गुलदार की घेराबंदी को पार्क अधिकारी कर रहे कैंप

11 सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी गुलदार पर नजर
आउटसोर्स पर गश्त के लिए रखें जायेंगे कर्मचारी
20 सोलर लाइटें भी प्रभावित क्षेत्र में लगाई जाएंगी

ऋषिकेश।
क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता बढ़ने से ग्रामीण दशहत में हैं। श्यामपुर, छिद्दरवाला, हरिपुरकलां, रायवाला, गौहरीमाफी, खदरी, पशुलोक क्षेत्र में गुलदार हर रोज धमक रहा है। क्षेत्र के लोग गश्त बढ़ाने के साथ पिंजरा लगाने की मांग उठा रहे हैं। शुक्रवार को नेपालीफार्म में ट्रक ड्राइवर को गुलदार ने हमलाकर मार डाला था। घटना से क्षेत्र के लोग गुस्से में हैं। शनिवार को राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक सतनाम, उपनिदेशक प्रदीप कुमार, रेंज अधिकारी महेंद्र गिरी गोस्वामी ने प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। उन्होंने सुरक्षा मुहैया कराने की मांग उठाई। 108
पार्क निदेशक ने बताया कि गुलदार प्रभावित इलाकों में शनिवार को तीन पिंजरे लगाए गए। गुलदार पर नजर रखने के लिए 11 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम रविवार से शुरू हो जाएगा। नेपालीफार्म में बेस कैंप बनाया गया है। इसमें कर्मचारियों को तैनात किया गया है। तीन स्थानीय लोगों को आउटसोर्स पर रखकर वन कर्मचारियों के साथ गश्त पर लगाया जाएगा। जंगल से सटे रिहायशी इलाकों में 20 सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। इसका काम एक हफ्ते भीतर पूरा कर लिया जाएगा। आबादी वाले इलाकों में झाड़ियों का कटान किया जा रहा है। लोगों को जागरूक करने के लिए मुनादी भी करवाई जाएगी। 109
उधर, कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने पार्क अधिकारियों और ग्रामीणों के साथ बैठक की। इसमें गुलदार प्रभावित इलाकों में उचित सुरक्षा प्रबंधन करने को कहा गया। बैठक में साहबनगर के प्रधान ध्यान सिंह असवाल, वीरेन्द्र थापा, पंचायत सदस्य ममता शर्मा, नीरज थापा, रमेश कश्यप, वक्त बहादुर आदि मौजूद रहे।