रमोला के पक्ष में दीप शर्मा ने किया प्रचार, कांग्रेस के लिए मांगे वोट

कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा व कांग्रेस जनों के साथ विधानसभा ऋषिकेश की घसियारी मोहल्ला बनखंडी, शांति नगर की झुग्गी बस्तियों में जनसंपर्क कर 14 फरवरी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
विधानसभा ऋषिकेश की झुग्गी बस्तियों में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने क्षेत्रवासियों से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की व क्षेत्रवासियों को विकास करने का भरोसा दिलाते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी सदैव विकास को लेकर आगे चलते हैं। रमोला ने कहा कि जिस क्षेत्र में अनेकों ऐसे मुद्दे हैं जिनका समाधान होना आवश्यक है रमोला ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि यदि क्षेत्र की जनता उन पर विश्वास कर उन्हें जीत दिलाती है तो वह संपूर्ण क्षेत्र का विकास करेंगे क्षेत्र की जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आएगी और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीप शर्मा ने कहा कि 15 सालों से स्थानीय विधायक द्वारा क्षेत्र में कुछ भी कार्य नहीं हुए हैं निवर्तमान विधायक ने स्थानीय जनता को ठगने का कार्य किया है परंतु इस बार ऋषिकेश में परिवर्तन निश्चित है और भारी मतों से कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला विजयी होने जा रहे हैं। 15 सालों से ऋषिकेश में कांग्रेस का सूखा खत्म होने जा रहा है।
जनसंपर्क में पार्षद अजीत सिंह गोल्डी, जितेन्द्र पाल पाठी, विवेक तिवारी, विवेक वर्मा, प्रिंस सकसेना, जगजीत सिंह जग्गी, दीपक जैन आदि लोग उपस्थित रहें।

प्रचार के अंतिम दिन प्रेमचन्द अग्रवाल ने कराया शक्ति का अहसास

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव के अंतिम दिन चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। शनिवार को रायवाला, हरिपुर कला, छिदरवाला, श्यामपुर और ऋषिकेश शहर में व्यापक जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग कर प्रेमचंद अग्रवाल की जीत को सुनिश्चित किया।
जनसंपर्क के दौरान अग्रवाल ने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार द्वारा ऋषिकेश में 5 वर्षों से किया गया विकास है और तरफ दूसरी कांग्रेस के भू माफिया चुनाव मैदान में खड़े हैं, जिन्होंने जीवन पर्यंत जनता को सताने का कार्य किया है। निर्णय जनता को लेना है कि ऋषिकेश को भू माफियाओं के हाथों में सौंपना है या विकासवादी सोच रखने वाले लोगों के हाथों में।
जनसंपर्क के दौरान उमड़े भारी जन सैलाब के दौरान अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी धन बल और नशे के कारोबार के आधार पर जनता को खरीदना चाहते हैं,। युवाओं को बर्बाद कर रहे है, जिसे ऋषिकेश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी, जनता सब जानती है।
अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा अनेक परियोजना संचालित की गई है जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां प्रदेश सरकार ने ऋषिकेश के समग्र विकास के लिए कार्य किया वहीं केंद्र सरकार ने ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना, ऑल वेदर रोड राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास यह सब कार्य धरातल पर हुए हैं। अब निर्णय जनता को लेना है। कि वहां ऋषिकेश का भाग्य विधाता राष्ट्रवादी एवं विकासवादी सोच रखने वाले भाजपा को विजयी बनाती है या फिर भू माफियाओं को।
अग्रवाल ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में ऋषिकेश विधानसभा में एक हजार करोड़ से अधिक के कार्य हुए हैं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में मोटर मार्गों का जाल बिछा हुआ है, लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिली है। 150 करोड़ की लागत से अधिक पेयजल योजनाओं के कार्य संचालित हो रहे हैं, 160 करोड़ से अधिक नमामि गंगे के कार्य हुए हैं, गंगा की स्वच्छता व कोरोना काल के दौरान जनता के बीच में रहकर जनता का सहयोग किया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए जनता का हित सर्वाेपरि है और वह हमेशा इस कार्य को करते रहेंगे, अग्रवाल ने कहा है कि जिस प्रकार से ऋषिकेश की जनता का उत्सव व सहयोग मिल रहा है इससे स्पष्ट है वह भारी अंतर से विजयी होंगे।
जनसंपर्क के दौरान विभिन्न स्थानों पर ऋषिकेश के प्रभारी दिगंबर सिंह नेगी, संदीप गुप्ता, ज्योति सजवान, सरोज डिमरी कपिल गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य सुरेश कंडवाल, अध्यक्ष दिनेश सती, वीरभद्र के मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, श्यामपुर के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, महामंत्री सुमित पवार, जयंत किशोर, रवि शर्मा, सुंदरी कंडवाल भूपेंद्र रावत, विपिन सक्सेना, प्रिंस रावत, नरेंद्र सिंह रावत, राम बहादुर छेत्री सहित विविध मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, पार्षद एवं प्रधान गण उपस्थित रहे।

