बंदीगृह से फरार हुआ आरोपी

पेट दर्द के बहाने पुलिस को धक्का देकर बंदीगृह से भागा था आरोपी

ऋषिकेश।
आबिद अली पुत्र लियाकत अली निवासी झबड़ावाला को कोतवाली पुलिस ने 5.9 ग्राम स्मैक के मामले में शुक्रवार देर रात पकड़ा था। शनिवार सुबह आठ बजे बंदीगृह में उसने पेट में दर्द होने की बात कही। जिस पर कांस्टेबल नीरज आबिद को बाहर निकालने लगे। गेट खुलने पर वह नीरज को धक्का देकर दीवार फांदकर भाग खड़ा निकला। इससे पुलिस में हड़कंप मच गया। कोतवाल जय सिंह आर्य ने एसआई सुरेशचन्द्र बलूनी, जयपाल सिंह, धीरज, हंसराज, सोनी, ईश्वर सैनी को आरोपी को पकड़ने के लिए भेजा। 105वह स्वयं उनके साथ थे। मशक्कत के बाद पुलिस ने तीन किलोमीटर दूर चांदीमारी के गन्ने के खेत में छिपे आरोपी आबिद को धर दबोचा। कोतवाल ने बताया कि जिस समय आरोपी को पकड़ा गया था उसके साथ अर्जुन पुत्र जय सिंह निवासी हंशुवाला डोईवाला भी 5.4 ग्राम चरस के साथ पकड़ गया था। बताया कि आरोपी के भागने के बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के साथ ही पुलिस अभिरक्षा से भागने के मामले में भी केस दर्ज किया है।