विकास कार्यों के विस अध्यक्ष का इंदिरा नगर के लोगों ने किया स्वागत

नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत इंदिरा नगर में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के लोगों से सीधा संवाद किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया।
जनता से सीधा संवाद कार्यक्रम के दौरान विस अध्यक्ष अग्रवाल ने साढ़े चार साल में उनके द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गयी। इस दौरान अग्रवाल ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनपयोगी योजनाओं के बारे में बताते हुए लोगों से योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा समुचित विकास किया गया है। उन्होंने कहा कि पेयजल के साथ ही स्वास्थ्य, सड़क, विद्युत, शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में भी अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं।
इस अवसर पर नगर निगम पार्षद राजेंद्र बिष्ट ने क्षेत्र वासियों के संग विधानसभा अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र में कराये गये अभूतपूर्व कार्यों के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगर निगम पार्षद राजेंद्र बिष्ट, भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधान डीबीबीएस रावत, संजय बिष्ट, पूर्व पंचायत सदस्य लोकेश कुमार, जग्गी पवार, अखिलेश कुमार, दीपक सिंह, श्यामसुंदर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

एसबीएम इंटर कॉलेज के स्वयंसेवियो ने लोगों को जागरुक किया

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा अमृत महोत्सव के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक के निस्तारण हेतु शांति नगर एवं विद्यालय परिसर में सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 150 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र किया गया। मौके पर लोगों को इसे पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के लिए भी जागरूक और अपील की गई। स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम के क्षेत्रीय पार्षद राजेश कुमार एवं अन्य लोगों का भी सहयोग प्राप्त हुआ।
विद्यालय परिसर में विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने स्वयंसेवियों को इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी जयकृत सिंह रावत ने बच्चों को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त देश बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने को जरुरी बताया। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें बाजार से सामान लेते समय कपड़े या जूठ का थैला ले जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक को जलाने पर वातावरण में कई प्रकार की विषैली गैसें बनती है जिसके कारण पर्यावरण प्रदूषित होता है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य श्री यमुना प्रसाद त्रिपाठी ,शिव प्रसाद बहुगुणा, डॉव सुनील दत्त थपलियाल ,रेड क्रॉस प्रभारी रंजन अंथवाल, नीलम मनोरी, सुनीता, सुशीला बड़थ्वाल आदि उपस्थित थे।

ऋषिकेश विधानसभा में बदलाव के दिख रहे सकारात्मक संकेत-रमोला

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर 4 में एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला की अध्यक्षता में आज वोटर लिस्ट वितरण का कार्य किया गया। इसके तहत वार्ड नं. 4 में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बूथ स्तर पर महिलाओं व युवाओं के साथ संवाद कर दो बूथों पर वोटर की जांच कार्य को शुरु किया गया। जिसमें छूटे व नये वोटों को जोड़ने के लिये रणनीति बनाई गई।
इस अवसर पर जयेन्द्र रमोला ने कहा कि वोटर लिस्ट वितरण व सत्यापन का कार्य लगातार जारी रखते हुए नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या चार में अधिक से अधिक महिलाओं व युवाओं को बूथ स्तर पर जोड़ने का कार्य किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में महिलाओं व युवाओं ने भागीदारी की। इसके साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई ।
रमोला ने कहा कि आज महंगाई ने आमजन की कमर तोड़ दी है और महंगाई से सबसे अधिक परेशान मातृ शक्ति हुई है। आज रसोई का बजट बिगड़ गया है। एक तरफ रोजगार ठप्प हो गया है, बेरोज़गारी चरम पर है लेकिन भाजपा सरकार इन हालातों पर कुछ नही बोल पा रही है।
पार्षद शकुंतला शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है कि मातृ शक्ति को जागना पड़ेगा और सबको एकजुट होकर भाजपा को 2022 प्रदेश से और 2024 में देश से हटाने का कार्य करना पड़ेगा।
कार्यक्रम में युवा कांग्रेस विधानसभा प्रभारी नवदीप हुड्डा, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, परीक्षा धीमान, सुधीर कुमार, रेनू शर्मा, राज देवी, श्रेष्ठा देवी, जितेन्द्र त्यागी, ओमप्रकाश शर्मा, जयपाल बिट्टू, बिक्रम, सुधीर रावत, सुबोध कुमार, चन्द्रपाल, कुन्ती धीमान, रामकुमार, नीरज शर्मा, शीनू शर्मा, मनीष कुमार, प्रदीप कुमार सहित लोग उपस्थित रहे।

