जान हथेली पर रखकर कर रहे सफर

ऋषिकेश।
यमकेश्वर में हर रोज एक हजार से अधिक ग्रामीण छोटी-बड़ी गाड़ियों से सफर करते है। गाड़ी वाले अधिक कमाई के चक्कर में सवारियों की जान हथेली पर रखकर छतो के ऊपर बैठाने के साथ ही गाड़ियों के पीछे लटका लेते है। इससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। अभी हाल ही में गैंडखाल के बाद एक ओवरलोड जीप बैक करते हुए खाई में गिर गई थी। हादसे में नौ लोगों की जानें चली गई थी। इसके बाद गाड़ी वाले ओवरलोड सवारियां ढो रहे है। जिन पर कार्रवाई करने की जहमत संभागीय परिवहन विभाग नहीं उठा रहा है। इससे धड़ल्ले से गाड़ियां ओवरलोड होकर चल रही है। डीएम चन्द्रशेखर भट्ट ने कहा कि उन्हें भी ओवरलोड गाड़ियों के संचालन की सूचना मिल रही है। इस ओर आरटीओ को आदेश देकर कार्रवाई करने को अभियान चलाया जाएगा