मुख्यमंत्री तीरथ ने ली टिहरी में जिलास्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने टिहरी दौरे के दौरान हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज भागीरथीपुरम में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने पुलिस को निर्देश दिए कि गांव-गांव जाने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुलिस कर्मियों को भी भेजा जाए। सीएमओ को निर्देश दिए कि जिन चिकित्सकों को अटेच किया गया है उनको तत्काल उनके मूल स्थानों पर तैनाती की जाय।

जनपद में संचालित कोविड केयर सेंटरों में मानव संसाधन की कमी को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को स्थानीय स्तर से 11 माह की अवधि के लिए नियुक्तियां करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड पर कड़ी कार्यवाही से अब स्थितियां सामान्य हो रही है। कहा यही समय है जब और अधिक सावधानी बरते जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मैदानी क्षेत्रों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आर०टी०पी०सी०आर० टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट का चेकपोस्ट पर अनिवार्य रूप से अवलोकन किया जाए।

इसके अलावा उन्होंने ग्राम निगरानी समितियों को सक्रिय रखने, नगरपालिका गांव पंचायतों सहित गांव-गांव निरंतर सैनिटाइजेशन कराने, लक्षणयुक्त व्यक्तियों को कोविड से सम्बंधित दवाई की किटों का वितरण, मास प्रोफिलेक्सिस के तहत आइवर मेक्टिन का वितरण, कोविड केयर सेंटर्स की स्थिति व ऑक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा की।

आगमी मानसून की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि मानसून आगमन से पूर्व सभी मोटर मार्गो के स्लाइडिंग जोन का चिह्नीकरण कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि मोटर मार्गो के अवरुद्ध होने की स्थिति में 30 मिनट में घटना स्थल पर मानव संसाधन सहित मशीनरी पहुच जाए। इसके साथ ही उन्होंने समस्त जेसीबी व उनके ऑपरेटर के संपर्क नंबर कंट्रोल रूम में उपलब्ध रखने को कहा है। जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को माह जून तक नलों में पानी की आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं।

इसके अलावा उन्होंने मानसून के दौरान स्वास्थ्य सुविधा, खाद्यान्न आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति को सुचारू रखने को लेकर पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।

बैठक में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक टिहरी डॉ. धन सिंह नेगी, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, एसएसपी तृप्ति भट्ट, सीएमओ सुमन आर्य आदि उपस्थित रहे।

कांस्टेबल दीपक सेमवाल को घनसाली मिली पोस्टिंग, मुनिकीरेती में सभी ने किया याद

विगत चार वर्षों से थाना मुनिकीरेती में तैनात कांस्टेबल दीपक सेमवाल की आज थाना घनसाली के लिए रवानगी हो गई। दीपक सेमवाल ने अपने चार वर्ष के कार्यकाल में अनेक उत्कृष्ट कार्य किए। विदाई के दौरान थाना प्रभारी कमल मोहन भंडारी सहित सभी पुलिसकर्मियों ने उनके कार्यों की सराहना की।

वर्ष 2017 से मुनिकीरेती में तैनात कांस्टेबल दीपक सेमवाल ने जनहित में अनेक कार्य किए। कोरोना काल में भी उनके द्वारा पीड़ितों की घर जाकर मदद की गई। मुख्य रूप से 22 सालों से फरार चल रहे एक आरोपी को दीपक ने दिल्ली से गिरफ्तार करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। जबकि लापता हुए 2 बुजुर्गों को तलाश कर हरियाणा में परिजनों से मिलाने की कोशिश भी दीपक की रंग लाई थी। इसके अलावा आधी रात को एक महिला की सूचना पर कमरे में घुसे आरोपी को भी पकड़ने में दीपक का मुख्य योगदान रहा। इलाहाबाद से भागकर मुनी की रेती पहुंची एक नाबालिक को भी परिजनों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दीपक ने बखूबी निभाई है। इस प्रकार के कई के ऐसे कार्य है जिनमें दीपक ने अपना योगदान दिया है। इन सभी उत्कृष्ट कार्यों से खुश होकर थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी ने दीपक सेमवाल की पीठ थपथपाई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दीपक का ट्रांसफर घनसाली थाना में हो गया है।

मुनिकीरेती के लोगों को पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बांटी पैरासिटामोल दवाईंयां