कनक ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर मांगे वोट, कहा युवा प्रत्याशी को दे मौका

उत्तराखंड जन एकता पार्टी (उजपा) के प्रत्याशी कनक धनाई ने आज शहर में सब्जी मंडी में जनसंपर्क और नंदूफार्म में जनसभा की। इस दौरान कनक ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में विकास के नाम पर सिर्फ निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और उनके करीबियों का ही विकास हुआ है। अब समय आ गया है कि जनता परिवर्तन पर उजपा के पक्ष में वोट करें। हम वादा करते हैं कि अपने ‘पांच साल पांच वादे’ के एजेंडे को हरहाल में पूरा करेंगे।
शुक्रवार को शहर स्थित सब्जी मंडी में जनसंपर्क के दौरान उजपा प्रत्याशी कनक धनाई ने व्यापारियों से मुलाकात की। घोषणा पत्र के जरिए उन्हें ऋषिकेश विधानसभा की समस्याओं और भविष्य की संभावनाओं से भी अवगत कराया। आज यहां तीर्थयात्री और पर्यटक आते हैं, लेकिन उसका लाभ ऋषिकेश बाजार को नहीं मिलता है। जिसका नुकसान सीधे तौर पर यहां के व्यापारियों को होता है। मगर, आज तक निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने इसपर कभी ध्यान नहीं दिया। उनके पास इसका विजन ही नहीं है। कहा कि यहां सैलानियों का ठहराव बढ़े, इसके लिए अपेक्षित योजनाओं को धरातल पर उतारना होगा। जिन्हें व्यापारियों के साथ समन्वय और चिंतन के जरिए तैयार किया जाएगा।
उधर, कनक धनाई ने नंदूफार्म जनसभा में जमीनों पर मालिकाना हक का मुद्दा उठाया। कहा कि विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में जमीनों पर मालिकाना हक नहीं होने के चलते लोगों को कई तरह के लाभ नहीं मिल पाते हैं। ऋषिकेश में प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल एम्स तो है लेकिन उसमें स्थानीय लोगों को समय पर इलाज नहीं मिलता। रोजगार के साधन नहीं होने से युवा बेरोजगार भटक रहे हैं। अब तक के विधायकों ने इसदिशा में भी कभी नहीं सोचा। ़
धनाई ने कहा कि जब तक विधानसभा में जनप्रतिनिधि नहीं बदला जाएगा, तब तक परिवर्तन संभव नहीं है। अपील की कि उजपा के पक्ष में वोट कीजिए। मौका मिला तो हम अपने पांच साल पांच वादे को निभाने का भरोसा देते हैं। कहा कि 14 फरवरी को स्वयं और अपने परिचितों को भी उजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कीजिए। ताकि ऋषिकेश का चहुंमुखी विकास किया जाए।

पूर्व प्रधान ने भाजपा को कहा अलविदा, कांग्रेस की सदस्यता ली

ग्राम सभा वीरपुर खुर्द के पूर्व प्रधान गिरीश चंद्र ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला के समर्थन में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान उन्होंने बताया कि भाजपा से नाखुश होकर पूर्व प्रधान गिरीश चंद ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने पूर्व प्रधान गिरीश चंद और उनके समर्थकों को मालाएं पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई, कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि विधानसभा ऋषिकेश में परिवर्तन निश्चित है। रमोला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है सभी वर्गों सभी संगठनों के लोग उनसे जुड़ रहे हैं और कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की रीती नीतियों से प्रभावित होकर अन्य दलों के लोग कांग्रेस परिवार में शामिल हो रहे हैं।
पूर्व प्रधान गिरीश चंद ने कहा कि विधानसभा ऋषिकेश में भाजपा के कार्यकर्ताओं की स्थिति दयनीय है स्थानीय विधायक द्वारा कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं किया जाता, 15 साल से राज कर रहे हैं विधायक को सत्ता से बाहर फेंकने के लिए क्षेत्र की जनता तैयार है। ग्रामीण क्षेत्र खासकर वीरपुर खुर्द के साथ स्थानीय विधायक द्वारा सौतेला व्यवहार किया गया है। पूर्व प्रधान ने दर्जनों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल होना गर्व की बात कही है। उन्होंने अपने समर्थकों से आगामी विधानसभा चुनाव में जयेंद्र रमोला को जीतने के लिए कमर कस कर मेहनत करने के लिए आह्वान किया है।

