गोदाम संचालक की हरकतों से लग रहा जाम

ऋषिकेश।
हरिद्वार रोड का लिंक मार्ग होने और प्राइवेट बसों के हरिद्वार जाने के लिए मुख्य मार्ग होने से इस मार्ग पर ट्रैफिक अधिक रहता है। रेलवे रोड पर एक प्राइवेट गोदाम पर आने-जाने वाले माल वाहनों की संख्या अधिक होने से जाम लगना आम बात है। सड़क पर लोडिंग होने और कर्मचारियों के दोपहिया वाहन खड़े होने से आधी सड़क तो पहले ही घिर जाती है। वहीं छोटे माल वाहन गोदाम से माल भरने के लिए सड़क पर लाइन लगाकर खड़े रहते हैं जिससे इस पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई है।
स्थानीय लोग गोदाम संचालक को कई बार मौखिक रूप से वाहनों को सड़क पर पार्क नहीं करने की हिदायत दे चुके हैं। बावजूद इसके गोदाम से पहली गाड़ी बाहर नहीं आ पाती है कि दूसरी गाड़ियां सड़क पर लग जाती हैं। एक दिन में दो से तीन ट्रक और 10 से 12 छोटी-बड़ी गाड़ियां प्रतिदिन लोड हो रही हैं। यह मार्ग हरिद्वार रोड का लिंक मार्ग है। प्राइवेट बसें चीला मार्ग से हरिद्वार जाती है। वे इसी मार्ग का उपयोग करती हैं।

सड़क पर खड़े हो रहे वाहनों से स्थानीय लोग परेशान हैं। इस मार्ग पर ट्रैफिक अधिक है। बावजूद इसके सड़क पर वाहन खड़े हो रहे हैं। सड़क पर वाहन खड़ा रहने से राहगीरों को भी परेशानी हो रही है। पुलिस को मामले का संज्ञान लेना चाहिए।
हरीश तिवाड़ी, स्थानीय सभासद नगर पालिका ऋषिकेश।