले में हबूदा गिरोह पर शक जता रही है। बदमाश करीब तीन घंटे तक इस परिवार के साथ हैवानियत को अंजाम देते रहे और इसके बाद बड़े आराम से वहां से फरार हो गए। सूचना पर पहुंचीं डीआईजी लक्ष्मी सिंह ने पीड़ित परिवार से पूछताछ की। एसएसपी ने देहात कोतवाल नाइट ड्यूटी अफसर को सस्पेंड कर दिया।
पुलिस के अनुसार रात करीब 11.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-91 पर दोस्तपुर गांव के पास फ्लाईओवर पर अचानक टायर फटने की आवाज हुई। इस पर वह कार रोककर टायर चेक करने लगे। इस बीच 6-7 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाश कार समेत परिवार को अंडरपास तक ले गए। दोनों भाइयों और 10 वर्षीय लड़के को कार के पास बंधक बना दिया। दरिंदे दोनों महिलाओं और नाबालिग लड़की को खेत में खींचकर ले गए।
वहां बदमाशों ने लोगों ने कम उम्र की महिला और उसकी बेटी के साथ गैंग रेप किया, जबकि दो-तीन लोग कार को घेरे खड़े रहे। उम्रदराज महिला ने इसका विरोध किया तो उसे जमकर पीटा। दरिंदे शनिवार सुबह करीब चार बजे नगदी और जेवर लूट कर भाग गए।
डीआईजी लक्ष्मी सिंह ने गाजियाबाद के एसपी (क्राइम) को जांच का जिम्मा सौंपा है। लक्ष्मी सिंह के मुताबिक इस वारदात के पीछे राजस्थान के हनुमान गढ़ में रहनेवाले एक जनजाति के लोगों का हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा कि आरोपियों का हुलिया अलीगढ़ के गवाना के कुछ गिरोहों से भी मेल खाता है। पुलिस ने छह टीमें बनाई गई है। एक टीम अलीगढ़ भी भेजी गई है। लक्ष्मी सिंह ने बताया कि पीड़ितों को कुछ अपराधियों की फोटो दिखाए गए। उनमें से कुछ की पहचान होने की खबर है।

सोनी आत्महत्या मामले में आप विधायक चौहान गिरफ्तार

नई दिल्ली।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर झटका लगा है। नरेला से आम आदमी पार्टी के विधायक शरद चौहान को आप कार्यकर्ता सोनी आत्महत्या मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। विधायक शरद चौहान के साथ ही इस मामले से जुड़े 8 लोगों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया।
चौहान की गिरफ्तारी के साथ ही पार्टी के गिरफ्तार किए गए नेताओं की संख्या 12 हो गयी। मामले के सिलसिले में पिछले चार दिनों मे दिल्ली पुलिस के अपराध शाखा ने चौहान और मुख्य आरोपी रमेश भारद्वाज से कई घंटे पूछताछ की थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चौहान और भारद्वाज के अलावा विधायक के सहयोगी अमित और रजनीकांत सहित 5 अन्य लोगों को शनिवार रात गिरफ्तार किया गया। भारद्वाज को सोनीपत से 26 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।
आत्महत्या के बाद सोनी के परिवार ने आरोप लगाया था कि विधायक के करीबी रमेश भारद्वाज, सोनी को विधायक शरद चौहान के कहने पर परेशान कर रहा था। इससे तंग आकर सोनी ने आत्महत्या की। इससे पहले सोनी की आत्महत्या के मामले में आरोपी रमेश भारद्वाज को दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली के नरेला में अपने घर पर जहरीली चीज खाकर आत्म हत्या कर ली थी और लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में इलाज के दौरान उसने 19 जुलाई को दम तोड़ दिया था। महिला ने आत्महत्या के कुछ दिन पहले ही विधायक शरद चौहान के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने महिला की शिकायत पर 509 और 506 में मामला दर्ज कर लिया था।
पूर्व में महिला कार्यकर्ता ने एक वीडियो जारी कर भी भारद्वाज के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। भारद्वाज ने उससे कहा था कि अगर वह पार्टी में उभरना चाहती है तो उसे समझौता करना होगा और उसने खुद को स्थानीय पार्टी विधायक का करीबी होने का दावा किया था। दिल्ली पुलिस ने 20 जुलाई को खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज करते हुए पूरा मामला विशेष जांच दल को सौंप दिया था। महिला के परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि कथित रूप से छेड़छाड़ करने वाले भारद्वाज के जमानत पर रिहा हो जाने के बाद महिला अवसाद में थी। महिला ने कथित तौर पर गलत इरादे को लेकर भारद्वाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और जून में छेड़खानी का एक मामला दर्ज किया गया था।

