ग्राम समाज की 3 बीघा भूमि पर हटाया कब्जा

ऋषिकेश।
न्याय पंचायत रानीपोखरी के रखवाल गांव में ग्राम समाज की 3 बीघा भूमि पर अतिक्रमण हटाने गयी प्रशासन की टीम पर अतिक्रमणकारी महिला ने पत्थर व पाठल से हमला किया। एसडीएम ऋषिकेश कुश्म चौहान के पांव में भी एक पत्थर लगा। इस घटना में ग्राम प्रधान दीपक चंद भी चोटिल हुए। एसडीएम ने मौके पर पुलिस बुलाई और ट्रेक्टर व जेसीबी से अतिक्रमण हटाया।
पुलिस ने बमुश्किल अतिक्रमणकारी महिला पर काबू पाया। पुलिस ने सख्ती दिखाईं तो महिला के तेवर शांत हुए। प्रशासन की टीम ने ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण हटाकर तारबाड़ करवाई और प्रधान के सुपुर्द कर दिया। पत्थरबाजी में घायल हुए ग्राम प्रधान दीपक चंद ने सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में मेडिकल कराया। उन्होंने महिला के खिलाफ श्यामपुर पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज कराई। टीम में कानूनगो व पटवारी भी मौजूद रहे।

ग्राम समाज की भूमि से कब्जा हटा दिया गया है। मौके पर प्रशासन की टीम का अतिक्रमणकारी महिला ने विरोध किया। पुलिस बल की मौजूदगी में महिला पर काबू पाया जा सका।
— कुश्म चौहान एसडीएम ऋषिकेश।