फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर यात्रियों से धोखाधड़ी करने के मामले में ट्रेवल एजेंट और एजेंसी पर मुकदमा दर्ज

ऋषिकेश पुलिस ने बताया कि सोमवार को संजय कुमावत पुत्र राधेश्याम कुमावत निवासी गुणावद थाना सदरपुर जिला धार, मध्य प्रदेश ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि हरिद्वार में एक एजेंट सुमित कश्यप उन्हें हरकी पैड़ी की पार्किंग में मिला। एजेंट ने बताया कि वह चारधाम यात्रा की ऑनलाइन बुकिंग करता है। उन्होंने एजेंट की बातों पर विश्वास कर अपने ग्रुप के 120 लोगों का उससे ऑनलाइन पंजीकरण कराया।
पंजीकरण की एवज में उसने आठ हजार रुपये लेकर एक कागज उन्हें थमा दिया। इसके बाद वे ऋषिकेश में पहुंचे तो चेकिंग बैरियर पर उन्हें रोका गया। यहां पर रजिस्ट्रेशन फर्जी बताकर उन्हें वापस लौटा दिया। जबकि दूसरे मामले में रामअवतार शर्मा पुत्र किशन चंद शर्मा निवासी ग्राम पोस्ट गोमी थाना सिंघानिया, जिला मुरैना, मध्य प्रदेश ने पुलिस को बताया कि 25 मई को मुरैना से गंगा टूर एंड ट्रेवल्स एबी रोड स्टैंड थाना सिविल लाइन मुरैना, एमपी के जरिए 65 लोगों का एक ग्रुप उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए आया था।
ट्रेवल एजेंसी मालिक रामू सिकरवार उर्फ रामेंद्र सिंह पर प्रत्येक यात्री से 10 हजार रुपये किराया लेने का आरोप लगाया। साथ उन्हें रजिस्ट्रेशन का भी भरोसा दिलाया गया। 26 मई को ट्रेवल एजेंट राम निवास धाकड़ एवं शोभन ने बताया की मुरैना में ही चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है। बीते रोज एजेंट ने रामेंद्र सिकरवार को व्हाट्सएप से उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भेजा। लेकिन ऋषिकेश में चेकिंग बैरियर पर रजिस्ट्रेशन फर्जी होने पर उन्हें वापस लौटा दिया गया। ट्रेवल एजेंसी पर 6 लाख 40 की रकम ठगने और फर्जी रजिस्ट्रेशन का आरोप लगाया है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया की ट्रेवल एंजेसी और एजेंट पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी है

फेसबुक पर होटल और प्रशासन की छवि को किया भूमिल, मुनिकीरेती पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

मुनिकीरेती पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो अपलोड कर होटल और प्रशासन की छवि को भूमिल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

बीते रोज तपोवन स्थित रीजेंटा होटल के प्रबंधक गौरव जोशी ने मुनिकीरेती थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि मुम्बई से हवाई यात्रा के उपरांत आए अखिलेश सिंह, दीपक रावत, रंजन सिंह, मदन सिंह रावत चारों निवासी ग्राम बूढ़ा केदार थाना घनसाली ने फेसबुक पर एक भ्रामक वीडियो अपलोड की है। इसमें वह होटल रीजेंटा तथा प्रशासन की ख्याति को हानि पहुंचा रहे है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर लॉकडाउन के अंतर्गत नियमों का उल्लंघन करने और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

थानाध्यक्ष राम किशोर सकलानी ने बताया कि शासन की ओर से हवाई यात्रा पर आए लोगो के लिए निजी व्यय पर होटल में आवश्यक रूप से क्वारंटीन रहने के लिए एसडीएम डोईवाला की ओर से होटल रेजेन्टा को न्यूनतम दर 900 रुपये प्रति कमरा, ़450 रुपये भोजन प्रतिदिन पर हवाई यात्रा से आने वालों के लिए बुक कराया गया था। एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों को इस दिशानिर्देश से भली भांति अवगत कराया जाता है। उन्होंने बताया कि इसके बावजूद उक्त युवकों ने वीडियो बनाकर भ्रामक दुष्प्रचार किया।

कोरोना वायरस से पीड़ित की झूठी वीडियो वायरल करने पर एक गिरफ्तार

कोतवाली ़ऋषिकेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक फर्जी वीडियों को ऋषिकेश के नटराज चौक की बताकर वायरल करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक पर संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया है।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के एक मॉक ड्रिल का था। मगर, इस वीडियों को ऋषिकेश निवासी मनोज कुमार पुत्र स्व. सुरेश चंद शर्मा निवासी मकान नंबर 36 तनीषा टावर नेहरू ग्राम इंदिरा नगर हार्ड वाली गली ऋषिकेश ने यह बताकर वायरल किया कि यह नटराज चौक का है और यह युवक ऋषिकेश का है। इस मामले में युवक पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

वीडियो की सत्यता की कर लें पड़ताल, नहीं तो ग्रुप एडमिन पर होगा मुकदमा
ऋषिकेश की जनता से पुलिस की अपील है कि कृपया किसी भी वीडियो को जानने से पहले उसकी सच्चाई जांच लें। आपके द्वारा सोशल मीडिया पर डाली जाने वाली वीडियो यदि गलत पाई जाएगी, तो ग्रुप एडमिन व उक्त व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।