सोना अपने उच्चत्तम शिखर रुपये 31,340 के पार

मुम्बई।
आभूषण विक्रेताओं और हाजिर बाजार में मांग बढ़ने से स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 540 रुपये उछलकर 31,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले 29 माह में पहली बार सोना 31,000 रुपये के पार निकला है और विदेशों में भी इसका मजबूती रूख रहा।
वहीं, चांदी में मांग कमजोर पड़ने से भाव 220 रुपये नीचे आ गये। हाजिर चांदी 220 रुपये गिरकर 47,080 रुपये किलो रह गई जबकि साप्ताहिक डिलीवरी आधारित चांदी का भाव 680 रुपये बढ़कर 47,480 रुपये किलो पर पहुंच गया। सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी बाजारों में सोना मजबूत हुआ है क्योंकि डालर की विनिमय दर कमजोर है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर दूसरी तिमाही में उम्मीद से कम रहने की वजह से निवेशकों का सोने की तरफ रझान बढ़ा है।
वैश्विक बाजारों में न्यूयार्क में शनिवार सोना 1.2 प्रतिशत बढ़कर 1,357.50 डॉलर प्रति औंस हो गया। इस महीने विदेशों में सोने का भाव 2.8 प्रतिशत चढ़ चुका है। व्यापारियों के अनुसार आभूषण और जेवरातों के लिये हाजिर बाजार में मांग बढ़ने के बाद आभूषण विनिर्माताओं की मांग बढ़ी है। इससे कीमती धातुओं की मूल्य वृद्धि को समर्थन मिला है।
राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव प्रत्येक 540 रुपये की जोरदार तेजी के साथ क्रमशः 31,340 रुपये और 31,190 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले 26 फरवरी 2014 को सोने का भाव 31,530 रुपये पर पहुंचा था।
गिन्नी सोने का भाव भी 300 रुपये की तेजी के साथ 24,300 रुपये प्रति आठ ग्राम हो गया। इसके विपरीत चांदी हाजिर आज 220 रुपये गिरकर 47,080 रुपये किलो रह गई। हालांकि, साप्ताहिक डिलीवरी आधारित चांदी सटोरिया खरीदारी से 680 रुपये उछलकर 47,480 रुपये किलो पर पहुंच गई। चांदी सिक्का लिवाली 76,000 रुपये और बिकवाली 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर बोला गया।