भाजपा प्रत्याशी अग्रवाल ने जनसम्पर्क कर मांगे वोट

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने आज ऋषिकेश विधानसभा के गुमानीवाला, खांडगांव, मुर्गी फार्म, विनोद विहार, हिमालयन विद्यापीठ लक्कड़ घाट आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर क्षेत्र में किए गए विकास और राष्ट्रहित में मतदान करने की बात कही।
जनसंपर्क के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में मिल रहे भारी समर्थन से उत्साहित होकर अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने विगत 5 वर्षों में ऋषिकेश विधानसभा में अभूतपूर्व विकास किया और विकास के बल पर ही वह जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने हमेशा विकास के साथ-साथ जनता के सुख दुख में सहभागी होकर एक आम कार्यकर्ता की तरह काम किया। विगत 5 वर्षों में जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास किया और इसी का परिणाम है कि आज ऋषिकेश की जनता पूर्ण रूप से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए तैयार है।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा के जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, गणेश रावत, दिनेश पयाल, मानवेंद्र कंडारी, रवि शर्मा, गौतम राणा, अमित कुमार, सुरेश कंडियाल, अध्यक्ष अरविंद चौधरी, सुंदरी कंडवाल, पार्षद बिजेंदर मोगा, पार्षद विपिन पंत, पार्षद वीरेंद्र रमोला, निर्मला उनियाल, उषा चौहान दिनेश शर्मा रविंदर शर्मा विजय शुक्ला मायाघले आदि लोग उपस्थित रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री निशंक ने भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की

भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश से विधायक प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में आज ऋषिकेश के श्यामपुर मंडल में आयोजित जनसभा के दौरान हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि भाजपा सरकार ने प्रदेश व देश के विकास के लिए अभूतपूर्व विकास के कार्य किए हैं।
उन्होंने विधानसभा ऋषिकेश के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में कहा कि विगत 15 वर्षों से ऋषिकेश के विकास में तन मन से समर्पित प्रेमचंद अग्रवाल उन नेताओं में एक है जिनकी बेदाग छवि है इसी कारण वह जनता के लोकप्रिय है।
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश को लूटने का काम किया, उन्होंने ऋषिकेश से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के बारे में कहा कि वह शुद्ध रूप से भूमाफिया है ऋषिकेश की जनता कभी नहीं चाहेगी कि ऋषिकेश में गुंडाराज आए, इसलिए प्रेमचंद अग्रवाल को जिताना आवश्यक है ताकि ऋषिकेश के जीत के साथ प्रदेश में भाजपा की सरकार बने।
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा तथा राज्य सरकार द्वारा जनहित में जारी की गई अनेक योजनाओं का भी उल्लेख किया और साथ में कहा है कि इन योजनाओं से आम आदमी लाभान्वित हो रहे हैं।
इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने विगत 5 वर्षों में ऋषिकेश के हर क्षेत्र में विकास को धरातल पर उतारा है जिसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है। उन्होंने कहा है कि आज ऋषिकेश में सड़कों का जाल बिछा हुआ है, शुद्ध पेयजल आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो रही है, विद्युत बचिंग केबल का कार्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया है। उन्होंने कहा कि संगठन का प्रत्येक व्यक्ति उनके जीत के लिए अपनी आहुति दे रहे हैं, निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव को भारी अंतर से जीतेगी।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के श्यामपुर मंडल के अध्यक्ष गणेश रावत, पवन पांडे, कमला नेगी, भूपेंद्र रावत, रवि शर्मा, विमला नैथानी, नरेंद्र सिंह रावत, रमन रागढ, रोहित, मधु पोखरियाल, नीलम चमोली, आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

