ऋषिकेश।
क्षेत्रीय विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल पर अभद्रता का आरोप लगाकर कांग्रेस बेघर प्रकोष्ठ ने प्रदर्शन कर पुतलां फूंका। रविवार को कांग्रेस गरीब बेघर जन प्रकोष्ठ का धरना 47वें दिन भी जारी रहा। प्रदेश संयोजक विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के कारण विधायक आंदोलन को समर्थन देने की मांग कर रहे हैं। आरोप लगाया कि विधायक ने धरना स्थल में समर्थन के बहाने आकर सार्वजनिक रूप से धमकाया है। आरोप लगाया कि विधायक आवास घेरे जाने की घटना से नाराज विधायक गुंडागर्दी पर उतारु हो गये है। इस मौके पर गीता यादव, राजकुमारी, कुसुमनाथ, अंजलि सैनी, मिथलेश, निर्मला, ललिता, लज्जू डंगवाल, पार्वती, रुकमणि, बलवंत मिश्रा, राहुल आदि मौजूद थे।