दंगल गर्ल को देखने जुटी भीड़, प्रशंसकों से की बातचीत

ऋषिकेश।
दंगल गर्ल बुधवार शाम जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे व्यासी स्थित ग्लास हाउस पहुंचीं जहां वे रात को ठहरीं। वहां से सुबह आठ बजे हेंवलघाटी के लिए निकलीं। गुरुवार सुबह 10 बजे ऋषिकेश से चालीस किलोमीटर दूर मोहनचट्टी पहुंचीं। जहां उन्होंने बंजी जंम्पिंग का आनंद उठाया। जंप इन हाइट नाम से देश के एकमात्र बंजी जंम्पिंग केंद्र पर दोनों ने बंजी जंम्पिंग, फ्लाइंग फॉक्स और जाइंट स्विंग जैसी साहसिक गतिविधियों का आनंद लिया। तीन घंटे तक दोनों घाटी में रहीं। दोनों ने 50 हजारवीं बंजी जंम्पिंग सेंटर पर केक काटा और सुंदर व्यजनों का लुत्फ भी लिया।
बंजी जंम्पिंग के ऑपरेशन मैनेजर देवेन्द्र गुसाईं ने बताया कि दोनों ने बंजी जंम्पिंग स्टॉफ के अलावा स्थानीय लोगों के साथ खूब सेल्फी खिंचवाई। वे हेंवलघाटी के सुंदर नजारों से इतनी अभिभूत हुईं की अगले साल फिर आने का वायदा कर गईं। इस अवसर पर जंप इन हाइट के एमडी राहुल निगम, अधिशासी निदेशक कर्नल मनोज कुमार, निदेशक निहारिका निगम, मोहित बिष्ट, रश्मि, सुमित,योगी रावत, अरुण कुमार, दीपक,धर्मेन्द्र आदि उपस्थित थे।