केन्द्र की योजनाओं का बेहतर लाभ लेने के लिए भाजपा सरकार बनाये-मंगल पाण्डे

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने चंद्रेश्वर नगर में आयोजित जनसभा में भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु के राह पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा सैकड़ों योजनाएं जन कल्याण के लिए संचालित की गई है जिससे गरीब आदमी भी सम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कल्याण महिला कल्याण एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले करोड़ों लोगों के लिए अनेक योजनाएं संचालित की है जिससे उन सब लोगों का जनजीवन पऊच्चा उठाया गया जो हमेशा दबे कुचले थे। उन्होंने उत्तराखंड सरकार द्वारा किए गए कार्यों की भी सराहना की। पांडे ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा इस देश के साथ छलावा किया और केवल एक पार्टी में एक परिवार को बढ़ाने का कार्य किया। पांडे ने अपने संबोधन में कहा है कि गरीबों का कल्याण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव है। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का उल्लेख करते हुए कहा कि वह बेदाग और साफ-सुथरी छवि के युवा मुख्यमंत्री हैं उनके हाथों को मजबूत करने का मतलब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करना है और यही तभी संभव हो पाएगा जब ऋषिकेश से भारी मतों से प्रेमचंद अग्रवाल को विजयी बनाकर विधानसभा में भेजेंगे।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने हमेशा गरीब के कल्याण के लिए कार्य किए हैं लॉकडाउन के दौरान एक लाख लोगों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए जबकि हजारों राशन कीट उपलब्ध कराई, विकास के क्षेत्र में अनेक मापदंड स्थापित किए गए। उन्होंने कहा कि यह चुनाव धर्म युद्ध है एक तरफ धार्मिक प्रवृत्ति के लोग चुनाव मैदान में हैं और दूसरी तरफ भूमाफिया व गुंडा प्रवृत्ति के लोग हैं ऐसे में जनता निर्णय करेगी और ऋषिकेश की पवित्र सीट को एक बार पुनः भाजपा के झोली में डालेगी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, संजय शास्त्री, जितेंद्र अग्रवाल, सरोज डिमरी, पार्षद प्रियंका यादव, शंभू पासवान, तेज बहादुर यादव, कपिल गुप्ता, रामकृपाल गौतम, मोहित राष्ट्रवादी, सतवीर तोमर, सुजीत यादव, चंद्रेश्वर यादव, हैप्पी सेमवाल, दलीप गुप्ता, दिवाकर मिश्रा आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

संतों का आप प्रत्याशी राजे नेगी को मिला साथ

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजे सिंह नेगी के सर्मथन में हरिपुर कला क्षेत्र में निकली महारैली में आज संत समाज भी उनको आर्शीवाद देने सड़कों पर उतर आया। उनके साथ दिल्ली सरकार की विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़ला ने भी जनसंपर्क कर नेगी के समर्थन में लोगो से वोट करने की अपील की।इस दौरान जोश से लबरेज पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू को लहराकर आप प्रत्याशी के पक्ष में जोरदार नारेबाजी की।
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नेगी के पक्ष में हरिपुर कला क्षेत्र के ग्रामीणों का हजूम उमड़ पड़ा।उनको आर्शीवाद देने के लिए संत समाज ने भी मोर्चा खोल लिया।चुनाव के निर्णायक मोड़ पर आप प्रत्याशी द्वारा किए गये शक्ति प्रदर्शन ने उनके विरोधियों के माथे पर भी चिताओं की लकीरें खींच दी हैं।जनसम्पर्क के दौरान आप प्रत्याशी डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि चुनावी अभियान में पार्टी को हर वर्ग से मिल रहे अभूतपूर्व सर्मथन से राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों और उनके सर्मथकों में घबराहट का आलम है। आप को वोट कटुआ पार्टी कहकर वह अपनी चुनावी खीज उतार रहे हैं।पार्टी के साथ लोग दिल से जुड़े हैं।यहां की जनता जानती है कि चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों में सच्चा समाज सेवक कौन है।उन्होंने कहा कि मतदान करने के पहले कई लोग प्रलोभन देने के लिए आ जाते हैं। अगर जनता प्रलोभन में आ गई तो पांच वर्ष तक पछताना होगा। उन्होंने कहा दोनों राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशी चुनाव में बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं, लेकिन उन्हें हकीकत बनाने के लिए उनके पास कोई प्लान नहीं है।जबकि आम आदमी पार्टी की हर घोषणा में पार्टी के विजन की झलक है।

