विदेशी महिला को एक स्कूल के बाहर ले जाकर स्कूल को अपना तथा पढ़ने वाले बच्चों को निर्धन बताकर ठगी करने वाले एक सिख बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना मुनिकीरेती को ऑस्ट्रेलिया निवासी प्रिया पुत्री मोहन राज ने तहरीर दी। उन्होंने कहा कि एक वेशधारी बाबा ने उन्हें एक स्कूल दिखाकर कहा कि वह इस स्कूल का संचालन करते है, यहां निशुल्क बच्चों को पढ़ाया जाता है। साथ ही वेशधारी ने उनसे भी इस नेक काम में मदद करने के लिए कहा। इस बहकावे में आकर उन्होंने नौ हजार रूपये तथा एटीएम से दस हजार रूपये निकालकर वेशधारी बाबा को दिए। अगले ही जाकर पता चला कि उक्त बाबा फर्जी है, यह स्कूल उसका नहीं है और यहां पढ़ने वाले बच्चे आंगनबाड़ी से संबंधित है।
शिकायतकर्ती प्रिया ने बताया ने इस पर उन्हें बहुत गुस्सा आया। वह सीधे उस वेशधारी बाबा को ढ़ूंढ़ते हुए उसके ठिकाने पर पहुंची। वहां उक्त बाबा ने उन्हें काला जादू करने की धमकी दी।मुनिकीरेती पुलिस ने शिकायतकर्ती की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम कर तलाश को अभियान चलाया। गुरूवार को पुलिस ने उक्त वेशधारी बाबा की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अुनसार उसकी पहचान रतन सिंह पुत्र विलेती सिंह उम्र 51 वर्ष, निवासी विष्णु गार्डन नई दिल्ली के रूप में हुई। प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया गया कि अभियुक्त से पूछताछ पर तपोवन में ऐसे कार्यो में सक्रिय कई लोगों ओर उनके संरक्षको की जानकारी पुलिस को मिल चुकी है ऐसे तत्वों के खिलाफ जल्द ही कारवाही की जाएगी।