ऋषिकेश।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ साहित्य संस्कृत संस्थान की ओर से ऋषिकेश के आटोनामस कालेज में अनौपचारिक संस्कृत कक्षाएं चलाई जाएंगी। इसके लिए शिक्षण केंद्र की स्थापना की गई है। शुक्रवार को अनौपचारिक संस्कृत शिक्षण केंद्र का शुभारंभ विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, हनुमान मंदिर के महंत महामंडलेश्वर डा. रामेश्वर दास महाराज और प्राचार्य डा. डीसी नैनवाल ने किया। कार्यक्रम में संस्कृत के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया। वक्ताओं ने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है। उन्होंने संस्कृत भाषा के अधिकतम प्रयोग पर जोर दिया। संचालन संस्कृत केंद्र के शिक्षक राजेश शर्मा ने किया। छात्रों ने संस्कृत में लघु नाटक और गीत भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर डा. दयाधर दीक्षित, डा. विनोद प्रकाश अग्रवाल, डा. डीपी भट्ट, डा. अशोक नेगी, डा. योगेश्वर प्रसाद ध्यानी, राधे श्याम, स्वाति, नम्रता, प्राची, आकांक्षा आदि मौजूद रहे।