ऋषिकेश।
रविवार को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर कृषि मंडी का औचक निरीक्षण किया। पार्किंग स्थल में बिना नक्शा पास कराये बनाई गई दुकानों की जानकारी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। अतिक्रमण और गंदगी देखकर मंत्री का पारा चढ़ गया। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने अतिक्रमण को ध्वस्त करने के निर्देश जारी किये। पार्किंग में अवैध रूप से बनाई जा रही दुकानों की शिकायत पर अधिकारियों से फाईल भी तलब की है। उन्होंने कहा कि अमितग्राम में हाट मंडी बनाई जायेगी। इसके लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्रवाई की जायेगी। कहाकि कृषि के क्षेत्र में उत्तराखंड को बेहतर बनाना उनका लक्ष्य है। इस अवसर पर विनोद कुमार कुकरेती, सभासद कुलदीप शर्मा, राजू गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।