बच्चों ने झांकिया निकाल दर्शकों को मोहा

ऋषिकेश।
शुक्रवार को बच्चों ने स्कूल में रामलीला की। जिसमें बच्चों ने अपने अभिनय को सुंदरता से प्रस्तुत किया। भगवान राम के जन्म से लेकर सीता हरण तक के दृष्यों का बच्चों ने बखूबी मंचन किया। प्रधानाध्यापिका प्रवीण ने बताया कि आज के युग में बच्चों से संस्कार व भारतीय संस्कृति लुप्त होती जा रही है। इसके लिए जरूरी है कि बच्चों में अभिभावक व शिक्षक संस्कार डालने का प्रयास करें। बच्चों से रामलीला का मंचन कराने का उदेश्य यही है कि बच्चे अपनी भारतीय संस्कृति के बारे में भली-भांति से जान सकें। बच्चों ने कंठस्थ रामचौपाइयों का बखान कर अपने अभिनय को अच्छे से निर्वहन किया है। अभिनय करने वाले बच्चों में मानवी, साक्षात, तनिष्क, शिवांश, वैभव, इरा, कृतिका, आयुषमान, अवनीश, अराध्या, आशु, विराज, अदंबिका, अनिका, शोर्या खत्री, वैदिक, आराध्या कश्यप, उन्नत, हार्दिक, उज्जवल आदि शामिल रहे। इस अवसर पर रीना, रश्मि, स्वाती, प्रीति आदि उपस्थित रहे।

103

कश्मीर मेरा है …

रेनेंसा द्रोण स्कूल के 12 वें वाषिर्कोत्सव मे छात्र छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुती दी
डोईवाला।
रेनेंसा द्रोण स्कूल के 12 वें वाषिर्कोत्सव मे छात्र छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से हुआ। राष्ट्रपति महात्मा गांधी को श्रद्धांजिल देते हुए रघुपति राघव राजाराम की प्रस्तुति दी। छात्र छात्राओ ने कश्मीर मेरा है हरगिज न देगें की प्रस्तुति देकर लोगो में देश भक्ति का जज्बा पैदा किया।
कार्यक्रम में छात्रों ने गढवाली, छत्तीसगढी, राष्ट्र आराधना, राम केवट संवाद व पंजाबी भांगडा की प्रस्तुति देकर लोगो की खूब तालियां बटोरी। दिव्यांगन नेशनल इंस्टीटयूट के असिस्टेंट प्रोफेसर सुरेन्द्र धनवाल ने छात्र छात्राओ व अभिभावको को सम्बोधित किया। कहाकि स्कूल के हर छात्र में कोई न कोई विशेषता छुपी होती है जिसे उसकी मजबूती मानकर उस पर कार्य करना चाहिये। उन्होने छात्र छात्राओ में अनुशासन के साथ संस्कारवान बनाने की बात कही। डीबीएस कालेज की लेक्चरर रवीना कौर ने छात्रों को एकाग्र मन से पढाई कर अपने जीवन में कुछ विशेष करने की बात कही।

101

इस अवसर पर क्राफट कम्पीटशन के विजेता कक्षा 2 के अभिनव व उसके माता पिता को भी सम्मानित किया गया। मनीष वत्स व प्रियंका खंडुडी ने संचालन किया। मौके पर स्कूल के संस्थापक वेद प्रकाश वत्स, स्कूल के प्रधानाचार्य संजय वशिष्ठ, परवादून स्कूल ऐशोसियेशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसद लोधी, सचिव आकाश बछेती, नेंसी स्कूल के प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह बिष्ट, अध्यापिकायें अर्चना सजवाण, अर्चना चंदोला, नूतनदास, ईरा शर्मा, नीरा शर्मा समेत अनेक अभिभावक मोजूद रहे।

एमआइटी पहुंची नेक की टीम

शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर शिक्षा संस्थानों का परीक्षण कराता है यूजीसी
नेक के मूल्यांकन के बाद जारी होता है संस्थान को ग्रेड
ऋषिकेश।
मंगलवार को नेक की टीम में शामिल एचएनबी गढ़वाल के रजिस्ट्रार डॉ.एके झा, यूटीयू के रजिस्ट्रार डॉ.विजय जुयाल और उच्च शिक्षा निदेशक डॉ.बीसी मलकानी एमआइटी पहुंचे। टीम ने सभी विभागों का निरीक्षण कर प्रयोगशालाएं, रिसोर्स सेंटर, पुस्तकालय और क्लास रूम देखे। वहीं प्रवक्ताओं और विभागाध्यक्षों से बातचीत भी की।