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के निर्देश पर नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु दवाओं एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण जारी है। इसमें सहयोग करने के लिए नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी भी आगे आए हैं। इसके तहत रविवार को उन्होंने एक लाख पैरासिटामोल की दवाइयों का सहयोग दिया है।

देहरादून स्थित आवास में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि नरेंद्रनगर विधानसभा में दवाइयों के वितरण का जिम्मा तहसीलदार को सौंपा गया है। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव हेतु किए जा रहे पालिका के सेनेटाइज एवं साफ-सफाई के कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता से कोविड-19 के संक्रमण लक्षणों के दिखने पर आरटीपीसीआर टेस्ट अवश्य करवाने की अपील भी की। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि महामारी में वह लगातार लोगों को मानसिक रूप से मजबूत करने का काम कर रहे हैं। कहा कि मुनिकीरेती के ऋषिलोक कोविड केयर सेंटर में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का ईलाज के संग हौसला बढ़ाया जा रहा है। इस कारण यहां से अधिकांश संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। कहा कि सकारात्मक सोच और आपसी सहयोग से ही इस महामारी से जीता जा सकता है।

सप्ताह भर में गंगा रिसार्ट और खाड़ी सीएसएसी में तैयार होगा कोविड सेंटर

मुनिकीरेती में गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस गंगा रिसार्ट और खाड़ी सीएससी में बनाए जा रहे कोविड सेंटर करीब हफ्ते भर में बनकर तैयार होंगे। इनमें आॅक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। मंगलवार को गंगा रिसार्ट में निर्माणाधीन कोविड सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने यह बात कही।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि एक करोड़ की विधायक निधि से गंगा रिसोर्ट और खाड़ी सीएससी में कोविड सेंटर बनाए जा रहे हैं। जिनमें कुल 200 बेडों की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि बेडों में आॅक्सीजन की सुविधा मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। करीब हफ्ते भर में दोनों कोविड सेंटर पूर्ण रूप से बनकर तैयार होंगे। इनके निर्माण से कोरोना के संक्रमण को रोकने एवं गंभीर संक्रमितों के इलाज में काफी सहायता मिलेगी। बताया कि वर्तमान में गंगा रिसोर्ट में 18 से 45 वर्ष की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने जीएमवीएन के ऋषिलोक गेस्ट हाउस में बनाए कोविड सेंटर में व्यवस्थाओं को देखा, साथ ही यहां भर्ती मरीजों से उनकी कुशलक्षेम जानी। इस दौरान उन्होंने आला अधिकारियों को भोजन एवं दवाईयों की बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देशित भी किया। कोविड सेंटर में सफाई व्यवस्था को लेकर यहां भर्ती मरीजों ने कैबिनेट मंत्री के समक्ष संतुष्टता जाहिर की।

मौके पर पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्र, प्रभारी चिकित्साधिकारी फकोट डाॅ जगदीश जोशी, गंगा रिसार्ट प्रबंधक आरपी ढौंडियाल आदि उपस्थित थे।

मुनादी के माध्यम से लोगों को कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव के लिए किया जागरूक

कोविड-19 से सुरक्षा एवं संक्रमण की रोकथाम हेतु नगर पालिका परिषद मुनि की रेती- ढालवाला क्षेत्र में वृहद रूप से सैनिटाइजिंग अभियान चलाया गया। साथ ही मुनादी के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया गया।

रविवार को पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी एवं अधिशासी अधिकारी बीपी भट्ट के निर्देश पर सैनिटाइजिंग टीम पालिका में एकत्र हुई। यहां से सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में समस्त पालिका क्षेत्र रामझूला, भजनगढ़, कैलाश गेट, शीशम झाड़ी, चैदह बीघा, आनंद विहार, मित्र विहार, शांति विहार और ढालवाला आदि में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया। इसके साथ सफाई निरीक्षक ने कोविड-19 से बचाव के प्रति लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने एवं हाथों को बार-बार धुलने की अपील की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चल रही इस वैश्विक महामारी से सुरक्षा एवं बचाव के लिए सप्ताह में दो दिनों शनिवार और रविवार को पालिका क्षेत्र में सोडियम हाइपो क्लोराइड व कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है।
मौके पर स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, सफाई नायक देवेंद्र कुमार, राजू, महिपाल आदि उपस्थित थे।

