पहाड़ी गानों की धुनों को बॉलीवुड में लाना चाहते है टोनी कक्कड़

ऋषिकेश।
गीतकार एवं गायक टोनी कक्कड़ रविवार को गंगानगर, ऋषिकेश स्थित अपने घर पहुंचे। उनसे मिलने के लिए लोग घर पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में टोनी ने कहा कि हिंदी फिल्मों में कई संगीतकारों ने पहाड़ की घुनें शामिल कीं जो हिट रहने के साथ यादगार भी बनीं। आंचलिक गीतों की धुनें मन को छूती हैं। इसलिए वह उत्तराखण्डी लोकगीतों की धुनों को बॉलीवुड में लाना चाहते हैं।
वह कहते हैं कि उन्होंने मुकाम तक पहुंचने के लिए बड़ा संघर्ष किया है। संघर्ष से ही सफलता मिलती है। जागरण और भजन संध्या से करिअर की शुरुआत करने वाले टोनी ने 2012 में मुंबई में पूजा भट्ट से मुलाकात की। टोनी को पहला ब्रेक 2013 में भूषण कुमार ने दिया। अब तक टोनी हिंदी फिल्म और एलबम में 25 गाने गा चुके हैं। उनका गीत मोहब्बत बरसा देना आज भी युवाओं की जुबान पर है। इस अवसर पर विशाल कक्कड़, सानिया, ऐश्वर्या, गीता, रोहन, स्मृति, निश्चय आदि उपस्थित थे।