स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं-चारु माथुर कोठारी

इनर व्हील क्लब ऋषिकेश ने आज आवास विकास कॉलोनी, ऋषिकेश स्थित स्वामी नित्यानंद सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में बच्चों को बैठने के लिए 30 कुर्सियों का वितरण किया।
इस दौरान क्लब की अध्यक्ष चारू माथुर कोठारी ने कहा सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में गुणवत्ता परक एवं संस्कारित शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना चाहिए। बच्चें ही हमारा भविष्य है। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चें समाज के सभी वर्गो से आते है। ऐसे में दन बच्चों की मदद करने से बड़ा कार्य कोई हो ही नही सकता है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को साधुवाद देते हुए कहा कि आगे भी विद्यालय के बच्चों के लिए क्लब की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।
इस मौके पर सुशीला राणा, वीना शर्मा, स्नेह जैन, वर्षा खन्ना, मीनाक्षी, प्रधानाचार्य राजेंद्र पांडे, प्रधानाचार्य पूनम, रोमा सहगल आदि उपस्थित रहे।

इनरव्हील क्लब ने आशा किरण सेवा आश्रम में जरुरतमंद लोगों की मदद की

इनरव्हील क्लब ऋषिकेश ने आशा किरण सेवा आश्रम, नरेंद्र नगर के अनाथ, असहाय, वृद्ध और दिव्यांग लोगों को गर्म शाॅल व 1 महीने का राशन वितरण किया। इस दौरान सेवा आश्रम के लोगों ने क्लब के सेवाभाव कार्यक्रम की प्रशंसा की।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष चारू माथुर कोठारी ने बताया सेवा कार्य इनरव्हील क्लब का उद्देश्य है। क्लब हमेशा से जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहता है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से जरुरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की। मौके पर सुशीला राणा, प्रीति पोखरियाल, हेमा गुल्हाटी, वर्षा खन्ना, प्रवीन मलिक आदि उपस्थित थे।