गुमानीवाला में होली मिलन समारोह में प्रतिभाओं का किया गया सम्मान

जनकल्याण नव चेतना विकास समिति के द्वारा गुमानीवाला में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ पीठाधीश्वर जगद्गुरु कृष्ण आचार्य महाराज एवं समिति के संरक्षक पीके भट्ट, अध्यक्ष किशन सिंह नेगी, जयेंद्र पोखरियाल, समिति सचिव सत्यपाल राणा, मानवेंद्र कंडारी, मदन सिंह धनौला, लक्ष्मण चौहान, महावीर उपाध्याय, ग्राम सभा प्रधान दीपिका व्यास, गोविंद सिंह मेहर, विजय सिंह भंडारी, कुशालमनी पंत, ने संयुक्त रूप से किया।

मौके पर कल्याणी संस्था, मैत्री संस्था गुमानीवाला, तथा प्रयास संस्था गुमानीवाला के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लोक गायक रमेश उनियाल की प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। वहीं नरेंद्र रयाल की कविताओं ने कार्यक्रम में रोनक बनाई।

प्रतिभा सम्मान एवं होली मिलन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि कृष्ण आचार्य महाराज ने कहा कि उत्तराखंड की भूमि प्रतिभाओं की भूमि है इस भूमि ने अनादिकाल से संपूर्ण भारतवर्ष को एक दर्शन दिया है जिस तरह से हिमालय से निकलने वाली गंगा संपूर्ण भारतवर्ष को शश्स्य श्यामला बनाने का काम करती है ठीक उसी प्रकार से यहां की प्रतिभाये इस राष्ट्र के निर्माण में इस क्षेत्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं यह उत्सवों की भूमि है यहां के उत्सव हमेशा उत्साह का संचार करते हैं अनादि काल से ही बड़े-बड़े विद्वानों ने इस धरती में आकर के अनेक ग्रंथों की रचना की है यह पावन भूमि है कल्याणी भूमि है यहां के रंगोत्सव सदैव प्रकृति के रंगों की तरह होते हैं जो हमेशा इस बात के प्रतीक होते हैं कि लोगों में सद्भावना सौहार्द प्रेम भाईचारा के जैसे भाव हमेशा हमेशा बने रहे पूज्य कृष्णचार्य जी महाराज ने संपूर्ण जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि आपका जीवन बसंत की तरह हमेशा पवित्रता और पावनता के शिखर तक बनाए रखे शुभकामनाओं के साथ उन्होंने सभी समुदाय को अपना आशीर्वचन दिया समिति के संरक्षक पीके भट्ट एवं समिति के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी ने सभी अतिथियों का सम्मान एवं स्वागत उत्तरीय एवं माल्यार्पण से आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर होली मिलन समारोह फूलों की होली से खेली गई गुजिया एवं मिठाइयों के साथ अनेक कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मैत्री संस्था द्वारा उत्तराखंड की लोक परंपरा पर आधारित मांगल गीत प्रस्तुत किए गए कल्याणी संस्था द्वारा बृज की होली के गीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया प्रयास संस्था के द्वारा उत्तराखंड में विलुप्त होती लोक परंपरा को बचाने हेतु विशेष उत्तराखंडी वस्तुओं की प्रदर्शनी कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जो अपने में महत्वपूर्ण प्रस्तुति रही है जिसका आनंद संपूर्ण जन समुह ने लिया।

इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समाज में अनेक क्षेत्रों में सेवा सहयोग करने वाले प्रतिभाओं को उत्तरीय पुष्पा हार प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें नीरजा गोयल, नारायण दत्त थपलियाल, सत्यप्रकाश ममगाई, हेमलता बहन, कुसुम जोशी, संगीता राणा, आसाराम व्यास, सुरेंद्र भंडारी, दर्शनी भंडारी, बीना पुंडीर, नरेंद्र रयाल, रमेश उनियाल, प्रभा थपलियाल, कुसुम जोशी, पुष्पा मित्तल, सुनीता खंडूरी, योगेश्वर सेमवाल, विजयलक्ष्मी आदि को समानित किया गया।

कार्यक्रम में किशोरी पैन्यूली, रीना रांगड़, कमला पंत, कमला नेगी मानवेंद्र भंडारी, संदीप कुलियाल, रमेश बुटोला, टेक सिंह राणा , के साथ स्मपूर्ण समिति के पदाधिकारी सदस्य एवं जन समुह उपस्थित रहे।