खराब इंजन को बदलना छोड़ सही डिब्बे बदल रही मोदी सरकारः खरोला


मोदी सरकार के नए मंत्रिमंडल पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कटाक्ष किया है। बोले, मोदी सरकार का इंजन खराब हो चुका है, खराब इंजन को बदलने के बजाए सरकार डिब्बे बदलने पर ध्यान दे रही है।

खरोला, ने कहा की स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को मंत्री पद से हटाकर मोदी सरकार ने इस बात पर मुहर लगा दी है की कोरोना काल में लाखो लोगो की मौत की जिम्मेदार वे खुद है, इसके अलावा कानून मंत्री, शिक्षा मंत्री आदि अहम मंत्रालय के मंत्रियों को हटाना ये स्पष्ट करता है की मोदी सरकार की उलटी गिनतिया शुरू हो गई है।

खरोला, ने कहा की केंद्र सरकार से उत्तराखंड को नए मंत्रिमंडल विस्तार से काफी उम्मीद दी, पर उत्तराखंड वासियों की उम्मीद में पानी फेरते हुए निशंक को शिक्षा मंत्रालय से हटाकर व अजय भट्ट को केंद्रीय राज्यमंत्री देकर राज्य के भाजपा नेताओं की केंद्र में पैठ को भी उजागर कर दिया।

खरोला, ने कहा की जब कोरोना काल में अन्तराष्ट्रीय मिडिया ने केंद्र सरकार को आयना दिखाकर सरकार के नाटकीय कामकाज से देश दुनिया को रूबरू कराया तब सरकार ने देश वासियों को मुफ्त वैक्सीन लगाने की सुध ली, और अब जब अन्तराष्ट्रीय पटल पर समूचे देश की छवि धूमिल हो चुकी है उस वक्त प्रधानमंत्री ने खुद अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को दे देना चाहिए था पर देश की जनता को बरगलाने के लिए इंजन के डब्बो को बदलने का कार्य कर रही है।

खरोला, ने कहा की देश की जनता मोदी सरकार की निति और नियत से वाकिफ हो चुकी है और आने वाले राज्यों के चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा का सूपड़ा साफ करेगी।

ऋषिकेश विधायक की बुद्धि शुद्धि को कांग्रेस ने किया यज्ञ

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छिद्दरवाला में बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक व विस अध्यक्ष ने छिद्दरवाला में महाविद्यालय खुलवाने और छिद्दरवाला चैक में काली माता मन्दिर के लिए लाखों रुपये देने की झूठी घोषणा की थी। घोषणा के कई वर्ष बीतने के बावजूद आज तक यह कार्य नहीं हुए हैं। यह वादे सिर्फ सफेद झूठ साबित हुए हैं। कहा कि इन झूठे वादों और घोषणाओं की एक लिस्ट तैयार करके विभिन्न क्षेत्रों में जाकर क्षेत्रीय विधायक की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया जा रहा है, ताकि उनको सदबुद्धि आये और वह अपने द्वारा बोले गये झूठ पर जनता के बीच जाकर माफी मांगे।

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक बीते 15 सालों से विधायक है। उनके वादे और घोषणाओं जैसे त्रिवेणी घाट में नदी की जलधारा को गंगा तट तक लाना, संजय झील को पर्यटन स्थल बनवाना, राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश को श्रीदेवसुमन विवि का मुख्य कैंपस बनवाने की घोषणा, टिहरी विस्थापित क्षेत्र को राजस्व ग्राम बनवाने की घोषणा, हरिपुर अंडर पास बनवाने की झूठी घोषणा, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बाढ़ की रोकथाम के कार्यों की झूठी घोषणा सहित तमाम घोषणाएं झूठी साबित हुई हैं।

इस अवसर पर मन्दिर समिति के पुजारी किशोर सेमवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, जिला महामंत्री गोकुल रमोला, पूर्व प्रधान सतीश रावत, केके थापा, पूर्व बीडीसी सदस्य पूरन चन्द रमोला, पंकज रावत, पूर्व कर्नल वाईबी भंडारी, बलवंत रमोला, हरभजन सिंह चैहान, रविन्द्र राणा, कमल रावत, यश अरोड़ा, अर्जुन थापा, चंद्रकांत कलूडा, विजय थापा, प्रीतम चैहान, विक्रम भंडारी, मनोज बिष्ट, प्रवीन बिष्ट, अर्जुन पूरी, मोहित ठाकुर, राकेश गौड़, जीवन रावत, गजेन्द्र चैहान आदि मौजूद थे।

