श्रमिकों के बाहर सकुशल निकलने पर कार्यकर्ताओं ने किया प्रभारी मंत्री का स्वागत

कैबिनेट व प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल के चिन्यालीसौड़ से लौटने पर चंबा (टिहरी गढ़वाल) में भाजपा कार्यकर्ताओं से उनका स्वागत कर श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने पर बधाई दी।

चंबा बाजार पर स्वागत के दौरान प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि सभी 41 श्रमिक सकुशल हैं उनके स्वास्थ्य बेहतर है। कहा कि श्रमिकों द्वारा 17 दिन तक धैर्य धारण करना हिम्मत की बात है, जिसके लिए श्रमिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विशेष आभार व्यक्त किया। साथ ही राज्य की पुष्कर सिंह धामी की सरकार को भी साधुवाद दिया।

प्रभारी मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि वह स्वयं प्रभारी मंत्री होने के नाते उत्तरकाशी में ही कैंप किए हुए थे। प्रभारी मंत्री ने श्रमिकों से बातचीत के दौरान उनके 17 दिनों के अनुभव भी सांझा हुए। उन्होंने कहा कि मुश्किल दौर में वह तमाम साथी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने अपना-अपना योगदान श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने में दिया।

प्रभारी मंत्री ने बताया कि श्रमिकों से देर रात्रि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ऑडियो के जरिए वार्ता की। प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री सहित मुख्यमंत्री का विशेष आभार प्रकट किया।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष संदीप रावत व सुशील बहुगुणा, महामंत्री सुधीर बहुगुणा, विक्रम राणा, कुशालानंद रणकोटी, सभासद विक्रम चौहान, कृष्ण कोठारी, रानी नेगी, अनिता कोठारी, रविंद्र चौहान, वीरेंद्र सेमवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर वोट मांगने को प्रेरित किया

विधानसभा अध्यक्ष और ऋषिकेश के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का भारतीय जनता पार्टी से ऋषिकेश विधानसभा से टिकट घोषित होने पर आज उन्होंने ऋषिकेश स्थित आशीर्वाद वाटिका में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव को लेकर भविष्य की रणनीति पर बैठक कर चर्चा वार्ता की।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने 5 सालों में ऋषिकेश विधानसभा में अभूतपूर्व विकास किया है जिसके बल पर भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़े अंतर से यह चुनाव जीतकर विजयश्री प्राप्त करेंगे।
अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में विगत 5 वर्षों में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से ₹65 करोड की लागत से सड़कों का निर्माण किया गया, जबकि यूपीसीएल विद्युत विभाग के 48 करोड़ के कार्य ऋषिकेश विधानसभा में हुए हैं। इसी प्रकार एमडीडीए के माध्यम से 7 करोड़, सिंचाई विभाग के माध्यम से 44 करोड, राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से 575 करोड, जल संस्थान के माध्यम से 129 करोड, नमामि गंगा के माध्यम से 161 करोड आदि ऐसे कार्य हुए हैं जिससे जनता लाभान्वित हो रही है।
अग्रवाल ने कहा कि रायवाला में उत्तराखंड खेल विभाग के माध्यम से मिनी स्टेडियम के लिए एक करोड रुपए की धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है। श्री देव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर ऋषिकेश में स्थापित हो चुका है जिसके लिए ₹44 करोड की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। साथ में संजय झील के लिए भी लगभग एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि इन तमाम कार्यों के बल पर वह ऋषिकेश विधानसभा का चुनाव भारी अंतर से जीतेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा है कि घर-घर जाकर राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी देने की आवश्यकता है। संपूर्ण जनमानस भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए तैयार बैठे हैं।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति तैयार की ऋषिकेश विधानसभा के प्रभारी दिगंबर सिंह ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जनता के दुख सुख के साथी है और बेदाग छवि के बल पर उन्हें भारी अंतर से ऋषिकेश में विजय प्राप्त होगी।
इस अवसर पर मुंबई से आये जूनियर देवानंद किशोर भानूशाली ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में ऋषिकेश के सह प्रभारी पूनम चौधरी, मंडी परिषद के पूर्व सभापति देवेंद्र सिंह नेगी, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, वीरभद्र के मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, श्यामपुर के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, इंद्र कुमार गोदवानी, पार्षद रीना शर्मा, सुंदरी कंडवाल, कमला नेगी, रविंद्र राणा, दिनेश पयाल, हरीश तिवारी, राजेश दिवाकर, शिव कुमार गौतम, सुमित कुमार, राजू नरसिम्हा, प्रदीप कोहली संदीप खुराना, जयंत किशोर शर्मा, अंकित पांडे, अरुण बडोनी, विकास तेवतिया, आदि सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं नगर निगम के विभिन्न वार्डों के पार्षद उपस्थित रहे।