रेटिनोपैथी की जांच डायबिटीज मरीज के लिए फायदेमंद

मधुमेह (डायबिटीज) के ज्यादातर मरीजों में रेटिनोपैथी की आखिरी स्टेज आने तक भी पता नहीं चलता और तब तक उचित इलाज की संभावना भी कम रह जाती है। बीमारी फैलने की रफ्तार तेज हो सकती है, इसलिए रेटिनल रोग का ध्यान रखने के लिए मधुमेह रोगियों की नियमित जांच होती रहनी चाहिए। एचसीएफआई के प्रेसीडेंट और आईएमए के मानद महासचिव पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि आखों, दिल के रोगों, छोटी रक्त शिराओं के क्षतिग्रस्त होने के बेहद शुरुआती संकेत अन्य लक्षणों के नजर आने से पहले ही देती हैं।
रेटिनोपैथी वाले मधुमेह रोगियों की इस रोग के बिना वाले लोगों की तुलना में अगले बारह सालों में मौत होने की संभावना होती है। ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी और यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबोर्न व नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के अध्ययनों के मुताबिक, इस रोग से जो लोग पीड़ित नहीं है, उनकी तुलना में रेटिनोपैथी वाले रोगियों की दिल की बीमारी से मौत होने की संभावना करीब दोगुनी होती है।
आंखों में बदलाव से पीड़ितों को यह चेतावनी मिल सकती है कि उनकी रक्त धमनियों को क्षति पहुंच रही है और उनके लोअर कोलेस्ट्रॉल और लोअर ब्लडप्रेशर पर असर हो रहा है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि इस बीमारी से रहित रोगियों की तुलना में रेटिनोपैथी वाले रोगियों को दिल के दौरे स्ट्रोक, रिव्सकुलराइजेशन व दिल के रोग से मौत होने की आशंका ज्यादा रहती है।

भुगतान न होने पर ठेकेदारों का पुर्नवास कार्यालय में प्रदर्शन

107

ऋषिकेश।
निर्माण कार्य का बकाया भुगतान न मिलने पर ठेकेदार महासंघ ने पुनर्वास कार्यालय पर प्रदर्शन किया। शनिवार को ठेकेदारों ने कार्यालय में तालाबंदी कर चेताया कि जल्द ही बकाया धनराशि नहीं दी गई तो उग्र आंदोलन होगा।
शनिवार को राजकीय ठेकेदार महासंघ के लोग बैराज स्थित पुनर्वास कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने कार्यालय में तालाबंदी कर नारेबाजी की। महासंघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वर्ष 2013 के जून में आई आपदा से पुनर्वास विस्थापित क्षेत्र के आमबाग में सब तबाह हो गया। जिस पर विभाग ने क्षेत्र में आपदा कार्य करवाये, विभाग के कार्य को किए दो साल बीत गए हैं, लेकिन अभी तक ठेकेदारों का 2 करोड़ 41 लाख रूपए का बकाया भुगतान नहीं किया है। जिसकी मांग ठेकेदार लगातार विभाग से करते आ रहे हैं। हर बार बजट का रोना रोया जा रहा है। जबकि शासन से योजना का धन आवंटित कर दिया गया है।
ज्योति सजवाण का कहना है कि अधिकारियों की मिलीभगत से पिछले दो सालों से ठेकेदारों का बकाया नहीं दिया जा रहा है। जिससे गुस्साएं ठेकेदारों में विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है। विभागीय अधिकारी कमीशनखोरी की नियत से बेवजह ठेकेदारों को परेशान कर रहे हैं। कहा कि जल्द ही ठेकेदारों का भुगतान नहीं किया गया तो विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे। तालाबंदी करने वालों में रमन रांगड़, गिरीश चंद्र सौंठा, नरेश बिष्ट, गंभीर सिंह राणा, मनोज रावत, देव सिंह दुमोगा, शूरवीर सिंह रावत, विजयपाल सिंह, होशियार सिंह, राजन रांगड़, राजीव भट्ट, अनिल रावत, गिरवर सिंह राणा, सुनील रावत, विजय पंवार, भगवती रतूड़ी, अजय नेगी, सुरेश खरोला आदि उपस्थित रहे।

कावंड यात्रा के चलते फीस जमा कराने की तिथि बढाई

ऋषिकेश।
ऑटोनॉमस कॉलेज में कांवड़ यात्रा के चलते शनिवार को अवकाश रहा। सोमवार को भी कॉलेज बंद रहेगा। इसके मद्देनजर वेटिंग लिस्ट में चयनित छात्रों को फीस जमा कराने के लिए 2 अगस्त (मंगलवार) तक का समय दिया गया है।
जिला प्रशासन ने शैक्षणिक संस्थाओं में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दो दिवसीय अवकाश रखने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को कॉलेज जिला प्रशासन के आदेश पर बंद रहा; सोमवार को भी अवकाश कांवड यात्रा के चलते अवकाश रहेगा।
प्राचार्य डॉ. डीसी नैनवाल ने बताया कि शनिवार को फीस जमा कराने की अंतिम तिथि थी, लेकिन कांवड़ यात्रा के कारण अवकाश रहा। अब मंगलवार को कॉलेज खुलेगा, जिन छात्रों ने फीस जमा नहीं करायी है। 2 अगस्त तक अपनी फीस कॉलेज कांउटर में जमा करा दें।

