जनरल बिपिन रावत का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति-राजे नेगी

तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बल के अन्य अधिकारियों के निधन पर आम आदमी पार्टी द्वारा नेपालीफार्म कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर पार्टी विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी सहित सभी पदाधिकारियों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं सभी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर नेगी ने जनरल बिपिन रावत के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया और कहा कि उत्तराखंड को अपने इस सपूत पर हमेशा गर्व रहेगा। देश की सुरक्षा में उन्होंने महान योगदान दिया है। उन्होंने कहा, देश की सीमाओं की सुरक्षा एवं देश की रक्षा के लिए उनके द्वारा लिए गए साहसिक निर्णयों एवं सैन्य बलों के मनोबल को सदैव ऊंचा बनाये रखने के लिए उनके द्वारा दिये गये योगदान को देश सदैव याद रखेगा। उन्होंने भारतीय सेना में परिवर्तन के एक ऐतिहासिक दौर का नेतृत्व किया।
इस मौके पर संगठन मंत्री दिनेश असवाल, दिनेश कुलियाल, मनमोहन नेगी, चंद्रमोहन भट्ट, सरदार निर्मल सिंह, प्रभात झा, पंकज गुसाईं, विक्रांत भारद्वाज, अश्वनी सिंह, सुनील सेमवाल, साहिल नेगी, नरेन्द्र सिंह, सरदार गुरुप्रीत सिंह, देवराज नेगी, जगदीश कोहली, हिमांशु नेगी आदि उपस्थित रहे।

इगास की छुट्टी कैलेंडर से गायब होने पर आप ने भाजपा सरकार को घेरा

इगास की छुट्टी कैलेंडर से गायब होने पर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जनभावनाओं भावनाओं से खिलवाड़ आरोप लगाया है।
शनिवार की दोपहर हरिद्वार रोड स्थित पार्टी के शहरी कार्यालय से जारी बयान में विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में अगले साल की छुट्टियों का कैलेंडर जारी हो चुका है, लेकिन इसमें एक हैरान कर देने वाली बात सामने आई है। दरअसल हाल ही में राज्य सरकार द्वारा की गई लोक पर्व इगास की छुट्टी की घोषणा के बावजूद भी शासन ने इस छुट्टी को कैलेंडर में शामिल नहीं किया है। जोकि उत्तराखंड की जनता के साथ किया गया छलावा है। उन्होंने कहा कि इगास की छुट्टी घोषित होने के बाद समूचे उत्तराखंड के लोगों में उत्साह का माहौल था लेकिन चंद दिनों में ही भाजपा सरकार ने फिर से साबित कर दिया है कि उसकी कथनी और करनी में कितना अंतर है। कैलेंडर से इगास की छुट्टी गायब होने पर उत्तराखंड की धामी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आप के विधानसभा प्रभारी नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि पारंपरिक पर्व इगास पर सार्वजनिक अवकाश रखा जाएगा लेकिन छुट्टियों के कैलेंडर में इगास गायब है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी को यदि मुखर होकर भी भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ा तो पार्टी पीछे नही हटेगी। इस मौके पर संगठन मंत्री दिनेश असवाल, चन्द्र मोहन भट्ट, दिनेश कुलियाल, निर्मल सिंह, प्रभात झा, अश्वनी सिंह, विक्रांत भारद्वाज, अजय रावत उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय दलों ने गैरसैंण के मुद्दे पर राज्य के लोगों से छलावा किया-आप

आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर गैरसैंण के मुद्दे पर राजनैतिक रोटियां सेकने का आरोप जड़ा है। विधानसभा सत्र भी गैरसैंण के बजाए देहरादून में ही करवाने के फेसले की पुरजोर शब्दों में निंदा करते हुए पार्टी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है।
शुक्रवार को पार्टी कार्यालय से जारी बयान में विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने कहा कि गैरसैंण को लेकर भाजपा की कथनी व करनी में भारी अंतर रहा है। अब भाजपा विधानसभा सत्र भी गैरसैंण में करवाने से कन्नी काट गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने गैरसैंण में स्थाई राजधानी बनाने को लेकर जनता को गुमराह करने का काम किया है। आप के नेता नेगी के अनुसार उत्तराखंड आंदोलन की भावनाओं का केंद्र रहे गैरसैंण को लेकर दोनों ही राष्ट्रीय दल अब तक सियासी रोटियां सेंकते आए हैं। यही कारण है कि गैरसैंण राजधानी के सवाल पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही कन्नी काटते आए हैं। किसी ने भी गैरसैंण पर अपना स्पष्ट नजरिया नहीं रखा। कहा कि, पिछले विधानसभा चुनाव में गैरसैंण को राजधानी बनाने की बात कहकर भाजपा सत्ता में आई थी लेकिन चुनाव में जनता को गुमराह कर प्रचंड बहुमत हासिल करने वाली भाजपा ने सरकार में आते ही जनमुद्दों को भुला दिया। कहा कि ,वर्ष 2017 के चुनाव में भाजपा ने गैरसैंण को प्रदेश की राजधानी बनाने का दावा किया था। जबकि उनकी मंसा गैरसैंण को राजधानी बनाने की थी ही नहीं।

