रुद्रपुर।
शराब की तस्करी कर रहे युवकों की पुलिस से शिकायत करना चार युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस तो नहीं पहुंची, लेकिन उनके घर बदमाश पहुंच गए। उन्होंने शिकायत करने वालों को पीटकर घायल कर दिया। इस घटना के बाद गुस्साए लोगं ने एसएसपी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। बताया जा रहा है कि गोलगेट निवासी सुरेंद्र सिंह ने शराब की सप्लाई कर रहे दो युवकों को साथियों के सहयोग से पकड़ लिया।
इसकी सूचना पंतनगर चौकी पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस तो मौके पर नहीं आई और शराब माफिया के साथी वहां पहुंच गए। आरोप है कि इन बदमाशों ने शंकर राम के घर में घुस कर हमला कर दिया। इसमें शंकर राम, सुरेंद्र राम पुत्र शंकर राम, सुनील राम व अनिल राम पुत्र सुरेंद्र राम गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। गुस्साए लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उन्होंने पंतनगर पुलिस पर शराब माफियाओ को संरक्षण देने का आरोप लगाया। एसएसपी डॉ. सदानंद दाते ने कहा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।