मुख्यमंत्री ने सुनी सीएम आवास में जनसमस्याएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों से भेंट की, तथा अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने आगंतुकों को हर सम्भव सहायता के प्रति आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि ब्लॉक स्तर की समस्याओं का निराकरण ब्लॉक स्तर पर और जिला स्तर की समस्याओं का निराकरण जिला स्तर पर हो जाना चाहिए। लोगों को अपनी अपनी समस्याओं के हल के लिए परेशान न होना पङे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश की जनता से जो भी वायदे किये हैं तथा राज्य के विकास के लिये जो भी संकल्प लिये है, उन्हें समयबद्धता के साथ पूरा किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने प्रत्येक आगंतुक से भेंट की और उनकी शिकायतो व समस्याओं को सुना। उन्होंने सभी को उनकी समस्याओं का यथासम्भव जल्द से जल्द निस्तारण के प्रति आश्वस्त किया तथा इस सम्बन्ध में अधिकारियों को भी निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं और शिकायतों का रिकार्ड रखने और उन पर की जा रही कार्रवाई का फालोअप भी करने के निर्देश दिये।

69 शिकायतें हुई दर्ज, जनता दरबार में स्पीकर ने अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश

प्रदेश सरकार द्वारा ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत छिद्दरवाला ग्राम पंचायत में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर का विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधिवत शुभारंभ किया। शिविर में 21 विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए जिसमें कुल 69 शिकायतों प्राप्त हुई। अधिकांश का निस्तारण मौके पर ही किया गया शेष शिकायतों का 15 दिन में निस्तारण किया जाएगा।

छिद्दरवाला ग्राम पंचायत में आयोजित बहुदेशीय शिविर में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओ के समाधान के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा है कि विभिन्न विभागों से संबंधित जनता की अनेक समस्याएं है जिसका समाधान विभागीय अधिकारी ने मौके पर ही किया है एवं जिन समस्याओं के निस्तारण में विलंब है तो उसके समाधान के लिए भी अधिकारी मौके पर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर उसका समाधान 15 दिन के अंदर करेंगे । अग्रवाल ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि शिविर में जिन विभागों के अधिकारी उपस्थित नहीं है उनका स्पष्टीकरण लिया जाए ।

स्पीकर ने कहा कि सरकार द्वारा आमजन की सुविधाओं के लिए इस प्रकार के बहुदेशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिससे लाभार्थियों को सुविधा हो रही है।

उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मोटर मार्ग निर्माण, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, सौंदर्यकरण, के साथ ही नमामि गंगे के अंतर्गत तमाम कार्य संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि हर कार्य गुणवत्ता एवं तय समय सीमा के अंतर्गत पूरे किए जा रहे हैं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिविर में पहुंचे लाभार्थियों की प्रत्येक समस्या का समाधान संबंधित विभागीय अधिकारी शिविर स्थल पर ही करे ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

खाद्यान्न विभाग द्वारा राशन कार्ड का ठीक से सत्यापन न होने के कारण 10 फरवरी को ऋषिकेश विधानसभा में विधिवत राशन कार्डो के सत्यापन के लिए शिविर लगाने को भी विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने निर्देश दिए।

बारिश के बीच में भी बहुउद्देशीय शिविर में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल व मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल लाभार्थियों की समस्या सुनते रहे।

इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग, जिला दिव्यांग पुनर्वास , उत्तराखंड खादी ग्राम उद्योग, मत्स्य विभाग, श्रम विभाग, खाद्य आपूर्ति, उद्यान विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, जल संस्थान आदि सहित अनेक विभागों के स्टाल बहुदेशीय शिविर पर लगाए गए थे जिस पर लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज की एवं अधिकारियों ने समाधान किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, स्थानीय प्रधान कमल दीप कौर, प्रधान चमन पोखरियाल, प्रधान अनिल कुमार प्रधान सागर गिरी, खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, भगवान सिंह महर, उत्तरा कलूडा, प्रधान संगठन के अध्यक्ष सोबन कैंतुरा, सरदार बलविंदर सिंह, विमला नैथानी, अनीता राणा, हरीश कक्कड़, दीपक थापा, अनीता राणा, समा पवार, राजेश जुगलान आदि उपस्थित थे।