ताबड़तोड़ जनसम्पर्क अभियान कर वोट मांग रहे रमोला

कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला और कांग्रेस जनों ने प्रतीत नगर रायवाला, 20 बीघा, जयराम आश्रम, आशुतोष नगर, मीरा नगर व अन्य विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं से आगामी 14 फरवरी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला के साथ जनसंपर्क में जुड़ रहे है। जहां जहां उनका काफिला जनसंपर्क के लिए जा रहा है लोग उनके स्वागत के लिए तैयार रहते हैं।
कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की। बताया कि लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है। रमोला ने दावा किया कि उत्तराखंड में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी कांग्रेस सरकार बनने पर ऋषिकेश का तेजी से विकास किया जाएगा। रमोला ने उत्तराखंड में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं को रोजगार नहीं मिलने की बात कही। रमोला ने बताया कि 15 साल से ऋषिकेश का विकास तिनके के बराबर भी नहीं हुआ हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं परंतु जनता समझदार है वह स्थानीय मुद्दों पर जन प्रतिनिधि चुनेंगे।
रायवाला महिला ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी ने कहा कि ऋषिकेश की जनता जयेन्द्र रमोला के साथ है और प्रदेश में और विधानसभा ऋषिकेश में परिवर्तन होना निश्चित है, 15 साल से सत्ता का सुख भोग रहे अहंकारी विधायक को अब जनता सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम कर रही है।
जनसंपर्क के दौरान महिला जिलाध्यक्ष मधु सेमवाल, महिला महानगर अध्यक्ष सरोज देवराणी, उर्मिला नौटियाल, जिला महासचिव अलका छेत्री, दीपा चमोली, गीता, सविता शर्मा, उमा कंडवाल, सुनीता थापा, विवेक रावत, सतीश रावत, ओमप्रकाश पांडे, लक्ष्मी थापा, शांति सेमवाल, संजू पोखरियाल, मंजू छेत्री, प्रमोद, पिंटू प्रजापति आदि मौजूद रहे।

रमोला दावा-परिवर्तन के नाम पर कांग्रेस को मिल रहा अपार समर्थन

कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला और कांग्रेस जनों ने नई बस्ती रायवाला, श्यामपुर, 20 बीघा, शिवाजी नगर, बनखंडी, शांति नगर वह अन्य विभिन्न क्षेत्रों में परिवर्तन का नारा देते डोर टू डोर जनसंपर्क कर आम जनमानस से आगामी 14 फरवरी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने दावा किया कि जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है प्रदेश में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। रमोला ने कहा कि ऋषिकेश के सभी क्षेत्रों वर्गों से कांग्रेस पार्टी को समर्थन मिल रहा है प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने पर ऋषिकेश का विकास करने की बात कही। रमोला ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक केंद्र की योजनाओं को अपनी योजनाएं बता कर लोगों से वोट मांग रहे हैं उन्हें भ्रमित करने का काम कर रहे हैं परंतु जनता जागरूक है वह विधायक से 15 साल में क्षेत्र के लिए किए गए कार्यों का लेखा-जोखा मांग रहे हैं जिसे बताने में वह नाकाम साबित हो रहे हैं, क्षेत्रीय विधायक ने ऋषिकेश की जनता को 15 सालों में विकास के नाम पर ठगने का काम किया है, इस बार ऋषिकेश की जनता उन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार है ऋषिकेश में कांग्रेस जीत की ओर अग्रसर है।
कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस को पूर्ण समर्थन मिल रहा है, आम जनता भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान है महंगाई बेरोजगारी चरम पर है उत्तराखंड में परिवर्तन की लहर है, उत्तराखंड की जनता प्रदेश में और ऋषिकेश में परिवर्तन कर कांग्रेस को सेवा करने का अवसर जरूर प्रदान करेगी। 15 साल से सत्ता का सुख भोग रहे स्थानीय विधायक को अब जनता नकार रही है जहां जहां जनसंपर्क के लिए जा रहे हैं लोग उन्हें वापस भगा रहे हैं।
जनसंपर्क के दौरान सविता शर्मा, देवेन्द्र रावत, मुकेश मनोड़ी, मुकेश पांडेय, जयपाल चौहान, विक्रम जेठूरी, दिनेश पंवार, पवन रावत, मनोज चौहान, सरोप सिंह पुंडीर, दीपक रायल, भारत लखेड़ा, संजय रावत, हरीश शर्मा, आलोक ध्यानी, नंदिता अशवल, नरेंद्र कोठारी, अल्का क्षेत्री, दीपा चमोली, निर्मल बेलवाल, वैष्णवी, लक्ष्मी कांत, सुरेंद्र सेमवाल आदि मौजूद रहे।