ऋषिकेश।
डीएसपी मनोज कुमार कत्याल को देर रात साढ़े 11 बजे उच्चाधिकारियों का आदेश मिला कि वे थंडर बोल्ड स्कीम के तहत विभिन्न नाकों पर चेकिंग अभियान चलाएंगे और गाड़ियों की ढंग से तलाशी लेने के बाद ही छोड़ेंगे। इसके बाद उन्होंने कोतवाल सुरेन्द्र सिंह सामंत के साथ टीम लेकर चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने शहर में प्रवेश करने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी ली। तलाशी पूरा होने के बाद ही गाड़ी को छोड़ा जा रहा था। चेकिंग के दौरान पुलिस को हालांकि कुछ मिला नहीं है। डीएसपी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर चेकिंग की गई।