विदेशी वस्तुऐ को कहे ना स्वदेशी को अपनाऐ

ऋषिकेश।
शुक्रवार को स्वदेशी जागरण मंच के प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र सिंह ने छात्रों को बताया कि किस तरह से भारत में विदेशी बाजार ने अपनी पकड़ बना रखी है। विशेषकर चाइना बाजार भारत पर हावी हो गया है। उन्होंने कहाकि एक तरफ तो चीन भारत को एक बड़े बाजार के रुप में देख रहा है, वहीं पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर भारत को विश्व पटल पर दबाब बनाने का प्रयास कर रहा है।
प्रदेश संयोजक ने कहाकि अब समय आ गया है कि भारत के लोग ऐसी विदेशी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दे। उन्होंने विदेशी बाजार को बढ़ावा देने के बजाय स्वदेशी उत्पादों की खरीद करने पर जोर दिया। कहाकि स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने से देश के नौजवानों को रोजगार भी मिलेगा। विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल ने भी छात्रों से स्वदेशी अपनाने की अपील की। गोष्ठी में छात्रों को स्वदेशी उत्पाद अपनाने की शपथ भी दिलाई गयी।
112
गोष्ठी की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. अशोक नेगी ने की। संचालन डॉ. दयाधर दीक्षित ने किया। गोष्ठी में राजीव थपलियाल, कौशल बिजल्वाण, अमित गांधी, ताजेन्द्र नेगी, अंकित पाण्डेय, विकास चौहान, संजीव चौहान, शुभम गौड़, दीपक रावत आदि उपस्थित थे।