ऋषिकश।
कोतवाल सुरेन्द्र सामंत ने बताया कि 28 जुलाई को छिद्दरवाला निवासी सोनिया मल्ल पत्नी पंकज मल्ल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। महिला ने बताया कि 9 जून को जब वह आईडीपीएल स्थित एटीएम में गई। एटीएम मशीन से रूपये न निकलने पर पहले से खड़े व्यक्तियों ने मदद के बाद मेरा पासवर्ड देखकर एटीएम बदल विभिन्न स्थानों से मेरे खाते से एक लाख पांच हजार रूपये निकाल लिये। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध दिखाई दिये। जिसके आधार पर युवक पकड़ में आया।
सीसी टीवी फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्तियों के फोटो प्राप्त हुये, जिनके आधार पर अभियुक्तों की तलाश आरम्भ की गयी। शनिवार को एक आरोपी राजेश उर्फ बिल्लू पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम लोहारी,राधो, जिला हिसार, हरियाणा को उसके वर्तमान पते जगदीश कॉलोनी,थाना हांसी,जिला हिसार से गिरफ्तार किया गया। कोतवाल ने बताया कि इससे पहले 30 जनवरी 2017 को घटना से सम्बन्धित राजेश के एक अन्य साथी राकेश उर्फ चीना पुत्र रामदिया निवासी गांव धर्मखेड़ी थाना व तहसील नारनोद जिला हिसार हरियाणा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं। दोनों अपने एक अन्य साथी के साथ कुछ समय पूर्व थाना प्रेमनगर से इसी प्रकार की कई घटनाओं में भी जेल जा चुके हैं। इसके विरूद्ध थाना प्रेमनगर, पटेलनगर, ऋषिकेश व अन्य स्थानों पर एटीएम बदलकर चोरी करने के कई अभियोग पंजीकृत हैं।
अपराध करने का तरीका
यह लोग दो से चार लोगों का गु्रप बनाकर उत्तराखण्ड, बिहार, राजस्थान, दिल्ली आदि अन्य राज्यों में धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर रूपये निकालने की घटनायें करते हैं। यह लोग एटीएम मशीन के बाहर खड़े होकर किसी ऐसे व्यक्ति का इन्तजार करते हैं। जिसे एटीएम ठीक से चलाना नही आता हो। यह लोग मदद करने के बहाने से उसका पासवर्ड देखकर बहुत ही तेजी से उसका एटीएम कार्ड बदल देते हैं। एटीएम बदलते ही पास के एटीएम में जाकर उसके खाते से रूपये निकाल लेते हैं।