107

इससे पूर्व संस्थान के डायरेक्टर और सचिव समेत अन्य लोगों ने नेक की टीम का फूल-मालाओं से स्वागत किया।
शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेक टीम को सम्मानित कर संस्थान के छात्रों से उनका परिचय कराया गया। इस मौके पर संस्थापक सदस्य उर्मिला जुयाल, संस्थान सचिव एचपी जुयाल व डायरेक्टर रवि जुयाल आदि मौजूद रहे।

बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित की

ऋषिकेश।
लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन की ओर से वंदेमारम कुंज स्कूल में बच्चों को खाद्य सामग्री और कपड़े बांटे गए।
रविवार को क्लब से जुड़े सदस्य चीला मार्ग स्थित वंदे मातरम स्कूल पहुंचे। जहां उन्होंने डिस्ट्रिक्ट की बाल वृद नारी-स्नेह सुरक्षा हमारी के तहत बच्चों को कपडे और खाद्य सामग्री बांटे। स्कूल के 223 बच्चों को एक-एक टी-शर्ट व 2-2 अंडरबीयर बांटनें के साथ ही जूस, चिप्स व केक भी दिए गए। जोन के चेयरपर्सन लायन धीरज मखीजा ने कहा क्लब समय-समय पर ऐसा कार्यक्रम करता रहेगा। इससे निर्धन व असहाय लोगों को मद्द मिलेगी। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक मनोज बत्रा, हिमांशु अरोरा, अभिनव गोयल, गोविन्द अग्रवाल, गोपाल नारंग, राम सरन चावला, युविका चंदानी, कोमल मखीजा, शेफाली बत्रा, मेघा गोयल, राजा धींगरा, वंदेमारम स्कूल के विश्वास व उमा शंकर मौजूद थे।

111

एनएसएस का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

स्वयंसेवियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए प्रस्तुत
छात्र-छात्राओं ने शहर में स्वच्छता अभियान भी चलाया

ऋषिकेश। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। ऋषिकेश और आसपास के स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान भी चलाया।
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में शनिवार को एनएसएस के स्थापना दिवस पर स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने परिसर को स्वच्छ और हरा भरा रखने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने एनएसएस की स्थापना का उद्देश्य स्वयंसेवियों को बताया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी लखविंदर सिंह, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, विनीत सिंघल, विकास नेगी, सुनीलदत्त थपलियाल, संजीव कुमार, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश में हंस कल्चरल सेंटर के प्रदीप राणा ने स्वयंसेवियों को समाज की सेवा का संकल्प दिलाया। वक्ताओं ने एनएसएस की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रधानाचार्य रचना अग्रवाल, महिपाल सिंह बिष्ट, उर्मिला रांगड़, पुष्पलता जोशी, उमा पाटनी, विपिन आदि मौजूद रहे।
102

रेलवे रोड आदर्श नगर स्थित हरिचन्द गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में प्रबंधक अशोक चन्द जैन ने तुलसी का पौध लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। राखी, सिमरन, पायल, शैवी, मनासी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर प्रधानाचार्य पूनमरानी शर्मा, मंजू बडोला, नीलम गुप्ता, संध्या गुप्ता, विमलेश शर्मा आदि मौजूद रहीं।

खुद के नियंत्रण पर ध्यान देने की सीख

ऋषिकेश।
ऑटोनॉमस कॉलेज के कांफ्रेंस हॉल में ‘अल्टीमेट इन क्वालिटी’ विषय पर बांबे आईटी के प्रोफेसर केआर सुब्रमण्यम ने व्याखान दिया। गणित विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
व्याख्यान कार्यक्रम का प्राचार्य डॉ. डीसी नैनवाल ने शुभारंभ किया। प्रो. केआर सुब्रमण्यम ने छात्रों को आत्म उन्नति के लिए योग सूत्र की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। खासकर गणित और विज्ञान के छात्रों के लिए योग की व्याख्या की। उन्होंने छात्रों को कामयाबी के लिए खुद के नियंत्रण पर ध्यान देने की सीख दी।104
गुरुकल कांगड़ी विश्वविद्यालय के गणित विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. एसएल सिंह ने परिचय और व्याख्यान विषय को स्पष्ट किया। पूर्व प्रभारी प्राचार्य एसके डबराल ने योग सूत्र को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। संचालन डॉ. दयाधर दीक्षित ने किया। इस मौके पर डॉ. प्रीतपाल, डॉ. सविता वर्मा, डॉ. अंजना श्रीवास्तव, डॉ. सुजाता आदि उपस्थित रहे।

