श्यामपुर के ग्रामीणों को कांग्रेस व भाजपा का समर्थन

मांगें पूरी न होने तक आंदोलन की चेतावनी

ऋषिकेश।
बीते चार दिनों से वार्ड नंबर पांच में सड़क निर्माण, ग्रामसभा श्यामपुर का सीमांकन, अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीणों का धरना जारी है। शनिवार को युवा कांग्रेस ने धरनास्थल पहुंचकर अपना समर्थन दिया। समर्थन देने वालों में नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहन अध्यक्ष शिवमोहन मिश्र, जयेन्द्र रमोला, अरविन्द जैन, यज्ञव्रत शर्मा, मनोज त्यागी, सौरभ नैथानी, गौरव राणा, अजय धीमान, अमरदीप सिंह, अमन शर्मा, अमरदीप धीमान, गौरव कुमार, राकेश कुमार, सौरभ शर्मा, अमनदीप नेगी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे। वहीं भाजपा के पूर्व जिलायक्ष गोविंद अग्रवाल ने ग्रामीणों के धरने को अपना समर्थन दिया।