उत्तराखंड की जनता भी विकास की राजनीति की पक्षधर, आप पार्टी ही विकल्पः दिनेश मोहनिया


आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया बाबा काली कमली धर्मशाला के सत्संग हाल में आयोजित कार्यक्रम मिशन विजय शंखनाद को संबोधित किया। कहा कि अब काम की राजनीति करने का समय आ गया है। लिहाजा पार्टी के दिल्ली में विकास कार्यों को देखते हुए उत्तराखंड की जनता भी विकास की राजनीति की पक्षधर है और आप पार्टी ही वो विकल्प है जो सिर्फ और सिर्फ विकास की राजनीति को तवज्जो देती है।

उन्होंने कहा कि अब हर विधायक को अपना रिपोर्ट कार्ड जनता को दिखाना होगा कि उसने 5 साल में जनता के लिए क्या किया। प्रदेशवासी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।

कहा कि सरकार ने जन सुविधाएं जुटाने को कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई। पार्टी हर बूथ को मजबूत करेगी। इसके लिए पार्टी युद्ध स्तर पर सभी बूथों पर कार्यकर्ता का चयन कर रही है। सभी बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को डिजिटल ट्रेनिंग दी जाएगी। मीडिया प्रभारी संजय सिलस्वाल के संचालन में चले सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा, लोकसभा प्रभारी सुनील लोहिया, अमित बिश्नोई, दिनेश असवाल, दिनेश कुलियाल ज्ञान रावत, विजेंद्र पासवान, मनोज कोठियाल, लालमणी रतूड़ी, राखी ध्यानी, शहनाज, मुकेश रानी, रजनी कश्यप, अनीता, गंगा आदि मौजूद रहे।

ज्वालापुर के भाजपा विधायक के खिलाफ नारेबाजी, कांग्रेस ने फूंका पुतला

कांग्रेस कार्यकर्ता रेलवे मार्ग स्थित कांग्रेस भवन के सामने एकत्रित हुए और प्रदर्शन कर दुष्कर्म के आरोपी ज्वालापुर विधायक का पुतला फूंका। नगर कांग्रेस अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि बीजेपी नेता एक के बाद एक महिला उत्पीड़न के आरोपों में लिप्त पाए जा रहे हैं, लेकिन उनको बर्खास्त करना तो दूर सरकार कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही है। इससे प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं इन अपराधों में सरकार की भी मौन सहमति है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जहां एक और भाजपा के नेता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते है, वहीं दूसरी और इनके विधायक के खिलाफ भाजपा की महिला नेत्री द्वारा बलात्कर जैसे संगीन आरोप लगाए जाते है। इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा की ये सरकार महिलाओं के सम्मान के प्रति कितनी संवेदनशील है। प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा ने कांग्रेस विधायक द्वारा किये गये कृत्य की भर्त्सना कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

प्रदर्शनकारियों में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, सुधीर राय, मधु जोशी, कमलेश शर्मा, रामकुमार भतालिये, सरोज देवराडी, अशोक शर्मा, नन्द किशोर जाटव, राम मूर्ति वर्मा, हर्ष शर्मा, संजय टंडन, रोशनी देवी, सीमा देवी, दीपक जाटव, ऋषि पोसवाल, इमरान सैफी, पुनंजय भारद्वाज, कमलेश शर्मा, राजेंद्र जाटव, राम कुमार, संजय भारद्वाज, प्रदीप जैन, हरिओम, आर्यन गिरी, सत्येन्द्र पंवार, ऋषि, मंटू यादव, शिवा सिंह शामिल थे।

भाजपा सरकार के खिलाफ निकली पदयात्रा, कांग्रेस जिला कोआर्डिनेटर ने किया नेतृत्व

भाजपा शासन में प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, महंगाई व बेरोजगारी को लेकर ऋषिकेश विधानसभा के छिद्दरवाला ग्रामसभा में जिला कांग्रेस कोऑर्डिनेटर लोकेश वशिष्ठ के नेतृत्व में निकाली पदयात्रा निकाली गई।

