व्यापारियों ने शहरी विकास मंत्री का किया स्वागत, चांदी का मुकुट पहनाया

प्रगतिशील व्यापार सभा के व्यापारियों ने ऋषिकेश विधानसभा सीट से चौथी बार विधायक चुने जाने और कैबिनेट मंत्री बनने पर प्रेमचंद अग्रवाल को चांदी का मुकुट पहनाया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कहा कि वे सदैव व्यापारी हित के लिए कार्य करते है।

हरिद्वार मार्ग पर दोबारा व्यापारियों को बसाने की मांग पर अग्रवाल ने कहा कि मामला न्यायालय से जुड़ा है, समस्या के निराकरण के लिए प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा पार्किंग उनकी प्राथमिकता में रही है। इस दिशा में जल्द निजात मिलने जा रही है। दिसम्बर 2023 तक हर हाल में पार्किंग बनकर तैयार हो जाएगी। इससे व्यापारियों की सबसे बड़ी समस्या हल हो सकेगी। नगर के बीच में बने कूड़े के ढेर से निजात मिलने जा रही है। 33 करोड़ रुपये ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए उनके वित्त मंत्री बनने के बाद स्वीकृत किया गया है। कहा कि गंगा की जलधारा तट तक आएगी। इस मौके पर पूर्व दर्जाधारी संदीप गुप्ता, कृष्ण कुमार सिंघल, मंडलाध्यक्ष दिनेश सती, प्रगतिशील व्यापार सभा अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज, व्यापारी नेता ललित मोहन मिश्र, रायवाला प्रधान सागर गिरी, पूर्व जिपंस देवेंद्र नेगी, नामित पार्षद प्रदीप कोहली, सीमा रानी, हरीश आनंद, दिनेश पायल, विजयपाल सिंह रावत, हर्षित गुप्ता, शरद तायल, संदीप खुराना, रमेश अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

तीर्थनगरी पहुंचे प्रेमचंद अग्रवाल, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

लगातार चौथी बार विधायक जीतने एवं संसदीय कार्य,वित्त शहरी विकास मंत्री बनने के बाद पहली बार ऋषिकेश पहुंचने पर प्रेमचंद अग्रवाल का विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया।

उन्होंने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद कर कहा कि यह कार्यकर्ताओं की जीत है और साथ ही उन्हें जिस भी पद पर सरकार में नियुक्त किया गया, उसके पीछे ऋषिकेश की जनता का बड़ा योगदान है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने जो विश्वास उन पर व्यक्त किया है वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा सहित संपूर्ण प्रदेश में जो भी विकास के कार्य अधूरे रह गए हैं उसे पूरा करेंगे। उन्होंने कहा है कि सरकार ने संसदीय कार्य मंत्री के रूप में एवं शहरी विकास मंत्री व वित्त मंत्री की जिम्मेवारी सौंप कर उन्हें और अधिक उत्साह से कार्य करने का अवसर मिलेगा। कहा कि ऋषिकेश की तमाम जो समस्या है उसे शीघ्र पूरा किया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री के स्वागत कार्यक्रम में ऋषिकेश भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता, कपिल गुप्ता, बृजेश शर्मा, सरोज डिमरी, जितेन्द्र अग्रवाल, पार्षद विकास तेवतिया, पार्षद शिवकुमार गौतम, कविता शाह, अनिता तिवाड़ी, मोनिका गर्ग, माधवी गुप्ता, प्रदीप दूबे, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नितिन सक्सेना, जगवार सिंह, अनिरुद्ध शर्मा, विजय जुगलान, राजू शर्मा, प्रकान्त कुमार, राकेश पारछा आदि मौजूद रहे।