बूथ स्तर पर युवाओं को दी जा रही जिम्मेदारी

नगर निगम क्षेत्र के बीस बीघा में आज कांग्रेस पार्टी ने युवाओं की एक बैठक आयोजित की। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर युवाओं की योगदान पर चर्चा की गई। साथ ही बूथ स्तर पर युवाओं की टीम का गठन भी किया गया।
इस अवसर पर एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि अब भाजपा से युवाओं का मोह भंग हो रहा हैं। जहां एक ओर महंगाई चरम पर है, वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी ने युवाओं को तोड़ दिया हैं। इसलिए आज युवा खुलकर कांग्रेस के साथ खड़े होने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी कांग्रेस की बैठकें हो रही है वहां पर बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी देखने को मिल रही है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि 2022 मे प्रदेशभर और ऋषिकेश विधानसभा में कांग्रेस की जीत होगी।
वहीं, महानगर कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि कांग्रेस का बूथ स्तर पर नये कार्यकर्ताओं को जोड़ने व बूथ में युवाओं को सक्रिय करने की रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा है। नए वोटरो को भी कांग्रेस सरकार के जनहित के कार्यों से अवगत कराकर हर बूथ पर नए युवाओं को बूथ स्तर पर जिम्मेदारी भी दी जा रही है।
बैठक में प्रदीप चंद्रा, नरेंद्र चौहान, इमरान सैफी, शोबित नेगी, सूरज उनियाल, विवेक कोठारी विकाश नेगी, मोहित पंवार, मोहित नेगी, अभिषेक चौहान, रवि कुमार, सूरज रावत, विनीत रतूड़ी, आकाश उनियाल, निशांत बागड़ी आदि लोग मौजूद थे।

नगर निगम ऋषिकेश सीएम के आदेश को ही नही मान रहा-रमोला

नगर निगम ऋषिकेश की टीम चन्द्रभागा पुल के नीचे बनी झोपड़ियों को बिना नोटिस के तोड़ने पहुंची। टीम के साथ जेसीबी मशीन व भारी पुलिस बल मौजूद रहा। जिसका एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने विरोध किया, मौके पर विरोध बढ़ता देख नगर निगम की टीम को बैरंग लौटना पड़ा।
कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने आरोप लगाया कि बार-बार नगर निगम प्रभावशाली व्यक्तियों के प्रभाव में आकर गरीब लोगों को उजाड़ने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम गुप चुप तरीक़े से कुछ लोगों के घरों को तोड़ने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने टीम से इस बाबत सवाल जवाब किये और अतिक्रमण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान का आदेश दिखाने को कहा। जिस पर टीम के सदस्य बगले झांकते नजर आये। उन्होंने कहा कि एक तरफ़ मुख्यमंत्री बयान देते हैं कि 2024 किसी भी गरीब को नहीं उजाड़ा जायेगा। वहीं दूसरी ओर नगर निगम में भाजपा के ही सत्तारुढ नेता अपने ही सीएम की धज्जियां उड़ाते है। रमोला ने कहा कि अगर निगम प्रशासन या कोई और विभाग बिना आदेश के इस तरह ग़रीबों को उजाड़ने का काम करेगा तो हम उसका विरोध करेंगे। मौक़े पर विरोध बढ़ता देख निगम निगम की टीम व पुलिस बल वापस चला गया।

बेहतर कचरा प्रबंधन के लिए सम्मानित हुए नागरिक

आज नगर निगम ऋषिकेश में यूएनडीपी एवं एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में संचालित सूखा कचरा प्रसंस्करण के अंतर्गत वार्ड सं-12 में कचरा अलग करो अमृत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एडवोकेट राकेश सिंह पार्षद एवं नगर आयुक्त गिरीश चंद गुणवंत के द्वारा उपस्थित वार्ड के नागरिको को, घरेलु स्तर से ही कचरा अलग अलग करके देने के लिए सम्मानित किया गया। नगर आयुक्त ने कहा कि वार्ड संख्या 12 की तरह अन्य 39 वार्ड में भी घरेलु स्तर से ही कूड़े को अलग अलग करके दिया जाना चाहिए। वार्ड के पार्षद ने कहा कि मैं अपनी वार्ड की जागरूक जनता का आभार व्यक्त करता हूं कि आप 99 प्रतिशत सूखा/गिला कुड़ा अलग-अलग देकर सहयोग कर रहे हैं। इस मौके पर पार्षद, नगर आयुक्त व अधिशाषी अभियंता द्वारा कूड़े को अलग-अलग प्रकार से रख कर भी पुनः जनता को दिखाया गया।
इस मौके पर नगर निगम ऋषिकेश के अधिकारी, ए टू जेड से शशांक सिंह, आशीष नेगी, व यूएनडीपी से अयान, मोहम्मद ज़ैदी व फीडबैक फाउंडेशन से अजीत तिवारी, सपना, बृजेश, मीनाक्षी, समाजसेवी दीपक दरगन आदि शामिल रहे।