स्थापना दिवस पर आप कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई

आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड में सरकार बनाने के लिए शिद्दत के साथ जुट जाने का संकल्प लिया।
शुक्रवार को पार्टी की दसवीं वर्षगांठ हरिद्वार रोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने केक काटकर कार्यकर्ताओं को बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करते हुए कहा कि पिछले एक दशक में देश में सबसे तेजी के साथ आम आदमी पार्टी का उदय हुआ है। आज पार्टी की जहां दिल्ली में मजबूत सरकार है। वहीं देश के कई राज्यों में पार्टी का ग्राफ तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाला वक्त आप ही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री व पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, महंगाई और लोगों की आर्थिक प्रगति पर काम करके साबित कर दिया है कि मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति व ईमानदारी से ही बदलाव सम्भव हो सकता है। पार्टी की दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर ऋषिकेश विधानसभा के तमाम मंदिरों एवं गुरूद्वारों में कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल की तीसरी गारंटी मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना का टिकट भेंट करते हुए शुभारंभ भी किया। इस दौरान संगठन मंत्री दिनेश असवाल, दिनेश कुलियाल, सरदार निर्मल सिंह, सीता नेगी, पुष्पा पांडेय, रजनी कश्यप, उषा बुडाकोटी, योगाचार्य भारती, अधिवक्ता लालमणि रतूड़ी, सरदार गुरुप्रीत सिंह, सुनील वर्मा, चन्द्र मोहन भट्ट, विक्रांत भारद्वाज, प्रभात झा, अश्वनी सिंह, पंकज गुसाईं आदि शामिल रहे।

कृषि कानून रद्द होने पर आम आदमी पार्टी ने हर्ष जताया

केंद्र के तीन नए विवादित कृषि कानून रद्द होने पर आम आदमी पार्टी ने हर्ष जताया है। इस खुशी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोगीवाला माफी स्थित गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद मिठाईयां वितरित कर जश्न मनाया।
इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने कहा कि देश के किसानों की मांगों एवं लंबे आंदोलन के आगे आखिरकार केंद्र की मोदी सरकार को झुकना ही पड़ा। केंद्र सरकार का बैक फुट पर आकर कृषि कानून को वापस लेने का निर्णय देश के किसानों की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरू से ही कृषि कानून के विरोध में थी। इसके लिए पार्टी की ओर से किसानों को हर संभव समर्थन भी दिया गया था।
पार्टी के विधानसभा प्रभारी नेगी ने कहा कि यदि केंद्र सरकार की आंखें इस और जल्दी खुल जाती तो 700 किसानों की जान बचाई जा सकती थी फिर भी, यह बड़ा कदम है। शायद भारत के इतिहास में पहली बार, सरकार एक आंदोलन के कारण तीन कानून वापस ले रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को उन तमाम किसान परिवारों से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने इस आंदोलन की वजह से अपनी जान गंवाई। सरकार का किसानों के साथ एक साल तक ऐसा व्यवहार करना गलत था। खुशी जताने वालों में संगठन मंत्री दिनेश असवाल, सह संगठन मंत्री दिनेश कुलियाल, किसान मोर्चा अध्यक्ष गुरुप्रीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष चंद्रमोहन भट्ट, सोशल मीडिया प्रभारी सुनील सेमवाल, अधिवक्ता लालमणि रतूड़ी, देवराज नेगी, अंग्रेज कुमाई, जय प्रकाश भट्ट, प्रभात झा, अश्वनी सिंह, सरदार कुलवीर सिंह, परमजीत सिंह, सरदार कर्म सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

रोडवेज की खस्ताहाल के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार-राजे नेगी

