नाबालिग छात्रा से छेड़खानी कर रहे युवक ने मां से मारपीट की

रामनगर।
लखनपुर स्थित मॉल के समीप एक नाबालिग छात्रा अपनी मां के साथ खरीदारी करने गई। एक युवक ने छात्रा के साथ छेड़खानी कर दी। मा-बेटी ने युवक की इस हरकत का विरोध किया तो उसने दोनों को पीट दिया। जान से मारने की भी धमकी दी। मारपीट में छात्रा की मा के हाथ में चोट भी लग गई। मामले में कोतवाली में केस दर्ज किया गया।
मोहल्ला टेड़ा रोड निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार की शाम वह लखनपुर स्थित मॉल के समीप घरेलू सामान की खरीदारी करने गई। इसी समय मोहल्ले के ही एक युवक ने उसकी बेटी के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध किया तो युवक ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को बचाया। मारपीट के बाद आरोपी फरार हो गया। पीड़ित महिला ने बताया कि पिछले वर्ष से युवक उसकी बेटी के साथ इस प्रकार की हरकत करता आ रहा है। युवक पहले भी घर में घुसकर बेटी के साथ मारपीट कर चुका है। रास्ते में भी छेड़खानी करता है। बताया कि युवक की इस हरकत से आजिज उसकी बेटी ने पूर्व में आत्महत्या करने की कोशिश की थी। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि आरोपी कमलेश उर्फ कन्हैया के खिलाफ कई धाराओं समेत पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। धरपकड़ के लिए पुलिस टीम को भेजा गया है। मारपीट में घायल महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया।