मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में 10 लाख परिवार शामिल होंगे

देहरादून।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के द्वितीय चरण में अगस्त माह में 10 लाख परिवारो को इसमें शामिल करने के निर्देश दिये है। उन्होने इसके लिये मुख्य सचिव से सभी जिलाधिकारियों से वार्ता कर कुमाऊ एवं गढ़वाल में एक-एक नोड़ल अधिकारी भी नामित करने को कहा है।
बीजापुर अतिथि गृह में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि अब स्वास्थ्य बीमा योजना की धनराशि 50 हजार से बढ़ाकर 1.75 होगी, इसमे गम्भीर बीमारियो के इलाज में सुविधा होगी। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रो तक इस योजना का लाभ पहंुचे इसके लिये विशेष प्रयास किये जाने चाहिए। सुदूर पर्वतीय क्षेत्रो व ग्रामीण क्षेत्रों में योजना के क्रियान्वयन के लिये यदि मानको में छूट भी दी जानी हो तो वह दी जाय। उन्होने इसके लिये केरल का उदाहरण भी दिया, इसके लिये हास्पिटलों का भी चिन्हीकरण करने मे शीघ्रता की जाय। उन्होने आशा वर्करो के साथ ही आशा फेसिलेटर को भी इंस्टेटिव दिये जाने पर बल दिया ताकि योजना के क्रियान्वयन में मदद मिल सके।
बैठक में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, सचिव डॉ. भूपेन्द्र कौर औलख, अपर सचिव नीरज खैरवाल आदि उपस्थित थे।