इन नागरिकों का हुआ सम्मान
देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, संजय नेगी, राजेंद्र नवानी, अलेल सिंह भंडारी, प्रमोद कपूरवान, हिम्मत सिंह मियां, जगदीश थपलियाल, शेर सिंह रावत, मनोरंजन ध्यानी, प्रकाश बिजलवान, यशोदा मंगाई, गंगोत्री नवानी, सुमन रावत, इंदु कुकरेती, स्वेता शर्मा, शम्मा रावत, भुनेश्वरी सेमवाल, आरती मंगाई, संगीता तिवारी, दीपक अग्रवाल, दीपा कपरूवान, गीता बडोनी, शशि बाला, धीरजनी ध्यानी, अमिता खन्ना, बीना देवी, प्रेमा रतूड़ी, सविता अग्रवाल, सरिता पैन्यूली, रीता कंडारी, विनीता भट, बीना मियां, रश्मि राठौर, भगवान सिंह नेगी, बलवंत सिंह डंग, गुलशन राय, नरेश चंद्र अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, मोहिनी अरोड़ा, अरविंद कोठियाल, सोहन सिंह बिष्ट, आलम गुलजार।

आईडीपीएल क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार कर रही सरकार-जयेन्द्र रमोला

नगर निगम क्षेत्र में आईडीपीएल क्षेत्र को सम्मिलित करने को लेकर आवासीय कल्याण समिति द्वारा दिये जा रहे एक दिवसीय धरने को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने अपना समर्थन दिया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जहां एक ओर भाजपा जन आर्शीवाद कैली के माध्यम से जनता का आर्शीवाद मांग रही है। वहीं दूसरी ओर अपनी मूलभूत समस्याओं के लिये लोगों को धरने में बैठना पड़ रहा है। आज आईडीपीएल में रहने वाले लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। ये लोग ना तो नगरीय क्षेत्र में नाही ग्रामीण क्षेत्र में शामिल हैं। ऐसे में यहां रह रहे लोगों को अपनी समस्याओं के लिये संघर्ष करना पड़ता है। जबकि कभी आईडीपीएल ऋषिकेश के व्यापार की रीढ़ होता था, परन्तु आज सालों से बैठें जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण यहां की स्थिति बद से बदतर हो रही है। रमोला ने अपना व कांग्रेस पार्टी का पूर्ण समर्थन धरने को देते हुऐ कहा कि इस लड़ाई के लिये किसी भी स्तर पर जाकर अगर आंदोलन करना पड़ेगा, तो हम तैयार हैं।
धरने पर बैठने वाले समिति के सचिव सुनील कुटलैहडिया, रामेश्वरी चौहान, नीलम चंदानी, मौली कर्माकर, सूरज कुकरेती, सुमित्रा बिष्ट थे। जबकि धरना स्थल पर बढ़ी संख्या में महिलायें व वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

सोमेश्वर नगर में जनता मिलन समारोह, विकास कार्यों के लिए स्पीकर ने की सात लाख की घोषणा

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के सोमेश्वर नगर वार्ड 21 में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान कमलेश्वर महादेव मंदिर के टीन शेड के लिए विधायक निधि से 6 लाख जबकि चामुंडा मंदिर के टीन सेड निर्माण के लिए के 1 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा है कि शहर के अंदर 40 वर्ष पुरानी पाइप लाइन को जनसंख्या के घनत्व के हिसाब से परिवर्तित करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य योजना तैयार की जा रही है ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति प्राप्त हो सके । कहा कि 40 वर्ष पूर्व जनसंख्या का घनत्व भी कम था। समय अधिक होने के कारण पुरानी लाइनें जर्जर हो चुकी है उन्हें आने वाले समय में नई लाइनों के रूप में परिवर्तित किया जाएगा ।उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश में पर्यटकों का बड़ी संख्या में आवागमन होता है इसलिए पानी की आपूर्ति भी अधिक होती है।
कहा कि विकास के लिए धन की कमी को आढे नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि जिन योजनाओं का कार्य चल रहा है वह समय सीमा के अंतर्गत पूरी होगी, गुणवत्ता के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।
इस अवसर पर सोमेश्वर नगर वार्ड नंबर 22 की पार्षद राधा रमोला ने नंदू फार्म में पानी भरने की समस्या के निजात के लिए 3 करोड़ की योजना से समाधान करने पर विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा है कि नगर निगम से विकास की योजना धरातल पर नहीं उतर रही है उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह करते हुए कहा है कि विकास के कार्यों के लिए नगर निगम क्षेत्र में भी धनराशि उपलब्ध करवाएं।
इस अवसर पर सोमेश्वर नगर समिति के अध्यक्ष मुरारी सिंह राणा, सचिव दिलीप सिंह बिष्ट, पार्षद राधा रमोला, पूरन सिंह पवार, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की प्रदेश संयोजिका श्रीमती सरोज डिमरी, प्यारेलाल जुगलान, महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्ष उषा जोशी, मीना रावत, बीना देवी, सुनील साहू, अरुण शर्मा, चैत सिंह नेगी, मान सिंह वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप धसमाना, बृजेश, टिंकू, मीना रावत, राजबाला, केशव राम जोशी ,रवि शर्मा , मनोज थापा, नरेश शर्मा, आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री सुमित पवार द्वारा किया गया।