एक तरफ यात्री बसों के लिए परेशान हैं तो दूसरी ओर दर्जनों बसे गैराज में मरम्मत व सर्विसिंग की राह निहार रही हैं। मामला यहीं तक ही सीमित नही है कुछ बसों को रोड़वेज की इनकम बढाने के चक्कर में देहरादून के एक निजी कालेज में लगा दिया गया है। इस हाल में है अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश का रोड़वेज डिपो। कोरोनाकाल के शुरू होने के बाद से ऋषिकेश डिपो में बसो और कर्मचारियों का टोटा लगातार बना हुआ है। इसकी वजह से कई रूटों की सर्विस बुरी तरह प्रभावित हो रही है। खासतौर पर ऋषिकेश से सटे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग रोड़वेज की लचर सर्विस से बेहद परेशान हैं।
इस गंभीर मामले पर आम आदमी पार्टी ने आवाज बुलंद की है। पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने हरिद्वार रोड़ स्थित पार्टी कार्यालय से जारी बयान में कहा कि ऋषिकेश में जिम्मेदारों की उदासीनता से रोडवेज का सफर बेहद मुश्किल भरा होता जा रहा है। इन दिनों सुविधाओं को लेकर जहां रोडवेज बसों के लिए यात्री बस स्टैंड पर परेशान देखे जा सकते हैं। वहीं स्थिति यह है कि हर रोज परिवहन निगम की दर्जनों बसें कार्यशाला में खड़ी देखी जा रही हैं। संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद भी जिम्मेदारों की मनमानी और लापरवाही के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। कुछ बसों को देहरादून के निजी कालेजों में लगाया गया है जिसकी वजह से नेपाली फार्म से देहरादून रोजाना आवागमन करने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि रोड़वेज की गलत नीतियों की वजह से सुविधाओं और आय के मामले में ऋषिकेश डिपो विपरीत हालातों के दौर से गुजर रहा है। देहरादून सहित दिल्ली मार्ग पर भी बसों की किल्लत देखने को मिल रही है। आप के विधानसभा प्रभारी डॉ नेगी के अनुसार जल्द ही व्यवस्था मे सुधार न हुआ तो मजबूरन आम आदमी पार्टी को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री दिनेश असवाल, प्रभात झा, दिनेश कुलियाल, हिमांशु नेगी, अश्वनी सिंह, पंकज गुसाईं, अजय रावत, मनमोहन नेगी, चंद्रमोहन भट्ट उपस्थित थे।

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री बोले, विकास का मॉडल देगी आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी ने ग्रामीण क्षेत्र नेपाली फार्म के बाद शहरी क्षेत्र हरिद्वार रोड़ स्थित एसबीएम काम्प्लेक्स के निकट कार्यालय खोल आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बिगुल फूंक दिया है। पार्टी के दिल्ली कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने पार्टी के दिल्ली विकास माडल को उत्तराखंड में भी उतारने का ऐलान किया।
सोमवार की शाम आम आदमी पार्टी के शहरी चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए दिल्ली कैबिनेट मंत्री गौतम ने कहा कि उत्तराखंड के गाव गाव तक दिल्ली के विकास माडल को पहुंचाया जा रहा है। प्रत्येक बूूथ को मजबूत करने पर पाार्टी का फोकस है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोगों को भाजपा और काग्रेस की मानसिकता से बाहर निकालने के लिए जोरदार तरीके से अभियान चलाने का आह्वान किया। कहा कि आप उत्तराखंड में जल, जंगल, जमीन सहित तमाम मूलभूत समस्याओं को लेकर चुनाव लड़ेगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पलायन, बिजली, पानी, सड़क पर आप पार्टी का फोकस रहेगा। ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि हम सत्ता के साथ लचर व्ययवस्था के परिवर्तन के उद्देश्य के साथ राजनीति में आये हैं। मिशन 2022 का चुनाव यहां की जनता के मुद्दों पर लड़ा और जीता जायेगा।
इस मौके पर संगठन मंत्री दिनेश असवाल, चंद्र मोहन भट्ट, गोविंद रावत, देवराज नेगी, कमलेश्वर ज़खमोला, पंकज गुसाईं, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पांडेय, सीता पयाल, रजनी कश्यप, उषा बुडाकोटी, भारती, कुसुम राठी, प्रभात झा, जगदीश कोहली, हिमांशु नेगी, नीरज कश्यप, अंकित डबराल, समीर, शुभम कुकरेती, बबलू,ऋषि, आशु पाल, सतेंद्र रावत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में आप चला रही डोर टू डोर अभियान

मिशन 2022 की तैयारियों को रफ्तार देते हुए आम आदमी पार्टी डोर टू डोर अभियान भी शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी इस अभियान के माध्यम से जनता तक पहुंच कर उनसे चुनाव में “आप” को वोट देने का आग्रह कर रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता को भाजपा के भ्रष्टाचार और अवरुद्ध विकास से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कमर कस ली है। अभियान के दौरान डांडी ग्राम सभा रायवाला की पंचायत सदस्य ज्योति कंडवाल समेत दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली।
ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लगातार अभियान के माध्यम से लोगों के घरों में पार्टी कार्यकर्ता दस्तक दे रहे हैं। पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने इस डोर टू डोर अभियान पर बात करते हुए बताया आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। इसी के तहत हमने जनता के बीच डोर टू डोर अभियान शुरू किया। इस डोर टू डोर अभियान में हमें आम आदमी पार्टी के लिए तगड़े रुझान देखने को मिल रहे हैं। हमने जनता से आम आदमी पार्टी को वोट करने की अपील कर रहे हैं ताकि हम उन्हें वह उत्तराखंड दे सकें जिसके वे हकदार है। उन्होंने कहा उत्तराखंड की जनता भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है। इस मौके पर संगठन मंत्री दिनेश असवाल, देवराज नेगी, विक्रांत भारद्वाज, प्रभात झा, हिमांशु नेगी, अश्वनी सिंह, विजय लक्ष्मी कंडवाल, मनमोहन नेगी, अजय रावत, पंकज गुसाईं उपस्थित रहे।

