ऋषिकेश।
रविवार को देहरादून रोड स्थित एक कार्यालय में एबीवीपी के प्रदेश मंत्री सुधीर जोशी ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मंत्री के सामने ऑटोनॉमस कॉलेज के स्नातक में सीबीसीएस सेमेस्टर सिस्टम को खत्म किये जाने की मांग को लेकर चर्चा की। प्रदेश मंत्री सुधीर जोशी ने कार्यकर्ताओं से इस ओर संगठन के बैनरतले आंदोलन करने को कहा।
प्रदेश मंत्री ने वामपंथी संगठनों का विरोध करने को लेकर भी चर्चा की। बताया कि कार्यकर्ताओं को महाविद्यालयों में वामपंथी संगठन की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिये। कैंपस में देश विरोधी गतिविधियां होने पर कार्यकर्ताओं को विरोध करना चाहिये। मौके पर जिला सह संयोजक अंकित पंवार, नगर अध्यक्ष राकेश भंडारी, ऋषि जायसवाल, विनोद चौहान, अभिषेक रावत, मंदीप डबराल, अमित पंवार, संदीप शर्मा, अभिषेक भट्ट आदि मौजूद थे।