ऋषिकेश।
शुक्रवार को फिर से दुकानें सड़क तक जा पहुंचीं। हिदायत देने और जुर्माने लगाने के बाद भी अतिक्रमण कर रहे लोगों में कोई डर नहीं है। शहर में यातायात दिनोंदिन बढ़ता रहा है। जनसंख्या के हिसाब से भी शहर की आबादी एक लाख से ऊपर हो गई है। ऐसे में जन सुविधाओं के हिसाब से सड़क चौड़ी होने के बजाय अतिक्रमण के चलते आवागमन के लिए भी कम पड़ रही है।
पार्किंग स्थल नहीं होने से ग्राहक दुकानों के बाहर ही वाहन पार्क करते हैं। ऐसे में स्थिति और विकट हो जाती है। पालिका प्रशासन द्वारा पूर्व में ऐसे अतिक्रमण को चिह्नित किया गया था। सड़क पर दुकानें नहीं बढ़ाने के लिए चेतावनी दी गई थी लेकिन पालिका ने इस मामले में दोबारा निरीक्षण ही नहीं किया जिससे नगर के आंतरिक मार्गों पर अतिक्रमण को लेकर हालत ज्यादा खराब हो गए। नगर के आंतरिक मार्ग नगर पालिका ऋषिकेश के पास हैं जिनके रखरखाव का जिम्मा पालिका ही वहन करती है।