जिला कोऑर्डिनेटर लोकेश वशिष्ठ ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है और जो भाजपा चुनाव से पूर्व प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार देने की बात करती थी आज उसी भाजपा की बदौलत देश में करोड़ों लोगों का रोजगार छिन गया है और महंगाई चरम पर पहुँच गई है परन्तु इनके नेताओं को आम जन की कोई चिंता नहीं ये सिर्फ जनता को अनेक प्रकार के टैक्सों से लूटने का काम कर रही है ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश की कांग्रेसजन सभी विधानसभाओं में भाजपा के कुशासन के विरूद्ध पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच जाकर इनकी पोल खोलने का काम करेंगे उसी के तहत आपसे ऋषिकेश विधानसभा में भी पदयात्रा की शुरूआत विधानसभा के बूथ नम्बर एक से की गई और गाँव में घूम कर नारों के साथ जनता तक भाजपा के कुशासन को उखाड़ फेंकने के लिये जागृत होने का आवाह्न किया ।

पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि भाजपा के कुशासन से लोग परेशान हो गये हैं इसलिये आज गाँव गाँव जाकर उनके कार्यों की पोल खोलने का काम कांग्रेस जन कर रहे हैं ।
पदयात्रा में जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस भूपेंद्र नेगी प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस संदीप चमोली, गोकुल रमोला, राकेश कंडियाल, गजेंद्र विक्रम शाही, कुंवर सिंह गुस्साई, केके थापा, आशा सिंह चैहान, भर्फ सिंह पोखरियाल, रवि राणा, धीरज थापा, दीपक नेगी, धनवीर बेंडवाल, बिट्टू त्यागी, अंशुल त्यागी, हरि सिंह राणा, यश अरोड़ा, रविन्द्र राणा, देव पोखरियाल, ग्रीश रोथड़, राकेश गौंड, अर्जुन थापा, प्रवीण बिष्ट, रोशन व्यास, बीम पूरी, कमल रावत, मोहन सिंह दोबलियाल, रुकुम पंवार, मनोज पंवार, ध्यान सिंह असवाल, गजेंद्र चैहान, सोनू कुमार, पुराण चंद रामोल, हरभजनसिंह चैहान, कृपाल सिंह रावत, किशन थापा आदि उपस्थित रहे।

दीपक जाटव के समर्थन में आई कांग्रेस, बिना जांच मुकदमा दर्ज करने पर आपत्ति जता फूंका राज्य सरकार का पुतला

आरएसएस और पीएम मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अभद्र भाषा के आरोप में दीपक जाटव पर बीते रोज मुकदमा दर्ज किया गया। आईटी ऐक्ट में दर्ज हुए मुकदमें को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ता रेलवे रोड पर एकत्र हुए और राज्य सरकार का पुतला फूंका।

एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया। रमोला ने कहा कि आज भाजपा के शासनकाल में जब जनप्रतिनिधियों के बोलने का अभिव्यक्ति की आजादी को छीनने का काम किया गया है, जो कि निंदनीय हैै। कहा कि मुकदमा राजनीतिक द्वेष के तहत किया गया।

पार्षद देवेन्द्र प्रजापति व जिला महामंत्री एकांत गोयल ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी नाकामियों के चलते पूरी तरह से बौखला गई है और इसी बौखलाहट में जो कांग्रेस कार्यकर्ता मुखर होकर सरकार के फेलियर को उजागर कर रहे हैं उन पर फर्जी तरीके से मुकदमे दर्ज दर्ज करा कर उनकी आवाज दबाना चाहती है।

मौके पर महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव मधु जोशी, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष सरोज देवराडी, पार्षद शकुंतला शर्मा, लल्लन राजभर, पार्षद जगत नेगी, संजय शर्मा, ललित सक्सेना, लल्लन राजभर, राहुल शर्मा, जगजीत सिंह जग्गी, अमरदीप सिंह, जितेंद्र पाल पाठी, एनएसयूआई अध्यक्ष शिवा सिंह, श्याम शर्मा, जयपाल बिट्टू, नीरज चैहान, राहुल पाण्डेय, हिमांशु कश्यप, रोहित नेगी, आदित्य, यश अरोड़ा, पंकज गुप्ता, रमन अरोड़ा, आशु वर्मा, ऋषि शर्मा, हिमांशु जाटव, राहुल रावत, मोहन कुमार, विकास केवट, शिवम् भारद्वाज, सागर कोयल, आयुष चैहान, अजय भारद्वाज, शुभम कुमार आदि उपस्थित थे।