250 सेवाएं अपणि सरकार पोर्टल के जरिए तीन माह में जनता के समक्ष होंगी

उत्तराखण्ड सेवा का अधिकार अधिनियम, 2011 के अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं सहित लगभग 250 सेवाओं को अपणि सरकार पोर्टल के अंतर्गत तीन माह में जनता के लिए उपलब्ध कराने का है लक्ष्य
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इसमें नागरिकों को सुविधा के लिए सेवायें उपलब्ध कराये जाने हेतु ‘’अपणि सरकार’’ ऑनलाईन सर्विस पोर्टल को विकसित करने का निर्णय लिया।

राजस्व विभाग के साथ बैठक
राजस्व विभाग के साथ बैठक में आईटीडीए एवं एनआईसी सहित गढ़वाल मण्डल के देहरादून जनपद के अधिकारी व्यक्तिगत रूप से तथा कुमाँऊ मण्डल के नैनीताल जनपद के अधिकारी वीडियो काँफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित हुए। बैठक के दौरान सेवाओं के वर्कफ्लो, आवेदन-प्रारूपों, अतिरिक्त सेवाओं को जोड़े जाने आदि के संबंध में चर्चा हुयी।
आयोग ने पाया कि सामान्य जाति प्रमाण-पत्र की सेवा के संबंध में शासनादेश का अभाव है। हैसियत प्रमाण-पत्र की सेवा में भवनों के आंकलन के संबंध में प्रक्रियात्मक सुधार आवश्यक है तथा राजस्व मैनुअल्स के अनुसार प्रत्येक 06 वर्ष में नयी खतौनी तैयार की जानी प्राविधानित है परंतु यह कार्य दृढतापूर्वक नहीं किया जा रहा है। अतः इन विषयों पर आयोग ने राज्य सरकार को सुविचारित शासनादेश जारी करने हेतु अपनी संस्तुति प्रेषित कर दी है। बैठक के दौरान 05 नयी सेवाओं को अधिसूचित किये जाने हेतु चिन्हित किया गया। पोर्टल पर कतिपय विशेष प्राविधान यथा फोटो सहित अथवा फोटो रहित प्रमाण-पत्र प्राप्त करने की सुविधा तथा पूर्व में जारी किसी प्रमाण-पत्र के गुम होनेध्नष्ट होनेध्अपठनीयध्खराब हो जाने की दशा में नागरिकों को द्वितीय प्रति प्रिंट करने की सुविधा देने हेतु प्ज्क्। एवं छप्ब् को निर्देशित किया गया। बैठक का कार्यवृत्त मुख्य आयुक्त के अनुमोदनोपरांत संबंधितों को कार्यवाही हेतु जारी किया जा चुका है।

गृह विभाग के साथ बैठक
गृह विभाग के साथ बैठक में पुलिस अधीक्षक सहित थाना स्तर तक के कार्मिक उपस्थित रहे। जिला प्रशासन, देहरादून का प्रतिनिधित्व अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं प्रशासन) द्वारा किया गया।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देशानुसार शीघ्र ही अन्य सभी विभागों के साथ एस रामास्वामी, मुख्य आयुक्त की अध्यक्षता में अपणि सरकार पोर्टल में सेवा के अधिकार से संबंधित सेवाओं को जनता को उपलब्ध कराने के लिए बैठकें की जाएगी एवं उत्तराखण्ड की जनता के लिए अपणि सरकार पोर्टल को तीन माह के भीतर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे घर बैठे-बैठे सरकार द्वारा दी जा रही सेवाओं का लाभ लिया जा सके और अधिकारी भी निश्चित दिनों के भीतर जनता को सेवाएं उपलब्ध कराएं।