एम्स मे हिंदी सप्ताह समारोह का आयोजन

ऋषिकेश।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान ऋषिकेश में हिन्दी सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें निबंध, भाषण, अनुवाद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 106गुरूवार को कार्यक्रम का शुभारंभ संकायाध्यक्ष प्रो सुरेखा किशोर एवं चिकित्सा अधीक्षक प्रो मुकेश त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। समारोह में प्रतियोगिता में स्वरचित काव्यपाठ का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने काव्य पाठ किया। राजभाषा अधिकारी डीपी लखेड़ा ने राजभाषा हिंदी के महत्व को बताया कि आज आवश्यकता है कि सरकारी कामकाज की भाषा हिंदी एवं हिंदीकी स्वीकार्यता को विभन्न साधनों से बढाया जाय। इस अवसर पर डा. एसके मित्तल, डा. सुनीता मित्तल, डा. बलराम, सतीश रवि, डा. वंदना ढींगरा, डा. अंकुर जोशी, डा. मोनिका पठानिया, डा. नेहा सिंह, नीरा तिवाड़ी आदि उपस्थित रहे।

हडताल से छात्रों की हो रही फजीहत

शिक्षकों के अभाव में खाली हुए सरकारी स्कूल
डोईवाला ब्लाक के 28 राजकीय इंटर कॉलेज व 6 राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुने पड़े
ऋषिकेश/डोईवाला।
राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर शुक्रवार को भी शिक्षक हड़ताल पर रहे। 20 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने डोईवाला और फकोट ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी दफ्तर पर धरना जारी रखा। शिक्षकों की हड़ताल के चलते छात्रों को फजीहत झेलनी पड़ रही है। छात्र रोज सुबह तैयार होकर स्कूल आ रहे, लेकिन शिक्षकों के न मिलने पर बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। डोईवाला ब्लाक के 28 राजकीय इंटर कॉलेज व 6 राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षक व छात्रों के अभाव में सुने पड़े है।

हडताली शिक्षकों के समर्थन में उतरी भाजपा
राजकीय शिक्षक संघ डोईवाला से जुडे शिक्षको की हडताल शुक्रवार को भी जारी रही। हडताल पर जाने से पहले सुबह सभी शिक्षकों ने स्कूलों में पहुंचकर विद्यालय बंद कराये। इसके बाद सभी शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुचे और धरना पर बैठ गये। भाजपा के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र नेगी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पहुंचे। उनके साथ जिलामंत्री राजेनद्र तडियाल, नगर मंडल अध्यक्ष सुशील जायसवाल, सभासद पंकज शर्मा, सम्पूर्ण सिंह रावत, इस्लाम आदि भाजपाई मौजूद थे। उन्होने शिक्षकों को समर्थन दिया। उनकी मांगों को लेकर एक पत्र देश के मानव संसाधन मंत्री को लिखने की बात कही। कहाकि पत्र के माध्यम से शिक्षकों की मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव को निर्देश देने की मांग करेंगे। उन्होने शिक्षकों की मांगो के सर्मथन में धरने पर बैठने की भी बात कही। इससे पहले शिक्षकों के धरने को भाजपा नेता त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी अपना समर्थन दिया। धरना प्रर्दशन करने वाले शिक्षकों में राजकीय शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष भानू प्रसाद कुकरेती, मंत्री, संजय नैथानी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सर्वेश्वर पांथरी, मंत्री आर एस पुंडीर, जिला उपाध्यक्ष रचना अग्रवाल, श्रीकृष्ण भट, अतुल नैथानी, डी एस रौतेला, एन एन पांडेय, विनोद भट, ललित मोहन जोशी, कैलाश बहुगुणा, पीपी यादव, सुनीता, प्रियंका शर्मा, विजय लक्ष्मी पुरोहित, उर्मिला कठैत, लता अरोडा, अनिता रावत, मनोज राणा, आरवी सिंह, सोहन सिंह नेगी, कुलदीप सैनी, अजय राजपूत समेत अनेक शिक्षक मौजूद थे।
104
शिक्षकों का धरना जारी
राजकीय शिक्षक संघ नरेन्द्रनगर शाखा से जुडे शिक्षकों ने फकोट स्थित बीईओ दफ्तर पर धरना दिया। शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश बहुगुणा, दाताराम भटट, लक्ष्मण सिंह रावत, विभोर कुमार भटट, विजेन्द्र सिंह, सुभाष नागर, सतीश जोशी, विनोद द्विवेदी, हरिस्वरुप मेहरा, जयप्रकाश रतूड़ी, संजय ममगाईं, अशोक कुमार, रेखा पंवार, शीशपाल नेगी, केके बिजल्वाण, विजय लक्ष्मी भटट, सुनील, मनीष, शांतिप्रसाद, गणेश, जितेन्द्र पंवार आदि मौजूद रहे। वहीं, राजकीय शिक्षक संघ शाखा यमकेश्वर से जुड़े शिक्षकों ने राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मणझूला के प्रांगण में धरना दिया। मौके पर राजकृष्ण आचार्य, राजेन्द्र प्रसाद गौड़, सुदीप कुमार जायसवाल, शांति प्रसाद बड़थ्वाल, अनिल कुमार डबराल, संजू ध्यानी, पूनम कुकरेती, डा. अरविन्द कुमार गौड़, सुमन काला आदि मौजूद रहे।

