सैटेलाइट फोन के साथ विदेशी युवती गिरफ्तार

ऋषिकेश।
रविवार को सीआईएसएफ जौलीग्रांट में तैनात इंस्पेक्टर एसटी बाटी ने डोईवाला थाने में सूचना दर्ज कराई कि एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान विदेशी युवती मारिया फारेंडा बैलेसो से सैटेलाइट फोन बरामद किया गया। युवती वेनेजुएला की नागरिक है। जो अमेरिका में जॉब करती है। सैटेलाइट का प्रयोग भारत में प्रतिबंधित है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस, आईबी, आर्मी इंटेलिजेंस, स्पेशल ब्रांच द्वारा सामूहिक पूछताछ की गई। एसओ डोईवाला राजेश शाह ने बताया कि पूछताल में युवती ने बताया कि वह वेनेजुएला की रहने वाली है जो मियामी अमेरिका में जॉब करती है। फोन उसने मियामी, अमेरिका से ही खरीदा। युवती को भारत में सैटेलाइट फोन के प्रतिबंध की जानकारी नहीं थी। हालांकि युवती ने भारत में फोन का प्रयोग नहीं किया है लेकिन बिना अनुमित फोन रखने पर युवती के खिलाफ टेलीग्राम एक्ट 1933 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मारिया को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।