ऋषिकेश सहित अन्य राज्यों से वाहन चोरी करने वाले अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य पुलिस ने दबोचे हैं। उनकी निशानदेही पर तीन लग्जरी कार व पांच बुलेट बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली हैं।
मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली में सीओ वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि तीन महीनों में शहर से तीन बुलेट चोरी हुई है। जिसमें एक बुलेट स्थानीय पत्रकार की भी है। बताया मामले के खुलासे में लगी पुलिस टीम ने बमुश्किल सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के सहयोग से चोरी करने वाले युवकों की पहचान की। जिसके बाद मुखबिर सक्रिय किए गए।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर श्यामपुर फाटक से 3 शातिर चोरों को दबोच ने में सफलता हासिल की है। बताया उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बस स्टैंड के पीछे पार्किंग में खड़ी 3 लग्जरी कार बिना नंबर प्लेट पांच बुलेट भी बरामद कर ली है। पकड़े गए चोर शातिर है। उनकी पहचान अनुराग शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी संजय गांधी कॉलोनी रुड़की, रवी पुत्र भीम सिंह निवासी शामली हाल निवासी किरायेदार कृष्णा कॉलोनी रुड़की, शेखर पुत्र मांगे राम निवासी मंगलोर हाल निवासी राजेंद्र नगर रुड़की के रूप में हुई है। वहीं गिरोह का मुख्य आरोपी गौरव उर्फ फौजी पुत्र मुनेश निवासी तेलीपुरा सहारनपुर हाल किरायेदार थाना गंगनहर हरिद्वार अभी फरार है।