कार्यकर्ताओं की पौ बारह, 11 मार्च को आना है चुनाव का परिणाम
उम्मीदवार धन्यवाद के साथ दे रहे दावत
ऋषिकेश।
चुनाव में थकान महसूस कर रहे कार्यकर्ताओं की आजकल पौ बारह है। उम्मीदवार अपने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने के बहाने दावत दे रहे हैं। कार्यकर्ता भी चुनाव के अनुभव बताते हुए अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं से फीड बैक लेने के साथ उनकी दावतें आजकल चर्चा का विषय हैं।
ऋषिकेश विधानसभा के प्रमुख दावेदार इन दिनों लोगों से संपर्क कर चुनाव में मिले समर्थन के लिए धन्यवाद दे रहे हैं। अकसर जीत के बाद मिलने वाली पार्टी अगर चुनाव परिणाम आने से पहले मिल जाए तो चर्चाओं का बाजार गर्म होगा ही। कार्यकर्ताओं का कहना है कि नेताजी बड़े दिल वाले हैं। जीत-हार अलग मायने रखता है लेकिन नेताजी ने चुनाव परिणाम आने से पहले ही कार्यकर्ताओं को दावत देकर मन खुश कर दिया।