समर्थन देने आये विधायक पर अभद्रता का आरोप

IMG-20160730-WA0078

कांग्रेस गरीब बेघर जन प्रकोष्ठ के धरने को विधायक ऋषिकेश ने दिया समर्थन
मांगों के समर्थन में सीएम का घेराव करने पर साथ देने का वादा किया
ऋषिकेश।
कांग्रेस गरीब बेघर जन प्रकोष्ठ के धरने को विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल ने अपना समर्थन दिया है। विधायक ने मुख्यमंत्री हरीश रावत को गरीब बेघरों को पट्टे आवंटित कराने की मांग को लेकर एक पत्र भी भेजा है। वहीं, प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने समर्थन देने आये विधायक पर अभ्रदता करने का आरोप लगाया है।
शनिवार को रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस बेघर जन प्रकोष्ठ के धरने को विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल ने अपना समर्थन दिया। विधायक ने कहा कि भूमि आंवटित करने का दायित्व प्रदेश सरकार के पास है। उन्होंने दो वर्ष से आंदोलन कर रहे लोगों को मुख्यमंत्री के घेराव का सुझाव भी दिया। कहा कि मांगो के समर्थन में सीएम का घेराव किया जाता है तो वह कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने को तैयार है। उन्होंने बेघरों को 180 वर्गगज भूमि आंवटित कराने को लेकर मुख्यमंत्री हरीश रावत को पत्र भी भेजा। समर्थन देन आये विधायक के साथ दर्जनभर भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
वहीं, कांग्रेस गरीब बेघर प्रकोष्ठ का धरना 46वें दिन भी जारी रहा। प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विजयपाल सिंह रावत ने आरोप लगाया कि विधायक ने धरने का पहले तो समर्थन दिया, फिर अपना आवास घेरे जाने पर खरी-खोटी सुनाई। माइक छीनने व बैनर को फाड़ने का आरोप भी लगाया। विजयपाल रावत ने आरोप लगाया कि विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ समर्थन देने की बजाय धमकाने ज्यादा आये थे। उन्होंने विधायक पद के अनुरुप व्यवहार नही करने का आरोप भी लगाया।

रामविलास ऋषिकेश मंडी समिति के अध्यक्ष

ऋषिकेश।
रामविलास रावत को मंडी समिति ऋषिकेश का अध्यक्ष मनोनित किया गया है। शनिवार को ऋषिकेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर कर मिठाई बांटी।
शुक्रवार को कृषि एवं विपणन अनुभाग ने राम विलास रावत को ऋषिकेश मंडी समिति अध्यक्ष पर मनोनित किया। कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि रामविलास रावत जूझारू व कर्मठ कांग्रेस नेता हैं। उन्हें मंडी समिति की जिम्मेदारी दिया जाना सरकार का अच्छा कदम है। उनके कार्यकाल में मंडी के कार्य व्यवस्थित होंगे। इसके अलावा शासन ने मंडी समिति में पांच लोगों को भी सदस्य बनाया है।
इनमें उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद सेमवाल, सदस्य प्रेम किशोर जुगरान, बर्फ सिंह पोखरियाल, राव मुशरफ अली, गंभीर सिंह गुलियाल शामिल हैं। हर्ष जताने वालों में विधानसभा अध्यक्ष दीपक धमांदा, विक्रम सिंह रावत, राजेश शाह, अजय राजभर, कुंवर सिंह यादव, सावित्री थापा आदि उपस्थित रहे।