सोशल मीडिया पर कमेंट्स को लेकर विवाद मारपीट में बदला
ऋषिकेश।
विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थक चंद्रेश्वर निवासी दिलीप कुमार गुप्ता और बापूग्राम निवासी विक्रम के बीच फेसबुक पर कमेंट्स को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि विक्रम ने दिलीप से विधायक आवास पर ही रुक जाने को कह दिया। कुछ देर बाद आरोपी विक्रम वहां पहुंचा और दिलीप को बाहर बुलाकर जमकर पीट डाला। इस दौरान विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल घर में नहीं थे। बाद में यह मामला कोतवाली जा पहुंचा। एसएचओ सुरेन्द्र सिंह सामंत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है।