मिशन 2022ः चंद्रेश्वर नगर में एआईसीसी सदस्य ने तैयार की युवाओं की टीम


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बूथ स्तर पर कांग्रेस की मजबूती को लेकर नगर निगम क्षेत्र के चंद्रेश्वर नगर के युवाओं के साथ बैठक कर युवाओं को आगामी विधानसभा चुनाव 2022 पर परिचर्चा कर युवाओं से सुझाव सांझा किये।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि देश व प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, महँगाई व भ्रष्टाचार से आज का युवा आजिज आ चुका है, युवाओं को आज अहसास हो गया है कि झूठ बोलने वाली भाजपा की सरकार युवा विरोधी सरकार है इस सरकार में युवाओं के लिये कोई रोड मैप नहीं है बस यह सरकार आम आदमी को लूटने का काम कर रही है इसलिये आज सभी युवाओं को एक साथ एकजुट होकर कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़ा होना होगा और ये जो भाजपा की निकम्मी सरकार है इसे जड़ से उखाड़ फेंकने का काम युवाओं को करना होगा।

रमोला ने बताया कि हमने युवाओं से सुझाव लिये व उनके सुझावों को बड़ी गंभीरता से सुना व युवाओं से एक सुझाव ऋषिकेश पी०जी० कॉलेज पर आया जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ने घोषणा की कि कॉलेज को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का मुख्य कैंपस बनाया गया है परन्तु ऐसा नहीं हुआ जिससे छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है ।

युवा नेता सत्या राजभर ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में युवाओं की भूमिका अहम रहेगी क्षेत्र की जनता को भाजपा की रोजगार विरोधी व कमीशन खोर सरकार के बारे मे जनता को रूबरू करना अति आवयक है भाजपा की ये सरकार सिर्फ घोषणा करना जानती है नाकि उसको अमल करती है इसीलिय आज प्रति वर्ष दो करोड़ का रोजगार देने वाली सरकार ने करोड़ों के राजगीर छीन लिये हैं। बैठक के उपरांत सभी युवाओं ने आगामी २०२२ के चुनाव में कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लिया ।

मौके पर जिला महासचिव युवा कांग्रेस यश अरोड़ा, एनएसयूआई महानगर सचिव सागर कोयल, रोशन राजभर, विशाल जायसवाल, अभिषेक गुप्ता, अभिषेक राम, राहुल राजपूत, वसीम, अर्जुन राजभर, भीम कुमार, राहुल भोखंडी, लकी धीमान, अनिल कुमार, सूरज राजभर, अमन गुप्ता, मनीष गुप्ता, जाकिर अहमद, सुधाकर, सूरज गुप्ता, सूरज कुमार आदि उपस्थित रहे।

कांग्रेस विस चुनाव को तैयार, भाजपा सरकार के घोटाले जनता के बीच लेकर जाएं कार्यकर्ताः लोकेश वशिष्ठ


एआईसीसी के पर्यवेक्षक लोकेश वशिष्ठ आज ऋषिकेश पहुंचे। उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की न सिर्फ नब्ज टटोली, बल्कि कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का कार्यकर्ताओं को मंत्र तक दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अनेक घोटाले सामने आए, जिनमें कोविड काल में आरटीपीसीआर घोटाला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का मदन कौशिक का लाइब्रेरी घोटाला प्रमुख है। कहा कि इन घोटालों की सूची तैयार कर कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं और भाजना की जनविरोधी नीतियों को रखें।

इससे पूर्व कांग्रेस भवन में एआईसीसी पर्यवेक्षक लोकेश वशिष्ठ का स्वागत किया गया। महानगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत सहित, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा ने उनका आदर सत्कार किया।

मौके पर जिलाध्यक्ष गौरव चैधरी, पूर्व कबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, पार्षद मनीष शर्मा, सरोज देवराडी, विजयपाल सिंह रावत, ललित मोहन मिश्र, पार्षद राकेश सिंह, देवेंद्र प्रजापति, लल्लन राजभर, राधा रमोला, विजय लक्ष्मी शर्मा, भगवान सिंह पंवार, शिवा सिंह, रुकम सिंह पोखरियाल, विवेक तिवारी, देवेंद्र पाल सिंह रावत, भगवती प्रसाद सेमवाल, सुधीर राय, राम कुमार भर्तौलिया, संजय भारद्वाज, सोनू पाण्डे, अभिषेक शर्मा, संजय भट्ट, पुरँजय राजभर, जितेंद्र यादव, नंद किशोर जाटव, परमेश्वर राजभर, अजय धीमान, मनोज गुसाईं अशोक शर्मा, चन्द्र कांता जोशी, विक्रम भंडारी, गजेन्द्र विक्रम शाही आदि उपस्थित रहे।