प्रतीत नगर में 15 लाख की विधायक निधि से बनेगी आंतरिक सड़कें

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र प्रतीत नगर में विस अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान रायवाला क्षेत्र मे आंतरिक मोटर मार्गो के निर्माण के लिए विधायक निधि से 15 लाख रुपए देने की घोषणा की जबकि विधायक निधि से ही क्षेत्र में 50 स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी।

     प्रतीत नगर स्थित एक स्थानीय वेडिंग पॉइंट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में विकास हो रहा है। उन्होंने कहा है कि रायवाला में आंतरिक मोटर मार्गो के लिए लोक निर्माण विभाग एवं एमडीडीए के माध्यम से करोड़ों रुपए की लागत से मोटर मार्ग निर्माण किए गए हैं सड़कों का जाल बिछा हुआ है जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा हो रही है।

      उन्होंने कहा है कि शुद्ध पेयजल आपूर्ति, के लिए करोड़ों रुपए की योजनाएं संचालित की जा रही है प्रत्येक परिवार के लिए 1 रुपए में पेयजल कनेक्शन और भविष्य में पर्याप्त मात्रा में पेयजल प्राप्त होगा । विद्युत व्यवस्था को लेकर भी ऋषिकेश विधानसभा सहित रायवाला में कार्य किए गए हैं जिससे लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिली है जबकि बंचिंग केबल के माध्यम से स्थानीय लोगों को सुविधा हो रही है तथा विद्युत लाइनों से होने वाले खतरे से भी निजात मिलेगी ।

    कहा कि विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जो ऋषिकेश विधानसभा में सतत लक्ष्य की ओर अग्रसर है उन्होंने अपने संबोधन में कहा है कि चुनाव का समय नजदीक आते ही लोग तरह-तरह के आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं परंतु उन्होंने हमेशा विकास को महत्व दिया है और विकासवादी सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

     इस अवसर पर श्यामपुर मंडल के अध्यक्ष गणेश रावत ने कहा है कि प्रदेश सरकार सहित ऋषिकेश विधानसभा में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। उन्होंने  विकास का श्रेय स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को दिया ।उन्होंने कहा है कि श्री अग्रवाल ने हमेशा जनता के लिए समर्पित भाव से कार्य किया है। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने स्पीकर को विकास कार्य कराने को लेकर सम्मानित भी किया।

      कार्यक्रम में भाजपा के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, रायवाला के प्रधान सागर गिरी, उप प्रधान प्रतीत नगर अंजना चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्योति जुगलान, कृष्णा जोशी, सतपाल सैनी, राम बहादुर क्षेत्री, बबीता कमल कुमार, सरदार बलविंदर सिंह, चंद्रकांता बेलवाल, मोहन कंडवाल, टीका राम जोशी,  मुकेश नेगी, सुरेंद्र नेगी, आशीष उनियाल, ज्योति देवरानी, दुलारी देवी, रूपा असवाल, गोपाल रावत आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश जुगलान ने किया।

स्पीकर ने राजकीय चिकित्सालय और निर्मल अस्पताल को एंबुलेंस देने की घोषणा

स्पीकर व ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी विधायक निधि से ऋषिकेश स्थित एसपीएस राजकीय चिकित्सालय एवं निर्मल आश्रम अस्पताल को उनकी आवश्यकता को देखते हुए हाईटेक उपकरणों से युक्त एक-एक एंबुलेंस देने की घोषणा की।

उन्होंने एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में एक एंबुलेंस के साथ रोगियों की सुविधा को 8 कूलर देने की घोषणा भी की। वहीं, निर्मल आश्रम के अस्पताल को भी आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एक एंबुलेंस देने की घोषणा की।

इस दौरान स्पीकर ने राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साअधीक्षक डॉ विजयेश भारद्वाज से कोरोना से निपटने के लिए अस्पताल में व्यवस्थाओं एवं प्रबंध के संबंध में जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया कि राजकीय चिकित्सालय में वर्तमान में 20 कोविड बेड एवं 20 सामान्य बेड की व्यवस्था है। साथ ही टेलीमेडिसिन की भी सुविधाएं जनता को दी जा रही है।