ऋषिकेश एम्स में रोबोटिक सर्जरी से दो का सफल ऑपरेशन

ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में इन दिनों रोबोटिक सर्जरी का लाभ कई मरीजों को मिल रहा है। इस सर्जरी के जरिये एक महिला का मूत्राशय में रसौली व एक व्यक्ति में पाए गये कैंसर का सफल ऑपरेशन किया गया। यह ऑपरेशन यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर्स की देखरेख में सम्पन्न हुआ।

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर रविकांत गुप्ता ने बताया कि इस सर्जरी का सर्वाधिक उपयोग किडनी व मूत्राशय संबंधी बीमारियों के ऑपरेशन में किया जाता है। यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डाक्टर अंकुर मित्तल व सुनील कुमार ने 65 वर्ष की एक महिला जो ब्लैडर कैंसर की समस्या से जुझ रही थी। उनका ऑपरेशन रोबोटिक सर्जरी के जरिए सफल रहा। इस ऑपरेशन में कैंसर से ग्रस्त मूत्राशय को निकालकर कृत्रिम मूत्राशय बनाया गया। उन्होंने बताया कि पूर्व में चीरा लगाकर ऑपरेशन किये जाते थे।

विदित हो कि मूत्राशय कैंसर धूम्रपान, विकिरण, रसायनिक कारणों, रंजक, रबड़, पेंट आदि के निर्माण में प्रयोग में लाये जाने वाले रसायन से होता है।

दूसरा सफल ऑपरेशन में एक व्यक्ति की किडनी में कैंसर था। रोबोटिक सर्जरी के जरिये रसौली को निकाल दिया गया और किडनी को बचा लिया गया। जबकि, पूर्व में किडनी को ही निकाल दिया जाता था।