नगर पालिका मुनिकीरेती को अब ओडीएफ डबल प्लस का दर्जा

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती को भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत खुले में शौच मुक्त प्लस निकाय का दर्जा मिला है। बता दें कि निकाय को पूर्व में भारत सरकार द्वारा ओडीएफ प्लस के दर्जे से नवाजा गया था।

वर्तमान में निकाय द्वारा अपने शौचालय को हाईटेक कर ओडीएफ डबल प्लस हेतु आवेदन किया था। जिसका सर्वेक्षण भारत सरकार की टीम के द्वारा 7 मार्च से 10 मार्च के बीच किया गया, जिसके दौरान निकाय क्षेत्र के सभी सार्वजनिक शौचालय एवं क्षेत्र का सर्वेक्षण कार्य किया गया एवं जनता की राय भी ली गई। जिसके माध्यम से भारत सरकार की टीम द्वारा नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती को ओडीएफ डबल प्लस के दर्जे से नवाजा गया। निकाय द्वारा वर्तमान में थ्री स्टार शहर हेतु आवेदन किया गया है एवं स्वच्छ भारत स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 मैं भी इससे पालिका को बेहतर रैंक पाने में सहायता प्राप्त होगी।

मुनिकीरेती पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो पर किया मुकदमा दर्ज


मुनिकीरेती पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने पर स्वामी प्रकाशानंद पुरी सहित दो व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक के जीजा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।

दरअसल, संदीप नेगी निवासी नैनीसैंण जिला चमोली ने मुनिकीरेती थाने में तहरीर दी। बताया कि उनका 24 वर्षीय साला अमित सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह ने आत्महत्या पंखे से लटककर कर ली है। बताया कि अमित सिंह को कुछ समय से दो लोग पैसे के लेनदेन को लेकर दबाव बना रहे थे। जिस वजह से उसके साले ने आत्महत्या की है। मामले में सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने शीशम झाड़ी निवासी दीपक रयाल व स्वामी प्रकाशानंद पुरी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कुंभ ड्यूटी में शानदार प्रदर्शन करने पर डीजीपी ने किया नगद पुरस्कार से सम्मानित

महाकुंभ 2021 के द्वितीय शाही स्नान के उपरांत पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा कुंभ ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना लमगांव में तैनात उप निरीक्षक विनोद कुमार ने कुंभ मेला ड्यूटी के दौरान आर्च पुल पुराना कांगड़ा पुल से लेकर न्यू कांगड़ा पुल के क्षेत्र तक अपने अनुषांगिक कर्मचारियों के साथ मिलकर ड्यूटी का निर्वहन किया। दिन की तपती गर्मी में सुबह आठ बजे से लेकर रात के आठ बजे तक 12 घंटे की ड्यूटी के दौरान उप निरीक्षक विनोद कुमार द्वारा शाही स्नान के दौरान ब्रह्मकुंड व अन्य घाटों में अखाड़ों से आए साधुओं को स्नान कराने और अन्य अखाड़ों के लिए घाटों को खाली कराने में भी अपनी अहम भूमिका निभाई। दिनांक 4 अप्रैल 2021 को विनोद कुमार द्वारा न्यू संजय पुल के पास गंगा की धारा में बह कर आ रही महिला लीलावती शर्मा ॅव सुनील कुमार उम्र 35 वर्ष निवासी ब्लॉक सिक्स, राजेंद्र नगर सेक्टर- 2 गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) को गंगा की धारा से निकालकर, उच्च अधिकारियों को सूचित कर बेहोश महिला को एंबुलेंस के माध्यम से जीडी हॉस्पिटल हरिद्वार में भर्ती कराया।

महिला के होश आने पर उसके घर का पता तस्दीक करते हुए कानपुर निवासी उनके भाई को इस बारे में सूचना दी। कुंभ ड्यूटी के दौरान इमानदारी, कर्तव्यनिष्ठ भाव से उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों में से उप निरीक्षक विनोद कुमार को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

बता दें इससे पहले भी थाना लंबगांव जनपद टिहरी गढ़वाल में तैनात उप निरीक्षक विनोद कुमार पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी द्वारा ऑपरेशन स्माइल -2018 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए और वर्ष 2019 में नशे की रोकथाम के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दो बार सम्मानित हो चुके हैं।

सीएम के अनुरोध पर केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए हेलीकाप्टरों ने बुझाई वनों में आग

