मोबाइल चुराने के आरोप में दो गिरफ्तार


कोतवाली पुलिस के मुताबिक, नवीन चंद्र निवासी राज कॉटेज, राजेंद्रनगर, साहिबाबाद जिला गाजियाबाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 31 जुलाई को यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के ट्रैकिंग कैंप के दौरान भरत मंदिर धर्मशाला से उनका मोबाइल चोरी हो गया।

पुलिस टीम ने जांच पड़ताल के बाद दो युवकों को श्मशान घाट, चंद्रेश्वरनगर से पकड़ा। उनके पास से चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद किया। त्रिवेणीघाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान अर्जुन अरोड़ा पुत्र राम अरोड़ा निवासी भैरव मंदिर चंद्रभागा पुल के पास और सत्यम पुत्र महेश पाल निवासी चंद्रेश्वनगर, ऋषिकेश के रूप में हुई।

अवैध रूप से रेस्टोरेंट में शराब परोसने पर संचालक गिरफ्तार


कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से बिना लाइसेंस के रेस्टोरेंट में शराब पिलाने पर पुलिस ने संचालक को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक, अवैध शराब की बिक्री व तस्करी के विरुद्ध, बिना लाइसेंस रेस्टोरेंट और ढाबो में शराब पिलाने वाले के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने गुमानीवाला स्थित मिलन फास्ट फूड एंड रेस्टोरेंट के संचालक व मैनेजर प्रवेश थपलियाल निवासी गली नंबर एक चीनी गोदाम रोड गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश को बिना लाइसेंस होटल में अवैध रूप से शराब पिलाने पर गिरफ्तार किया है।