डेंगू से बच्चों की सुरक्षा को सचेत नहीं स्कूल और अभिभावक

ऋषिकेश।
कई सरकारी और प्राइवेट स्कूलों ने जिला प्रशासन के आदेश नहीं माने।102 शुक्रवार को तहसीलदार शूरवीर सिंह राणा ने शहर के 13 सरकारी, अशासकीय और निजी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। तहसीलदार सबसे पहले देहरादून रोड स्थित जीजीआईसी पहुंचे, यहां शिक्षकों के हड़ताल के चलते स्कूल में छात्राएं नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज, पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज, हरिचंद आदर्श कन्या इंटर कॉलेज, एसबीएम पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश पब्लिक स्कूल, एनडीएस, डीएसबी इंटर नेशनल स्कूल, अगापे मिशन स्कूल आदि का एक-एक कर निरीक्षण किया।
तहसीलदार ने बताया कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया फैलने के चलते जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने स्कूलों को निर्देशित किया था कि छात्रों को पूरी बांह के कपड़े में ही स्कूल आने दें। लेकिन निर्देशों का कई स्कूल पालन नहीं कर रहे हैं। निरीक्षण में सात स्कूल ऐसे थे, जहां बच्चे हॉफ ड्रेस में स्कूल में पहुंचे थे। ज्यादा छात्र नेक्कर और हॉफ शर्ट पहने हुए थे। उन्होंने ऐसे स्कूलों को हिदायत दी कि वह इस लेकर अभिभावकों को जागरूक करें। ताकि वह बच्चों को पूरी बांह के कपड़े पहनाएं। उन्होंने इसकी रिपोर्ट एसडीएम के माध्यम से जिला प्रशासन को भेज दी है।

डेंगू से बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन और शिक्षा विभाग ने एडवाइजरी जारी की थी। इसका पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। जो स्कूल लापरवाही बरत रहे हैं, वह आदेश को गंभीरता से लें। अभिभावक भी जागरूक रहें। बच्चों को पेंट और पूरी बाजू की शर्ट पहनाएं।
कुश्म चौहान, एसडीएम ऋषिकेश

चीन में सिखाया योग, अब तीर्थनगरी में खोलेंगे सेंटर

ऋषिकेश।
चीन में लोगों को योग सीखा रहे ऋषिकेश निवासी संजय नौटियाल अब सैलानियों को भी योग के प्रति जागरूक करेंगे। इसके लिए वह ऋषिकेश में योग सेंटर खोलने जा रहे हैं। 104
प्रेस क्लब में रविवार को पत्रकार वार्ता में संजय नौटियाल ने बताया कि 2006 से चीन के चुगसांग में वह योग सीखा रहे हैं। दस साल में करीब बीस हजार से अधिक चीन के लोगों को योग में निपुण कर चुके हैं। अब उन्होंने ऋषिकेश के लोगों को भी योग के प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया है। इसके लिए वह ऋषिकेश में मंथन नाम से योग सेंटर खोल रहे हैंए जिसमें युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कहा भारत योग की राजधानी हैए लेकिन लोग इसके प्रति जागरूक नहीं हैं। वह अभियान चलाकर लोगों को योग से जोड़ेंगे। योग में रोजगार की भी अपार संभावनाएं हैं। इस अवसर पर राजेन्द्र गुप्ताए अमित गोयल आदि उपस्थित थे।