ऋषिकेश।
शहर के कई मोहल्लों में शनिवार को पांच घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे लोग परेशान रहे। बिजली कटौती के कारण शाम को पानी की आपूर्ति भी प्रभावित रही।
विद्युत वितरण उपखंड हरिद्वार रोड के अंतर्गत 33/11 केवी नगर पालिका और बैराज पशुलोक से जुड़े मेन बाजार, त्रिवेणी घाट, मायाकुंड, बंगाली बस्ती, केवलानंद चौक, बनखंडी, तिलक रोड, मनीराम रोड, अद्वेतानंद मार्ग, हीरा लाल रोड, आवास विकास, गोविन्द नगर, हरिद्वार मार्ग, गंगा विहार, गंगानगर, हनुमंत पुरम, सोमेश्वरनगर, अपर गंगानगर, शांतिनगर, एम्स, भरत विहार, सर्वहारानगर, शास्त्री नगर, काले की ढाल, शिवाजीनगर, बापूग्राम, सुमन विहार, मीरा नगर, बीसबीघा, कुनाऊं गांव, चीला, गंगा भोगपुर, बैराज कॉलोनी, निर्मल ब्लॉक ए-बी, आमबाग, वीरपुर खुर्द, पशुलोक बैराज में सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रही। एसडीओ राजीव कुमार ने कहा कि नेशनल हाईवे-58 चौड़ीकरण के लिए 33 केवी लाइन को शिफ्ट किया जा रहा है। इसलिए बिजली कटौती की गई।