विलुप्त होती संस्कृति के संरक्षण के लिए इगास पर्व मनाने की अपील

14 नवंबर को पहाड़ के पारंपरिक इगास पर्व को आम आदमी पार्टी ने धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। साथ ही पहाड़ से विलुप्त होती संस्कृति के संरक्षण के लिए इगास पर्व मनाने की अपील भी की।
नेपाली फार्म स्थित कार्यालय में आम आदमी पार्टी की बैठक में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी डॉ. राजे सिंह नेगी ने कहा कि पुराने समय से ही पहाड़ों में दीपावली के 11 दिन बाद इगास पर्व मनाया जाता है। लेकिन पहाड़ों से लगातार हो रहे पलायन के चलते लगातार संस्कृति विलुप्त हो रही है। यह पर्व लोक संस्कृति से जुड़ा पर्व है। इसके संरक्षण के लिए लोगों को आगे आना चाहिए। इसलिए आम आदमी पार्टी संस्कृति संरक्षण हेतु इगास पर्व को इस वर्ष धूमधाम से मनाएगी। कहा कि 14 नवंबर को नेपाली फार्म स्थित कार्यालय में इगास पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इसमें ढोल दमाऊं की थाप के बीच लोक पकवान जैसे- स्वाले, दाल के पकोड़े आदि तैयार कर लोगों को परोसे जाएंगे। इसके जरिए लोगों से पहाड़ी संस्कृति से जुड़े रहने की अपील भी की जाएगी।
बैठक में जिला संगठन मंत्री दिनेश असवाल, मंडलाध्यक्ष गोविंद रावत, अनूप रावत, विक्रांत भारद्वाज, पंकज गुसाईं, नरेंद्र सिंह, हिमांशु नेगी, अजय रावत, मनमोहन नेगी, चंद्रमोहन भट्ट, दिनेश कुलियाल, सुनील सेमवाल, अश्वनी सिंह आदि उपस्थित रहे।

ऋषिकेश विधानसभा में आप कार्यकर्ताओं ने दिखाए उग्र तेवर

विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय का घेराव करने जा रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बलपूर्वक रोक दिया। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं से मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों से तीखी नोकझोंक भी हुई।
रविवार की सुबह अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आप प्रभारी ऋषिकेश विधानसभा राजे सिंह नेगी के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक के पांच वर्षों के कार्यकाल को लेकर उनके कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन के लिए निकले थे। कार्यक्रम की सूचना पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोयल घाटी से लेकर बैराज स्थित विधानसभा अध्यक्ष के कैम्प कार्यालय तक जगह-जगह बेरोकेटिंग लगाकर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जैसे आप कार्यकर्ता सुबह करीब सवा ग्यारह बजे वीरभ्रद्र रोड़ पर पहुंचे, पुलिसकर्मियों ने उन्हें बलपूर्वक रोक दिया। मौके पर पुलिस कर्मियों के साथ आप कार्यकर्ताओं की जबरदस्त नोकझोंक भी हुई। पुलिस प्रशासन के काफी समझाने बुझाने के बाद पार्टी कार्यकर्ता वापस लौट गए।
प्रदर्शनकारियों मे विधानसभा संगठनमंत्री दिनेश असवाल, सुनील दत्त सेमवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पांडेय, मीडिया प्रभारी नरेंद्र सिंह, अजय रावत, हिमांशु नेगी, नीरज कशयप, पंकज गुसाईं, अश्वनी सिंह, चंद्रमोहन भट्ट, देवराज सिंह नेगी, कुलदीप राणा, गोविंद रावत, नरेंद्र सिंह, प्रभात झा, हिमांशु नेगी, कमलेश्वर जखमोला, जयेन्द्र प्रसाद, अंकित डबराल, गौरव दुबे, अश्वनी, दीपक कश्यप, मनमोहन नेगी, सत्येंद्र नेगी, अजय मिश्रा, खर्मबीर, ओम चौधरी, अजय ठाकुर, दिनेश क्षेत्री, रमेश यादव, मदन ठाकुर, राजीव कुमार, पुरुषोत्तम शाहू, शुभम कुकरेती, सौरव पुंडीर, शुभम देव, राहुल भंडारी, अमूल भाटी आदि शामिल रहे।