ऐतिहासिक स्थल पर 101 फीट ऊंचा तिरंगा लहराया

तिरंगा झंडा जिस शान से लहराता है उसे देखकर हर भारतवासी का हृदय भावों से भर जाता है। देश के प्रति समर्पण और प्रेम का संचार मन में होता है। इसी भाव को प्रेरित करने के लिए त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश में एमडीडीए द्वारा स्थापित 101 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अनावरण उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किया गया।
देश की आजादी एवं उसकी आन बान और शान का प्रतीक तिरंगा झंडा राष्ट्र के प्रति सम्मान और देश भक्ति की भावना को जाग्रत करने के उद्देश्य से त्रिवेणी घाट पर 101 फीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। ध्वजारोहण के दौरान ध्वजारोहण स्तंभ के शीर्ष तक राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण कराया गया और तिरंगे को सलामी दी गयी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्विच दबाकर झंडे का आरोहण किया एवं झंडे को सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान से पूरा त्रिवेणी घाट गूंज उठा। मौजूद लोगों की आंखों में तिरंगे को फहरता देख एक अलग सी ही चमक दिखी।
बता दें कि यह तिरंगा झंडा 101 फीट ऊंचा 20 फीट चैड़ा और 30 फीट लंबा बनाया गया है। इसके साथ झंडे के लिए फोकस्ड लाइट्स भी लगाई गयी है। इसका सीधा फोकस तिरंगे पर पड़ेगा। हाइमास्क पोल पर लाइट लगाने के बाद रात की रोशनी में देश का राष्ट्रीय ध्वज खूबसूरत नजर आएगा।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे गर्व, शक्ति एवं गौरव का प्रतीक हमारा राष्ट्रीय ध्वज शांति, समृद्धि और सदैव विकास के पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देता है। आंखों के सामने लहराता राष्ट्रीय तिरंगा और मन में देश के लिए कुछ कर गुजरने का संकल्प भारत को नया भारत बना रहा है।उन्होंने कहा कि तिरंगा झंडा लग जाने के बाद इसे देख आते-जाते लोग खुद को गौरान्वित महसूस करेंगे।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा कि हर कोई इस तिरंगे के लिए आहुति देने को तैयार रहता है। तिंरगे को देखकर आम लोगों में राष्ट्रीयता की भावना जगेगी। देश के लिए मरने मिटने की प्रेरणा मिलेगी।
इस अवसर पर ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, वीर भद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चैधरी, एमडीडीए के अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा, सहायक अभियंता पूर्णानंद बहुगुणा, नगर निगम पार्षद रीना शर्मा, डीपी रतूड़ी, कविता शाह, अनीता तिवारी, उषा जोशी, सुमित पवार, कविता शाह, प्रदीप कोहली, संदीप खुराना अनीता रैना, सुंदरी कंडवाल आदि उपस्थित थे।

कलश यात्रा लेकर गंगा तट पर पहुंची मेयर ने परखी शाही स्नान की तमाम व्यवस्थाएं

आस्था के महाकुंभ सोमवती अमावस्या के दूसरे शाही स्नान पर मेयर अनिता ममगाई ने देश और दुनिया भर के लोगों को महापर्व की बधाई दी। कृष्ण कुंज आश्रम से शहर के संतों, महंतो और महामंडलेश्वर के साथ कलश यात्रा लेकर त्रिवेणी घाट पहुंची।

मेयर अनिता ममगाईं ने इस मौके पर कहा कि गौ, गंगा और गायत्री की पावन भूमि में इन दिनों कुंभ क्षेत्र होने की वजह से इसकी आभा में चार चांद लगे हुए हैं। उन्होंने स्नानार्थियों को सोमवती अमावस्या पर्व की शुभकामनाएं दीं। वहीं, मेयर ने कुंभ पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की।

कहा कि भगवान शिव की आराधना की प्रतीक पुण्यदायी मौनी और सोमवती अमावस्या का बड़ा महात्म्य है। इससे पूर्व संत समाज द्वारा निकाली गई धार्मिक यात्रा में शिरकत करते हुए नगर की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट पहुंची मेयर ने तमाम व्यवस्थाओं का बारीकी के साथ जायजा लिया। गंगा स्नान के दौरान किसी भी तरह की कोई चूक ना हो जाए इसको लेकर मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।