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में वनाग्नि के प्रकोप को कम करने के लिए राज्य सरकार पूरी गम्भीरता से प्रयास कर रही है। इसके लिए हर जरूरी और उपलब्ध संसाधन का उपयोग किया जा रहा है। भारत सरकार ने वायु सेना के हेलीकाप्टर उपलब्ध कराए हैं। आज एक एमआई-17 हेलीकाप्टर का उपयोग किया गया।

गढ़वाल में आज टिहरी जनपद अन्तर्गत नरेन्द्रनगर वन प्रभाग की नरेन्द्रनगर रेंज में वनाग्नि को बुझाने का कार्य किया गया। दूसरा हेलीकाप्टर हल्द्वानी पहुंच चुका है। उसका भी उपयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मांग किए जाने पर प्राथमिकता से तत्काल एमआई-17 हेलीकाप्टर उपलब्ध कराए जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि रविवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए हेलीकाप्टर दिए जाने का अनुरोध किया था।

वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि वनाग्नि को रोकने के लिए वन विभाग तत्पर है। विभाग के अधिकारियों और कर्मचरियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। स्थानीय लोगों का भी सहयोग लिया जा रहा है।

प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय, नरेन्द्रनगर वन प्रभाग, मुनिकीरेती द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वायु सेना के एमआई-17 हेलीकाप्टर के माध्यम से जंगलों में आग को बुझाने की कवायद प्रारम्भ की गई। जिसके प्रारम्भिक चरण में गढ़वाल में आज टिहरी जनपद अन्तर्गत नरेन्द्रनगर वन प्रभाग की नरेन्द्रनगर रेंज में अदवाणी क0सं0-04 एवं तमियार (फकोट ब्लॉक, टिहरी) में वनाग्नि को बुझाने का कार्य किया गया। सुबह 08ः30 बजे हेलीकॉप्टर देहरादून एयरपोर्ट पर उतरा। प्रारम्भिक तैयारियों के पूर्ण होने के उपरान्त प्रातः 10ः00 बजे एयर ऑपरेशन प्रारम्भ किया गया, जिसमें प्रारम्भिंक रैकी कार्य प्रभावित क्षेत्रों के ऊपर दो बार किया गया। तद्पश्चात कोटी कॉलोनी, टिहरी झील से 5,000 लीटर की बकेट में पानी भरकर वनाग्नि से प्रभावित जंगलों में पानी का 04 सोर्टियों के माध्यम से दो बार 10,000 लीटर पानी का छिड़काव कर वनाग्नि को नियंत्रित किया गया। एयर ऑपरेशन दोपहर 12ः40 बजे तक जारी रहा तथा बाद में प्रतिकूल मौसम के कारण ऑपरेशन को रोकना पड़ा। कल दोबारा प्रातः काल में ही पुनः ऑपरेशन किया जायेगा। इस सम्पूर्ण ऑपरेशन में वायु सेना के साथ ही उत्तराखण्ड सरकार के विभिन्न महकमों यथा-वन विभाग, सिविल एविएशेन विभाग, जिला प्रशासन, एवं स्थानीय स्टाफों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

नगर पालिका मुनिकीरेती क्षेत्र में मेडिकल टीम ने मासिक धर्म से जुड़ी जानकारियां की साझा


नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला द्वारा नगर क्षेत्र में संडे मेगा इवेंट कार्यक्रम के तहत सोर्स सेग्रिगेशन अलग करो अभियान चलाया गया। जिसमें नगर क्षेत्र में लोगों को घरो से निकलने वाले सूखे कूड़े को नीले कूड़े दान में डालने, गीले कूड़े को हरे कूड़ेदान में डालने एवं घरेलू परिसंकटमय कूड़े (सेनेटरी नैपकिन को अलग से देने हेतु) काले कूड़ेदान में डालने के लिए प्रेरित किया गया।

इस मौके पर मेडिकल की टीम के सहयोग से महिलाओं को मासिक धर्म के दिनों के दौरान स्वच्छता रखने एवम गरीब महिलाओ को मुफ्त सेनिटरी नेपकीन वितरित किये गए। मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जगदीश जोशी, डॉ श्रुति धुलिया, सफाई निरीक्षक भूपेंद्र पंवार, स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, रंजन कंडारी, जेबीबी टेक्नोक्रेट से प्रमोद, जतिन आदि उपस्थित रहे।