फरियादी नही दिखा रहे तहसील दिवस में रुचि

ऋषिकेश।
मंगलवार को तहसील दिवस में नगर पालिका ऋषिकेश के तीन, कोतवाली के तीन, तहसील के तीन, पीडब्ल्यूडी के दो, लेखाधिकारी कार्यालय देहरादून का एक, जल संस्थान के दो, पेयजल निगम का एक मामला फरियादियों ने पंजीकृत कराया। फरियादियों के कम पहुंचने से तहसील दिवस फीका रहा। इससे पहले भी तहसील दिवस में फरियादियों ने कम ही रुचि दिखाई है। तहसील दिवस में समस्या का समाधान समय से नही होने के चलते धीरे-धीरे फरियादी कम होने लगे है। मंगलवार को भी कई फरियादी इसकी चर्चा करते दिखे।

113

एसडीएम वृजेश कुमार तिवारी ने पंजीकृत कुल 17 मामलों को संबधित विभागों में निस्तारण करने के निर्देश दिये। मौके पर तहसीलदार रेखा आर्य, सहायक समाज कल्याण अधिकारी महेश प्रताप, अवर अभियंता जल संस्थान हिमांशु असवाल, गन्ना विभाग से गजेन्द्र सिंह, राजस्व विभाग से दर्शन सिंह व शंभुनाथ गांगुली, वन दरोगा सुरेन्द्र कुमार, जल संस्थान से मनोज कुमार, ग्राम विकास अधिकारी दिग्विजय सिंह, सिंचाई विभाग से सीएम भटट आदि मौजूद थे।