मदन कौशिक के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, विधायकी बर्खास्त करने की मांग

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर भ्रष्टाचार के एक मामले को लेकर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला फूंका है। साथ ही मदन कौशिक के विरूद्ध मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। कार्यकर्ताओं ने विधायकी से बर्खास्त करने की मांग की है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के विरुद्ध देहरादून निवासी सच्चिदानंद डबराल द्वारा वर्ष 2010 में विधायक निधि द्वारा हरिद्वार में 12 पुस्तकालय बनवाने को लिये 1.5 करोड़ रुपये विधायक निधि से रिलीज किये गए थे, परंतु पुस्तकालयों का कार्य धरातल पर नहीं हुआ। जिस पर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दिखता है पूर्व में भी भाजपा के केंद्र व राज्य स्तर के नेताओं पर भ्रष्टाचार व अन्य मामलों के आरोप लगने के बावजूद भी पार्टी स्तर से कोई भी कार्यवाही उनके ऊपर नहीं हुई। इसलिए इनके नेता लगातार भ्रष्टाचार कर रहे है। हम माँग करते है कि मदन कौशिक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर इनको विधायकी से बर्खास्त किया जाए।

पुतला फूंकने वाले पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, सैनिक विभाग के प्रदेश महासचिव गजेन्द्र विक्रम शाही, पूर्व प्रधान सतीश रावत, दीपक नेगी, राकेश कंडियाल, सतेन्द्र पंवार, रवि राणा, हरभजन सिंह चैहान, राजेन्द्र सिंह भण्डारी, देवेन्द्र दत्त बेलवाल, यश अरोड़ा, अलका क्षेत्री, सरोजनी थपलियाल, आशा सिंह चैहान, विक्रम भंडारी, विशाल सजवाण, देव पोखरियाल, प्रवीण गोनियाल, हरिओम यादव, मंटू यादव, आदित्य परमार, आर्यन गिरी आदि उपस्थित रहे।

‘आप’ ने चलाया उत्तराखंड सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम, 100 दिन के कार्यकाल पर किया कटाक्ष

मुख्यमंत्री के तौर पर तीरथ सिंह रावत के 100 दिन पूरे होने पर आम आदमी पार्टी ने कटाक्ष किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए इस कार्यकाल को निराशाजनक बताया।

संगठन मंत्री दिनेश असवाल के नेतृत्व में एकत्र हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने नेपाली फार्म तिराहे पर राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। प्रदशर्नकारियों ने कहा कि अनेकों गंभीर मुद्दों पर सरकार के मुखिया की जिस प्रकार जबान लड़खड़ाई है कुछ वही झलक सरकार के निर्णयों में भी दिखाई दे रही है। भाजपा ने प्रदेश में मुख्यमंत्री का मुखौटा बदलकर जनता को गुमराह करने की जो चाल चली है उसे प्रदेश की आवाम समझ चुकी है। तीरथ रावत सरकार के सौ दिन पर पार्टी के जिला मिडिया प्रभारी डा राजे सिंह नेगी ने कहा कि प्रचंड बहुमत के बाद भी मुख्यमंत्री को बदलना राज्य के लिए चिंता का विषय है। अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए भाजपा ने मुख्यमंत्री का मुखौटा बदल दिया।

अब तीरथ सरकार की सौ दिन की गाथा ऐसे गाई जा रही है जैसे नया जनादेश मिला हो। तीरथ सरकार की बड़ी उपलब्धि राज्य की महंगाई दर को राष्ट्रीय महंगाई दर से भी आगे ले जाना है। प्रदशर्नकारियों में अमित बिश्नोई, धनपाल रावत, चंद्रमोहन भट्ट, नरेंद्र सिंह, सेम डिसूजा, सुनील कुमार, उत्तम सिंह पंवार, गणेश बिजल्वाण, दिनेश कुलियाल, विनायक गिरी, विक्रांत भारद्वाज आदि मौजूद रहे।